हरिद्वार में 23 वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर रहेगी विभिन्न कार्यक्रमों की धूम !! हरिद्वार !

( हरिद्वार के नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह में भी धूम धाम से मनाया जाएगा राज्य स्थापना दिवस ,, दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि ) संपादक शिवाकांत पाठक! मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन ने 23वें राज्य स्थापना दिवस समारोह 09 नवम्बर के सम्बन्ध में अवगत कराया है कि जनपद के सभी विद्यालयों में प्रश्नोत्तरी, निबन्ध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 03 छात्रों को पुरस्कृत भी किया जायेगा । श्री प्रतीक जैन ने बताया कि 09 नवम्बर को जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा बहुद्देशीय शिविर ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार प्रांगण में लगाया जायेगा, जिसमें सभी विभाग अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करेगें। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से जो भी पात्र लाभार्थी होंगे, उन्हें योजनाओं का लाभ मुख्य अतिथि के माध्यम से सभागार में ही दिलाया जायेगा। इस अवसर पर रक्त दान शिविर का आयोजन भी ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्याल से विभिन्न विभागों, स्कूल काले...