उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभागी कलाकारों को किया सम्मानित ! नवोदय नगर हरीद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक!
नवोदय नगर में पर्वतीय बंधु समाज के तत्वाधान में महावीर गुसाईं अध्यक्ष,, सचिव बलवंत रावत,, दीपक नौटियाल के नेतृत्व में आदि सक्रिय सदस्यों द्वारा प्रति वर्ष उत्तराखंड स्थापना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जाता क्यों कि यह एक ऐसा पर्व है जिसे पाने के लिए तमाम क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी थी इस समारोह को मानने के पीछे वास्तविक सच यही ताकि जब जब यह समारोह मनाया जाएगा तब तब उन अमर शहीदों का जिक्र एक बार जुबान पर जरूर आएगा जिनका एक ही सपना था कि हमारा उत्तराखंड एक प्रथक राज्यों की सूची में शामिल हो ताकि यहां पर चौमुखी विकास हो सके पहाड़ों से पलायन रुक सके , और उन सभी क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान देकर सपने को साकार करने का कार्य किया है,,
राज्य स्थापना दिवस समारोह में नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा एवम् सांसद डाक्टर रमेश पोखरियाल पूर्व मुख्यमंत्री विशेष अतिथि रहे उपरोक्त कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले बच्चों और महिलाओं ने गीत, नाटक , हास्य अभिनय कर सभी आश्चर्य में डाल दिया था ,, आज संध्या, माया, चांदनी, अंजली, शिवम्, अंकुर, किरन, अर्चित, महक, अंशिका, वंदना , नदनी आदि को विशेष रूप से सभी कलाकारों को राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका द्वारा सम्मानित करते हुए पुरस्कार प्रदान किए ,,
कार्यक्रम बच्चो को लेकर हो या फिर विकास की बात हो युवा नेता राजीव शर्मा का वार्ड नंबर तेरह से अत्यधिक लगाव स्पष्ट झलकता है उन्होंने लगातार नवोदय नगर में जो विकास कार्य कराए है वे ऐतिहासिक कदम जनता कभी भी नहीं भूल सकती नवोदय नगर वासी ही नहीं बल्कि आज बच्चे भी एक तक राजीव शर्मा को निहारते देखे गए जैसे कि उनके परिवार के एक सदस्य हों राजीव शर्मा !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment