रेहड़ी पटरी सहायता समिति के बैनर तले होगा स्वर्णप्रासन् पहुंचेगा बच्चो तक! उत्तराखंड !
संपादक शिवाकांत पाठक !
,,रेहड़ी पटरी सहायता समिति के अध्यक्ष गुलफाम अली ने राष्ट्र के भविष्य होनहार बच्चो के लिए गायत्री फार्मा अहमदाबाद से निर्मित स्वर्ण प्रासन को घर घर जाकर जागरूकता अभियान हेतु डॉ वी के तोमर एवम् डॉ मोहित कसाना मुजफ़्फ़र नगर को अधिकार पत्र देते हुए उनके द्वारा किए जाने वाले जन एवम् राष्ट्र हित के कार्यों के लिए सहभागिता सुनिश्चित की व बधाई दी गुलफाम अली ने कहा कि आयुर्वेद पद्धति मानव जीवन के लिए सुरक्षित उपाय है जिसे अपनाना नई पीढ़ी के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा ,, सचिव शिवाकांत पाठक ने कहा कि बच्चो को आरोग्यता प्रदान करने वाली यह दवा उनके लिए वरदान साबित होगी , मोहित कसाना, एवम् डॉ वी के तोमर मुजफ़्फ़र नगर ने रेहड़ी पटरी सहायता समिति को शुभकामनाए प्रदान करते हुए अध्यक्ष एवम् सचिव का आभार जताया!
Comments
Post a Comment