पर्वतीय बंधु समाज ने किया चौथे स्तंभ का सम्मान ! हरिद्वार !
पर्वतीय बंधु समाज के विशेष प्रयास से संपन्न स्थापना दिवस समारोह में गीत, नाटक, हास्य कविता , डांस आदि में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले बच्चो, महिलाओं युवकों को सम्मान समारोह में पुरस्कार प्रदान किया गए यह शुभ कार्य अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर राजीव शर्मा द्वारा संपन्न हुआ जिसमें कि सभी को समनित किया गया सम्मान समारोह में पर्वतीय बंधु समाज के अध्यक्ष ने वह कर दिखाया जो बड़े बड़े दिग्गज लोगों द्वारा अनदेखा किया जाता रहा है महावीर गुसाईं ने नवोदय नगर में किए जा रहे विकास कार्यों , जनसमस्याओं से संबंधित तमाम मुद्दों को अपनी लेखनी द्वारा जन जन तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वी एस इन्डिया न्यूज के संपादक शिवाकांत पाठक को सम्मानित किया ,, और यह साबित कर दिखाया कि पहाड़ों में रहने वाले लोगों के दिल पत्थर नहीं वल्कि हर उस व्यक्ति के लिए सदैव तत्पर रहते हैं जो हमेशा समाज के हितों के लिए लेखनी द्वारा अपना योगदान देतें है ! वरना सच तो यही है कि भारतीय संविधान का चौथा स्तंभ सिर्फ सभी की आवाज उठाने का साहस रखता है फिर भी उसका अपना दर्द कोई नहीं समझता ,, जिसे पर्वतीय बंधु समाज ने समझा ! वी एस इन्डिया न्यूज के संपादक शिवाकांत पाठक ने पर्वतीय बंधु समाज के अध्यक्ष महावीर गुसाईं एवम् समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया!
विज्ञापन 👇
समाचारों
लेख, कविता, गीत के लिए संपर्क करें ,,9897145867 👈वॉट्स नम्बर
Comments
Post a Comment