मानवता की कसौटी पर खरे उतरे समाज सेवी को सम्मानित किया संपादक ने ! नवोदय नगर हरिद्वार !
गर्मी, सर्दी हो या फिर वर्षा , हर मौसम का डट कर मुकाबला करते हुए जनता की सेवा में तत्पर रहने वाले दीपक नौटियाल समाज सेवी,, पर्वतीय बंधु समाज के सचिव बलवंत रावत एवम् कार्यवाहक जीतेन्द्र कोषाध्यक्ष रावत जी को,, वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तराखंड सरकार से विज्ञापन हेतु अधिकृत के स . संपादक शिवाकांत पाठक ने आज पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका तहे दिल से स्वागत किया ,, ताकि समाज के सामने सच्चे लोगो का चेहरा सामने आए और समाज खुद अपनी भूल का सुधार करे ,, क्यों कि राम चरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज लिखते हैं कि,, धीरज, धर्म, मित्र, अरू नारी!
आपद काल परखिए चारी !!
उपरोक्त चार बातें विपत्ति के समय परखी जाती हैं ,, आप सभी लोग जानते हैं कि संकट के समय आपके सामने कौन रहा किसने हर पल आपके फोन पर काम किया ,, यही नहीं वल्कि उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह में क्या पर्वतीय बंधु समाज की अहम भूमिका नहीं रही ? पूरी तरह से रही है तो फिर आप सभी केवल ठीक से विचार विमर्श कर अगला कदम उठाए तो ही बेहतर होगा ,, वरना फोन रिसीव ना करने वालों के बारे में आप सभी बखूबी जानते हैं फोन रिसीव ना करना कोई शौक नहीं वल्कि एक औसर वादिता है निरा अभिमान है जो सदैव नहीं रह सकता क्यों कि अभिमान ईश्वर का भोजन है , समय परिवर्तन शील होता है कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता ! यदि सिर्फ फोटो खिचवाना समाज सेवा का उदाहरण होता तो ईश्वर ने तो सम्पूर्ण ब्रम्हांड बनाया है वह संसार के साथ फोटो जरूर खिचवाता ,, मैं किसी के विरोध या पक्ष में नहीं हूं लेकिन सत्य के साथ हूं और रहूंगा !
संपर्क सूत्र 📞9897145867
Comments
Post a Comment