हरिद्वार की सुरक्षा कवच पुलिस से पंगा लेने का अंजाम पढ़िए! हरीद्वार !

 


( सुरक्षा की एक आंख पर प्रहार करने वालों पर हजारों आंखे करती हैं निगरानी )



( सुरक्षा कवच को छू कर तो देखो पाताल में भी बच नहीं सकते )


संपादक शिवाकांत पाठक!  


बात कुछ दिन पुरानी जरूर है लेकिन बात में दम तो है क्यूं कि पुलिस से तब  कुछ ही दिनों पूर्व कुछ सातिर अपराधियों से मुठभेड़  हुई जब पथरी रोह पुल के पास गश्त के दौरान चेतक पुलिसकर्मियों ने पैदल आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। दोनों ने पुलिस को देखते ही हवाई फायरिंग कर दी और नहर पटरी की तरफ भाग निकले। एक बदमाश तो धरा गया, लेकिन दूसरा फरार हो गया था।



लगभग पांच महीने पहले गुलेल से पुलिस कांस्टेबल की आंख फोड़ने का आरोपी और 50 हजार के ईनामी बदमाश देवराज को


 शुक्रवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में उसके पैर में दो गोलियां लगीं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान उसका साथी फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने आज शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। 


दूसरा बदमाश सिद्धार्थ चौहान निवासी सिंघाडी थाना गुनाहा जिला मध्य प्रदेश मौके से फरार होने में कामयाब रहा था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। मुठभेड़ शुक्रवार सुबह 8:30 बजे हुई जब पथरी रोह पुल के पास गश्त के दौरान चेतक पुलिसकर्मियों ने पैदल आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया।


दोनों ने पुलिस को देखते ही हवाई फायरिंग कर दी और नहर पटरी की तरफ भाग निकले। चेतक कर्मियों की सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंची और कुछ ही देर में दोनों बदमाशों को घेर लिया गया। झाड़ियों के बीच पुलिस जैसे ही आगे बढ़ी तो बदमाश ने फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश के दाएं पैर में दो गोलियां लगी।


घायल होने के बाद भी बदमाश ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे दबोच लिया। उसका साथी फरार होने में कामयाब रहा। पकड़े गए बदमाश की पहचान 25 मई को शिवालिक नगर में गुलेल मारकर कांस्टेबल की आंख फोड़ने वाला मुख्य आरोपी 50 हजार का ईनामी देवराज निवासी मोहल्ला नीलगंगा निकट चुमचुम बाबा की दरगाह उज्जैन मध्य प्रदेश निकला।


समाचारों के लिए संपर्क करें





Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!