थाना सिडकुल पुलिस ने पकड़ा सटोरिए को ! हरिद्वार ।
संपादक शिवाकांत पाठक!
दिनांक 19 नवंबर की रात्री में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रजी सिद्धीकी पुत्र सफी उल्ला निवासी ग्राम पुवायाँ थाना पुवायाँ जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल पता मौहल्ला पठानपुरा - रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार को सट्टे की खाई बाडी करते हुए मय सट्टा पर्चा, पैन, गत्ता व नगदी 1570/रुपये के साथ मौहल्ला पठानपुरा जाने वाले रास्ते के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूद्ध थाना सिडकुल पर जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
थाना सिडकुल पुलिस टीम में, कांस्टेबल जितेन्द्र , गजेन्द्र शामिल रहे !
विज्ञापन 👇
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें 📞📞📞9897145867
Comments
Post a Comment