चिल्ड्रन डे पर एसएसपी हरिद्वार ने जीत लिया बच्चो का दिल! हरीद्वार !!

 


संपादक शिवाकांत पाठक !




गौर से देखिए यह नन्ही बेटी कितने आश्चर्य से एस एस पी अजय सिंह को अपलक निहार रही है



 जैसे कोई भगवान वर्षों की तपस्या से खुश होकर अपने भक्त को निहारता है तभी तो सनातन संस्कृति में बच्चो को भगवान का रूप माना गया है , निष्कपट, निश्छल, निस्वार्थ प्रेम की परिभाषा केवल बच्चे ही हो सकते हैं ,,,,

 स्कूल बस में जिले की सुरक्षा का भार संभालने वाले कप्तान साहब को देख बच्चे अपलक निहार रहे थे शायद उन्हें विस्वास नही हो रहा था कि नन्हे मुन्हे बच्चो के लिए एक, एस एस पी के हृदय में भी प्रेम एवं स्नेह का अपार सागर उमड़ रहा है इतना ही नहीं बल्कि बच्चों से छोटे छोटे सवाल भी एस एस पी अजय सिंह पूछ रहे थे उत्तर देने वाले बच्चो को दो टॉफी दी जा रही थीं यह एक कोरी कल्पना मात्र नहीं वल्कि  ध्रू सत्य है क्यों कि बाल दिवस आज के दौर में सिर्फ फेसबुक, वॉट्स पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करने तक सिमट कर रह गया है लेकिन आज एस एस पी हरीद्वार ने  बच्चों के हृदय को छूकर उन्हें जो शुभकानाएं दी है वह शायद हरीद्वार धर्म नगरी के लिए एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा!


आज देहात क्षेत्र (मंगलौर) भ्रमण से वापस लौटते समय एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह सामने से आ रही स्कूल बस में अचानक चढ़ गए। जहां बच्चों के साथ खुशनुमा पल बिताते हुए उनको चिल्ड्रंस डे की शुभकामनाएं दी।


अचानक एसएसपी को अपने बीच पाकर आश्चर्यचकित हुए बच्चों को महोदय द्वारा चॉकलेट वितरित की गई एवं हल्के फुल्के अंदाज में कुछ सवाल भी पूछे गए तथा सही जवाब देने वाले छात्रों को दो-दो चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।


चहल पहल के इस माहौल में बच्चों को "भविष्य के सपनों को साकार करने हेतु जरूरी टिप्स" दिए। 


श्री अजय सिंह द्वारा पूर्व में भी बतौर एसपी सिटी देहरादून रहते हुए चिल्ड्रंस डे पर ऐसे ही अचानक बच्चों से मुलाकात कर उनकी हौसलाअफजाई की गई थी।






समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!