जी हां मैं एक भारतीय पत्रकार हूं!! संपादक शिवाकांत पाठक!
जी हां मैं एक भारतीय पत्रकार हूं !
मुस्किलें हैं बहुत लेकिन कलम की तलवार हूं !!
जी हां मैं एक भारतीय पत्रकार हूं !
भारतीय संविधान का मैं चौथा पाया हूं !
लेकिन सिस्टम को आज तक नजर नहीं आया हूं !!
कलम को चलाने से पहले मैं डरता हूं !
फिर भी जोखिम भरे काम मैं करता हूं !!
क्या बताऊं आपको मैं कितना वफादार हूं !
जी हां मैं एक भारतीय पत्रकार हूं !
प्रतिशोध की भावना का हो जाता शिकार हूं !
कहते हैं लोग मुझे मैं ही गुनहगार हूं , !
अन्याय की तलवार से कलम पर प्रहार होता है !
तब भी मुझे अपने वतन से प्यार होता है !!
क्या बताऊं किस तरह से आज मै लाचार हूं !
जी हां मैं एक भारतीय पत्रकार हूं !!
जब कोई अबला नारी दरिंदगी का शिकार होती है !
उसकी अन्तर्वेदना लिखते कलम भी फफक कर रोती है!!
बिक रहे हैं लोग आज सत्य मौन हो गया !
इंसानियत के नाम पर इंसान कहां खो गया !!
हार कर हारा नहीं मैं एक पहरेदार हूं!
जी हां मैं एक भारतीय पत्रकार हूं !!
विज्ञापन
स्व रचित कविता
स. संपादक शिवाकांत पाठक हरीद्वार उत्तराखंड
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त उत्तराखंड सरकार द्वारा विज्ञापन हेतु अधिकृत परिवार,, संपर्क,,9897145867
Comments
Post a Comment