Posts

आई ए एस धीराज सिंह गर्ब्याल की दूरगामी सोच के परिणाम शायद आप नहीं जानते!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! आज आई ए एस धीरज सिंह गर्ब्याल ने धरम नगरी हरिद्वार में जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया है लेकिन इनकी दूरगामी सोच का एक उदाहरण प्रस्तुत करता हू नैनीताल शहर पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है। हर साल लाखों पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन शहर मे जहां-तहां पड़ी शराब की बोतलें देखकर पर्यटकों का मन खट्टा हो जाता है। इससे शहर की छवि तो खराब होती ही है, खूबसूरती पर भी दाग लगता है। इस समस्या के समाधान के लिए नैनीताल प्रशासन ने कमाल की स्कीम निकाली है। इसके तहत अगर शराब पीने के बाद किसी ने शराब की बोतल वापिस की तो उसे प्रशासन 10 रुपये रिफंड के तौर पर देगा। नैनीताल डीएम धीराज गर्ब्याल ने आबकारी विभाग को नैनीताल में रोजाना बिकने वाली शराब की बोतलों का डाटा मेंटेन करने को कहा है। ये भी तय किया गया है कि शराब के ठेके पर लगे वेस्ट बॉक्स में जो भी व्यक्ति शराब की खाली बोतल देगा, उसे हर बोतल के एवज में दस रुपये मिलेंगे। योजना का मकसद नैनीताल में जहां-तहां पड़ी शराब की बोतलों जमा करना है। फिलहाल योजना शहर में लागू की जा रही है, बाद में इसे पूरे जिले में लागू किया जाएगा। निष्पक्ष ...

खुस खबरी,, यशपाल बेनाम की बेटी की शादी स्थगित मचा था बवाल!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  उत्तराखंड के भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता य़शपाल बेनाम की बेटी की स्थगित कर दी गई है। ये शादी अमेठी के रहने वाले शख्स मोनिश से 28 मई को होने वाली थी। लेकिन, हिन्दू संगठनों के भारी दबाव के बीच शादी स्थगित कर दी गई। विश्व हिन्दू परिषद (VHP) द्वारा बीजेपी नेता पर दबाव डालने की बात सामने आ रही है। सोशल मीडिया में भी भाजपा नेता को लेकर कई सवाल उठने लगे थे।  आपको बता दें, यशपाल बेनाम उत्तराखंड के पौड़ी के नगर पालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक हैं। यशपाल बेनाम की बेटी की शादी का कार्ड बीते कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की टिप्पणी करते हुए शादी के कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा तमाम हिंदू संगठन इस शादी का विरोध भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यशपाल बेनाम को ट्रोल किया जा रहा है। यशपाल बेनाम का फूंका पुतला विश्व हिंदू परिषद, भैरव सेना और बजरंग दल से जुड़े हुए लोग बड़े स्थानीय स्तर इस शादी कार विरोध कर रहे हैं। हिंदू संगठनों से जुड़े हुए लोग हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए। यहां  इस शादी के खिलाफ जमकर ना...

फर्जी आई डी से वसूली की साइबर सेल देहरादून से की शिकायत।

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! (माँ विन्ध्यावासिनी देवी मन्दिर के नाम से फर्जी ट्रस्ट फेसबुक आई०डी० बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से मन्दिर के नाम पर पैसा वसूल करने और मन्दिर का नाम खराब करना व महाराज जी को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में ) शिकायती पत्र के जरिए विंध्यवासनी दास महराज ने अवगत कराया कि प्रार्थी को दिनांक 16.05.2023 को एक भक्त ने फोन करके अवगत कराया कि जय माँ विन्ध्यावासिनी ट्रस्ट रजि० के नाम से एक फेसबुक आई०डी० बनी हुई है और जिस पर आपका फोटो लगा हुआ है, जिसका, मो0नं0 09410333100 है तो प्रार्थी ने उक्त नं० पर तभी फोन किया तो वह नम्बर अंश मल्होत्रा के नाम पर रजि० आया उपरोक्त नम्बर पर बात की तो प्रार्थी को गाली गलौच करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा और कहा कि हम करोड़ रूपये की वसूली कर रहे है और यह काम हम दो-तीन सालों से कर रहे है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते और फोन काट दिया। फोन कटने के कुछ समय बाद ही फेसबुक आई0डी0 जय मां विंध्य वासनी ट्रस्ट रजि ,के नाम से अब यह आई०डी० भोलेनाथ नाम से आ रही है। में विध्यवासिनी दास जी महाराज जी मुख्य संस्थापक ट्रस्ट का अध्यक्ष ह...

लो भाई हद हो गई,, अब 2000 के नोट पर भी मंडराएं खतरे के बादल!

Image
 ( काले धन पर फिर चलेगा चाबुक,, मुझे तो अपनो ने लूटा गैरों में कहां दम था ) स. संपादक शिवाकांत पाठक! रुड़कीके आयुष गुप्ता लिखते हैं कि ,रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन मौजूदा नोट अमान्य नहीं होंगे। 2 हजार का नोट नवंबर 2016 में मार्केट में आया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 के नोट बंद कर दिए थे। इसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था लेकिन धीमे धीमे लोगों ने देखा कि 2000 के नोट ए टी एम से निकलना ही बंद हो गए बाजार में तलास किया तो वाई चांस दिखे लेकिन आख़िर गए कहां यह बात समझ में नहीं आई ,, कुछ लोग तो फिल्मी गाने की पक्तियां दोहराते नजर आए,, , दुनियां से जानें वाले जाने चले जाते हैं कहां,,,? कैसे ढूढे कोई उनको नहीं कदमों के भी निशा,,,,? आरबीआई ने साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी है। आरबीआई ने बैंकों को 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं। एक बार में अधिकतम बीस हजार रुपए कीमत के नोट ही बदले जाएंगे। अब से ही बैंक 2000 के नोट इश्यू नहीं करेंगे।

प्रेम नगर आश्रम, हरिद्वार में होगा, गढ़वाली, कुमाऊंनी एवं जौनसारी गायकों का आडिशन !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( आरोग्य मेडिसिटी के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह राणा के विशेष प्रयास से युवा वर्ग को एक सुनहरा अवसर )  (21मई, रविवार को प्रातः 11बजे से होगा,  आवाज सुनो पहाड़ों की के आडिशन में देहरादून ऋषिकेश कोटद्वार रुड़की-हरिद्वार के लोकगायक करेंगे शिरकत ) हरिद्वार। दूरदर्शन उत्तराखंड पर प्रत्येक रविवार को प्रसारित होने वाला कार्यक्रम आवाज सुनो पहाड़ों की का ऑडिशन दिनांक 21 मई, दिन रविवार को मध्य हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम में किया जाएगा। पहले यह कार्यक्रम सिडकुल के राठौर प्लाजा में होटल किया जाना था जिसे प्रेमनगर आश्रम में तब्दील किया गया है। इस कार्यक्रम में देहरादून,  ऋषिकेश,  कोटद्वार, रुड़की- हरिद्वार सहित अन्य स्थानों से गढ़वाली,  कुमाऊंनी एवं जौनसारी गायक एवं नृतक भाग लेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आरोग्य मेडिसिटी के संस्थापक डॉ महेंद्र सिंह राणा एवं बीएन कंस्ट्रक्शन के प्रबंधक व पूर्वांचल उत्थान संस्था के महासचिव बीएन राय विशेष सहयोग कर रहे हैं। अपको बताते चलें कि डॉक्टर महेंद्र राणा वास्तव में प्राकृति द्वारा प्रदत्त उत्तराखंड के...

नैनिताल के डी एम धीरज सिंह जी बनाए गए हरिद्वार के डी एम!

Image
  स . संपादक शिवाकांत पाठक! देहरादून- उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर है कि शासन ने 24 आईएएस एक pcs अधिकारियों के तबादले  हुऐ हैं कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं तो शासन में भी कई तबादले किए गए हैं नैनीताल जिले के जिला अधिकारी धीराज सिंह को अब हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया है जबकि अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना को नैनीताल का जिलाधिकारी बनाया गया है वहीं दूसरी तरफ नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी संदीप तिवारी को एमडी केएमवीएन की जिम्मेदारी दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ विनीत कुमार तोमर को अल्मोड़ा का जिलाधिकारी बनाया गया है देखिए पूरी सूची।

मुख्य मंत्री धामी जी ने आई पी एस अजय सिंह को दी शाबासी जानते हैं क्यों,,? हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! ( पुलिस लाइन के ग्राउंड में हुआ हेलीकॉप्टर लैंड ) हीरे की पहचान केवल जौहरी ही कर सकता है , अन्य कोई भी नहीं कर सकता , क्यों की इंशानो में क्या खूबियां हैं उनकी परख करना सहज नहीं होता,, प्रभु राम ने सीता का समाचार लेकर आए हनुमान से कहा तुम मम प्रिय भारतहि सम भाई ,, क्यों कि प्रभु राम ने हमुमान की वास्तविकता पहचान ली थी ,, आपको बता दें कि धरम नगरी हरिद्वार की दुर्दशा देखकर युवा एवम कर्मठ होने के साथ साथ  गम्भीर समस्यायों पर सटीक निर्णय लेने में श्री पुष्कर सिंह धामी सी एम उत्तराखंड एक विशेष पहचान बनाने में कामयाबी हासिल कर चुके हैं ,, क्यों कि वे कभी भी सिद्धांतो के साथ समझौता नहीं करते ,,  हरिद्वार धरम नगरी जो कि विश्व के पर्यटकों के लिए आस्था का केंद्र है उसे अपराध विहीन बनाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने आई पी एस अजय सिंह को चुना,, और अजय सिंह ने,,, यथा नाम ,,तथा गुण: अपने नाम की तरह शत प्रतिशत धामी जी के विश्वास की कसौटी पर खरे उतरे,, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बढ़ाया पुलिस कर्मियों का मनोबल,,होटल या गेस्ट हाउस न जाकर...