नवनियुक्त कप्तान श्री अजय सिंह ने संभाली हरीद्वार की कमान! हरीद्वार!

 .       


             



समाचार संपादक शिवाकांत पाठक



(क्या वास्तव में अब अपराधों पर लगेगा ग्रहण ? जी हां ज़रूर) 

( अजय सिंह जी ने ग्रहण किया जिला मुखिया का पदभार )


रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,,, शासन द्वारा जारी स्थानांतरण सूची के अनुपालन में आई पी एस  अजय सिंह द्वारा मां गंगा से आशीर्वाद लेने के  उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का चार्ज ग्रहण किया। स्थानांतरण सूची जारी होने से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक S.T.F. की भूमिका का निर्वहन कर रहे श्री अजय सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद पहुंचकर बतौर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का कार्यभार ग्रहण किया गया।


एसएसपी हरिद्वार द्वारा चार्ज ग्रहण करने के उपरांत निम्न तीन बिंदुओं को अपनी प्राथमिकताएं बताई ,,

पहली प्राथमिकता कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना जो कि एक एस एस पी का दायित्व बनता है 


दूसरा,, पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग यानी हर समस्याग्रस्त भुक्त भोगी की समस्या को जनपदीय पुलिस प्राथमिकता दे 


तीसरा  संगठित अपराध पर ठोस कार्रवाई तमाम लोगों द्वारा एक जुट होकर किए जा रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शख्त कार्यवाही के निर्देश ये  तीन प्रमुखताएं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्धारित की गई हैं यह बताना आवश्यक नहीं है कि कप्तान श्री अजय सिंह हरीद्वार जनपद में सी ओ का पदभार संभाल चुके इसलिए हरीद्वार धर्म नगरी में पूर्व से होने वाले अपराधों के बारे में उन्हें सभी कुछ पता  है हरिद्वार जनपद वासियों को पूरी उम्मीद नए मुखिया से होती आई है  धरम नगरी में होने वाले ऐसे अपराध जो एक पर्यटक स्थल के लिए कलंक साबित होते हैं यह बात भी अजय सिंह जी कप्तान साहब से छुपी नहीं है , जैसे  उत्तराखंड सरकार से प्रतिबंधित खनन जो कि विभिन्न थाना क्षेत्रों, ग्राम अन्नेकी , नवोदय नगर, पेंटागन माल के पीछे आदि में अनवरत जारी है ,, राजस्व विभाग पूरी तरह मूक दर्शक बन कर हरित क्रांति की सीमाओं को लांघ रहा है , साथ ही सट्टा, जुआ, अवैध शराब बिक्री , पर प्रतिबंध लगाने में नवागंतुक एस एस पी अजय सिंह जी कितने कामयाब रहेंगे यह उनकी निष्पक्ष कार्यशैली ही तय करेगी जो कि पूर्व में भी उन्होंने सदैव साबित करके दिखलाया है! आपको बताते चलें कि जो भी व्यक्ति नीचे से ऊपर उठकर अपनी मंजिल तक पहुंचता है  उसे बहुत ही कटु अनुभव होते हैं जो कि हर किसी के पास नहीं होते इसी तरह एस एस पी अजय सिंह जी प्रथम सीढ़ी से अपनी दम पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बन कर हरिद्वार जनपद में आए हैं जो कि पूरी तरह जनता के विश्वास पर खरे उतरेंगे ! साथ ही महोदय से निवेदन है कि निष्पक्ष सत्यता परख समाचार प्रकाशन करने में पत्रकारों पर होने वाली प्रतिशोध वश की गई घटनाओं पर भी ध्यान केंद्रित कर समस्याओं का समाधान एवम् पत्रकारों की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था करें !



हर पल सच के साथ वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार 9897145897

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!