हरिद्वार में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर छापेमारी की मांग ! हरीद्वार!

 



एस एस पी हरीद्वार द्वारा अपराध मुक्त धरम नगरी के लिए उठाए गए कदमों की आहट से अपराध जगत में खलबली मची हुई है और जनता को भी पूरा हो चुका है कि अब हमारी धरम नगरी अपराध मुक्त जरूर होगी !


उत्‍तराखंड के हरिद्वार में प्रमुख रूप से पेंटागन माल व हरिद्वार शहर एवम्  रुड़की शहर के स्‍कूल-कॉलेजों के पास ही घिनौना अपराध चल रहा है। हरीद्वार बड़े बड़े मॉलो में व शहर तथा रुड़की शहर से देहात तक स्पा सेंटरों की आड़ में देह व्यापार का धंधा भी खूब धडल्ले से चल रहा है। अवैध रूप से संचालित कई स्पा सेंटर तो स्कूल और कॉलेज के आसपास ही हैं। यहां तक कि कई स्पा सेंटरों का ब्योरा भी किसी  के पास नहीं है।यहां स्पा की आड़ में देह व्यापार की बात चर्चा का विषय बनी हुई है,, जबकि संचालक बेखौफ होकर इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहे हैं। रुढ़की में पुलिस की जांच में सामने आया था कि सहारनपुर क्षेत्र का एक व्यक्ति इस स्पा सेंटर को संचालित कर रहा था।बीते रविवार को शहर की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापा मारकर दो अवैध स्पा सेंटर पकड़े थे।लेकिन गंगनहर क्षेत्र के गणेशपुर और रामपुर चुंगी के पास चल रहे अवैध स्पा सेंटर संचालक छापा लगने की सूचना पर ताला लगाकर संचालक फरार हो गए थे।बताया जा रहा है कि सहारनपुर निवासी व्यक्ति अकेले ही शहर में स्पा सेंटर संचालित कर रहा है। हरीद्वार में अनगिनित और रुढ़की शहर में 20 से ज्यादा स्पा सेंटर संचालित हैं। अब सवाल यह उठता है कि इन्हें चलाने की अनुमति क्या वास्तव में भारतीय सिस्टम द्वारा प्रदान की गई है यदि हां तो फिर एक नारी पुरुष की मालिश करे यह बात भारतीय संस्कृति के लिए शोभनीय नहीं है भगवानपुर एवं अन्य क्षेत्रों में भी अवैध रूप से स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं, जिनका रिकार्ड पुलिस के पास नहीं है।स्पा सेंटर पर बंगाल, बिहार, सिक्किम, नेपाल की युवतियां काम कर रही हैं। स्पा सेंटर संचालक अपने कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं कराते हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि स्पा सेंटर अवैध संचालित हो रहे हैं।ऐसे में सत्यापन कराने पर ये लोग पकड़ में आ सकते हैं।अभी पिछले माह सिविल लाइंस पुलिस ने स्पा सेंटर पर छापा मारा था, जिसमें कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराने की बात सामने आई थी।अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर संचालक एक कर्मचारी को सेंटर के बाहर निगरानी के लिये खड़ा कर देते हैं ताकि पुलिस की भनक लगते ही सभी लोग फरार हो सके। हरिद्वार के एस एस पी अजय कुमार ने शख्त निर्देश देकर अवैध स्पा सेंटरों पर छापेमारी व कार्यवाही किए जाने के लिए सभी थानों को अवगत कराया है,, लेकिन मामला बेहद पेंचीदा है रंग बिरंगे कागज के टुकड़े क्या नहीं कर सकते यह एक खतरनाक एवम् कठिन परीक्षा है !

विज्ञापन



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!