मां कहती है छोड़ दे बेटा मोबाइल चोरी वरना सिडकुल पुलिस आ जाएगी ! सिडकुल हरिद्वार!
(नहीं मानते तो भुगतो बेटा मेरा क्या )
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,था,सिडकुल हरिद्वार दिनांक 01.11.2022 को वादी प्रभाकर गौड़ पुत्र श्री महेन्द्र कुमार गौड़ निवासी ग्राम खिज्रपुर पो 0 बहौरिकपुर थाना अकबरपुर जिला अम्बेडकरनगर उ ० प्र ० हाल पता - निकट पानी की टंकी के पास रावली महदूद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार ने हाजिर थाना आकर एक नफर अभि 0 हिपेन्द्र पुत्र श्री दिले राम निवासी ओरंगपुर तारा थाना कोतवाली बिजनौर जिला बिजनौर उ ० प्र ० हाल पता रोशनाबाद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार उम्र 22 वर्ष मय चोरी किया मोबाइल रेडमी 8 टचस्क्रीन नीला व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल मय एक किता तहरीर बावत मोटरसाइकिल चालक हिपेन्द्र उपरोक्त द्वारा उसका मो 0 फोन को पीछे से आकर झपट्टा मारकर चोरी कर ले जाने व मौक पर पकड़े जाने के सम्बन्ध में लाकर दाखिल की । अभि 0 की गिरफ्तारी जनता के व्यक्ति द्वारा किये जाने पर अभियुक्त हिपेन्द्र को धारा 43 ( 2 ) द 0 प्र 0 सं 0 के अन्तर्गत पुनः 16.40 बजे गिरफ्तार कर चोरी हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मो 0 सा 0 को कब्जे पुलिस लेकर फर्द तैयार कर अभि 0 उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं0-576 / 2022 धारा 356 , 379,411 भादवि पंजीकृत किया गया ।
सिडकुल थाना पुलिस टीम में ,श्री प्रमोद उनियाल ,प्रभारी निरीक्षक सुभाष बुटोला 3. कांस्टेबल मनोज डोभाल व अरविन्द कुमार शामिल रहे !
विज्ञापन
हर खबर एक नए अंदाज में भारत के कोने कोने तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित वी एस इन्डिया न्यूज संपर्क करें📞☎️ 9897145867
Comments
Post a Comment