अपराधियों के लिए किसी सिंघम से कम नहीं हैं एस एस पी अजय सिंह ! हरीद्वार ! संपादक शिवाकांत पाठक !
संपादक शिवाकांत पाठक!
उत्तराखंड सरकार ने आखिरकार यूकेएसएसएससी भर्ती घोटालों के खुलासे और बड़ी कार्रवाई का आईपीएस अजय सिंह को बड़ा इनाम दिया है।उन्हें एसएसपी हरिद्वार बनाया गया है क्यों कि उनके द्वारा पूरी निष्ठा के साथ भर्ती घोटाला का पर्दाफाश किया गया था । सी एम पुष्कर सिंह ने अजय सिंह के कार्य की सराहना की व धरम नगरी हरीद्वार उन्हें भेजा !
चार्ज संभालते ही एस एस पी हरीद्वार ने बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम के लिए जो कदम उठाए वे कदम दिखावटी नहीं थे जबकि लोगों ने यही सोचा कि नए कप्तान अक्सर ऐसा ही करते हैं ,, लेकिन अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए सभी से हटकर कार्य करना आवश्यक होता है आज हरीद्वार में , स्मैक, चरस, अवैध शराब , सट्टा , अवैध खनन माफियाओं में कोहराम मचा हुआ है आई पी एस अजय सिंह का खौफ उनके दिलों में इतना ज्यादा है कि उन्हें अब कोई रस्ता नजर नहीं आ रहा ,, तीर वही है,, धनुष वही है बस प्रत्यंचा खींचने का सिस्टम बदला है !
सनातन परपंरा में जिन सात प्राचीन तीर्थों का जिक्र आता है, उनमें से हरिद्वार का बहुत महत्व पूर्ण स्थान है. हरिद्वार दो शब्दों हरि और द्वार से मिलकर बना है. जिसमें हरि का तात्पर्य भगवान विष्णु से है. चूंकि यहीं से होकर बद्रीनाथ (विष्णुतीर्थ) को रास्ता जाता है, इसी लिए इसे 'हरिद्वार' कहते हैं. वहीं शिव भक्त इसे 'हरद्वार' कहते हैं, क्योंकि यहीं से भगवान केदारनाथ यानि (शिवतीर्थ) का भी रास्ता जाता है ,, हरि भगवान विष्णु और हर भगवान शंकर, तो इसी क्रम में एस एस पी हरीद्वार ने पूरी तरह से मां गंगा की पूजा अर्चना कर धरम नगरी को अपराध मुक्त बनाने का संकल्प लिया है जो कि पूरा भी होगा
Comments
Post a Comment