ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया पर्दाफाश! हरीद्वार !

 


संपादक शिवाकांत पाठक!



हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की पॉश सोसायटी जूर्स कंट्री में पुलिस ने छापा मारकर सेक्स रैकेट का भण्डाफोड़ किया है। फ़्लैट से दो दलालों और तीन ग्राहकों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से जिस्मफरोशी के धंधे में धकेली गई पश्चिम बंगाल की तीन महिलाओं को छुड़ाया गया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। पांचों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, उन्हें जेल भेजने की तैयारी चल रही है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जूस कंट्री के फ्लैट में कुछ किरायेदारों की ओर से गैरकानूनी गतिविधियों की शिकायतें मिल रही थी। मुखबिर से सटीक सूचना मिलने के बाद देर रात फ्लैट नंबर 515 में छापा मारा गया। दलालों ने अपने नाम शुभाकर दत्त पुत्र कन्हाई दत्त निवासी ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली और अरूण कुमार पुत्र राजकुमार निवासी श्यामनगर पिनकल घोषपाडज्ञ रोड थाना नोथा पाडा वेस्ट बंगाल और ग्राहकों ने अपने नाम अनुज कुमार निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर, योगेश निवासी नसीरपुर कला बादशाहपुर, अभिषेक निवासी साहपुर टांडा मजादा थाना लस्कर हरिद्वार बताए। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी, एसएसआई अंशुल अग्रवाल, महिला उप निरीक्षक संदीपा भंडारी, कॉन्स्टेबल रोहित, वीरेंद्र, विनोद और संदीप शामिल रहे।


विज्ञापन





सुहानी कम्युनिकेशन संपर्क करें ,9759237458



समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!