गजब,,कोतवाली गंगनहर की लापरवाही पर एसएसपी ने बैठाई जांच! हरीद्वार !
.
( जो वास्तव में होना चाहिए वही कर रहे हैं एस एस पी हरीद्वार )
संपादक शिवाकांत पाठक !
पुरानी कहावत है जो कि चरितार्थ हो रही है अपने सुना होगा,, होनहार बिरवान के होत चीकने पात ,, यानी जंगल का सुरुआती दौर बता देता है कि अंदर हरियाली है या पतझड़ ,, बस इसी तरह नवागंतुक एस पी अजीत सिंह जी द्वारा पुलिस की लापरवाही को लेकर उठाए जाने वाले शख्त कदमों के चलते हरीद्वार की जनता को महसूस हो रहा है कि अब हमारी धरम नगरी हरीद्वार वास्तव धरम नगरी के रूप में ही जानी जाएगी साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग है कि आम जनता की तमाम समस्यायों से रूबरू होने के लिए एक शिकायती वॉट्स ऐप नम्बर जारी कर, निराश लोगों में नई आशा की किरण जाग्रत करने का प्रयास एक बार जरूर करें ,,,
कोतवाली गंगनहर में एक महिला परमजीत कौर द्वारा दिनांक 20/10/22 को अपने पति हरीश चांदना की गुमशुदगी दर्ज कराने हेतु कोतवाली गंगनहर जाने पर भी कोतवाली गंगनहर द्वारा गुमशुदगी दर्ज न करते हुए दिनांक 26/10/22 को उक्त प्रकरण में गुमशुदगी दर्ज करी जबकि उसी तारीख सांय को एक अज्ञात व्यक्ति के रेलवे लाइन के पास मिले शव (जिसको बाद में पीड़िता द्वारा कपड़ों से पहचान कर अपने पति का शव बताया गया) से मिलान हेतु भी कोई प्रयास न करते हुए 72 घंटे बाद कोतवाली गंगनहर पुलिस द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
उक्त प्रकरण में कोतवाली गंगनहर द्वारा तुरंत गुमशुदगी दर्ज की जानी थी जो कि नहीं की गई।
इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कड़ी आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि "ऐसी घटना से पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है", एवं प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को देते हुए तीन दिवस में जांच कर जांच रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया गया है।
जांच के उपरांत प्रकरण में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें ,,📞9897145867👈 वॉट्स ऐप नम्बर
Comments
Post a Comment