ततईयों के हमले में एक भाई की मौत दूसरा गंभीर! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

 


रिपोर्ट मुकेश राणा,,
बागेश्वर! कपकोट तहसील के पौसारी गांव में देर शाम आंगन में खेल रहे दो सगे भाइयों पर ततैया के झुंड ने हमला कर दिया. हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां एक भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि दूसरे भाई की हालत स्थिर होने के बाद उसे घर भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कपकोट तहसील के दूरस्थ गांव पौसारी निवासी भूपेश राम के पांच वर्षीय बेटे प्रियांशु तथा तीन वर्षीय बेटे सागर अपने आंगन में खेल रहे थे. इसी बीच ततैया के झुंड ने उन पर हमला कर दिया. जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इलाज के दौरान छोटे भाई सागर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. जबकि, प्रियांशु को इलाज के बाद घर भेज दिया है.
वहीं, इस घटना के बाद से गांव में दहशत का मौहाल है. बताया जा रहा है कि तीन वर्षीय सागर आंगनबाड़ी में पढ़ने जाता था . जिला अस्पताल की सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और शव पंचनामा भरकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है.






Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!