Posts

प्रकृति का तांडव देख फफक कर रो पड़ा धरती पुत्र किसान ऐसा ना करो भगवान।। हरिद्वार।

Image
  प्रकृति का तांडव देख फफक कर रो पड़ा धरती पुत्र किसान ऐसा ना करो भगवान।। हरिद्वार। स.संपादक शिवाकांत पाठक। बे मौसम बरसात से फसल में हुए भारी नुकसान पर किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ते देखी गई फूट-फूट कर रो पड़ा हरिद्वार जनपद का किसान,, रिपोर्ट मोहसिन अली,,,भगवानपुर तहसील के डाडा जलालपुर गांव , सिकरोड़ा, अकबरपुर कालशो बहबलपुर, मानकमाजरा, डाडा पट्टी, हसनपुर, खेड़ीशिखोपुर आदि क्षेत्र में भारी वर्षा होने से किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ते देखी गई साथ ही गेहूं की फसले पूरी तरह बर्बाद देखकर किसान फूट-फूट कर रो पड़ा  कहीं अधिक वर्षा तो कहीं ओलावृष्ट की मार झेलता हुआ किसान वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है लेकिन आखिर वह अपनी मुसीबत बताए तो किसे बताएं सरकारों द्वारा दिए जाने वाला मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता है 1 साल तक जी तोड़ मेहनत करने वाला किसान जब अपने आंखों के सामने फसल की तबाही और बर्बादी देखता है उसके दिल पर क्या गुजरती होगी क्या कभी आपने  विचार किया है वहीं दूसरी और तमाम राजनीतिक पार्टिया अपनी अपनी रोटियां शेक कर किसानों को तरह-तरह के वादे कर गु...

भारत में आज भी जय हिन्द सम्मान का सूचक है तो फिर पुलिस को हिंदी में क्या कहते हैं,,,,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। क्या आपको मालूम है कि 14 सितंबर वर्ष 1949 के दिन ही देश के संविधान में हिंदी को अधिकारिक भाषा के रुप में अपनाया गया था,, अंग्रेजों ने भारत पर करीब 200 वर्ष से अधिक राज्य किया,, यह काफी लंबा समय था,, जबकि एक वर्ष तक यदि हम किसी भाषा, रहन सहन, या संस्कारों को अपनाते हैं तो वह सब हमारी आदतों में शामिल हो जाता है,, इसीलिए तमाम हिंदी के शब्द अंग्रेजी में इस तरह से शामिल हो गए कि जैसे उनका अपना अस्तित्व ही ना हो,,, लोग उन हिंदी शब्दो को अंग्रेजी मान बैठे,, अब आप ही बताओ कि पुलिस तो अंग्रेजी शब्द है इसे हिंदी में क्या कहेंगे,, तो सुनिए पुलिस को हिंदी में रजकीय जनरक्षक कहा जाता है जिसे कि आप नहीं जानते,,, एक बात और आप को बता दें कि हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसे दुनियां की हर भाषाओं में हिंदी ही कहा जायेगा,, लेकिन अफसोस है कि हम अपनी भाषा भूलते जा रहे हैं,, अंग्रेजी बोलने वाले को हम सम्मान की निगाहों से देख ख़ुद ही अपनी सभ्यता पर प्रश्न चिन्ह साबित हो रहें हैं,, और हम हिंदी दिवस भी मनाते हैं ठीक वैसे ही जैसे कि हम मां को प्रथम गुरू मानते हैं शब्दो में मां का विशेष महत्...

अब त्याग या साधना नहीं अपितु टिकट चाहिए संतो को। हरिद्वार।

Image
  (पूर्व कृत कर्मो के परिणाम से प्राप्त सुखों के साथ याद रखें आप भविष्य के लिए क्या कर रहे हैं) स.संपादक शिवाकांत पाठक। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय रूप से अपनी चुनाव की रणनीति की भूमिका बनाने में लगी हुई है. टिकट किसे नहीं मिलेगा यह घोषणा सार्वजनिक होते ही धर्मनगरी हरिद्वार के संतों ने भी मांग उठानी शुरू कर दी है. संतो ने मांग की है कि हरिद्वार लोकसभा सीट का टिकट किसी संत को देना चाहिए जिससे हरिद्वार का विकास हो सकेगा क्योंकि हरिद्वार धार्मिक नगरी है. आए दिन यहां पर बड़े-बड़े आयोजन होते हैं. अगर कोई संत हरिद्वार से संसद बनेगा तो हरिद्वार का विकास होगा. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज का कहना है कि संत महात्माओं के द्वारा आज महामंडलेश्वर स्वामी जगदीश मुनि जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है. लोकसभा चुनाव में संत को टिकट दिए जाने को लेकर श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज कहा की समय-समय पर संतों के द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया जाता है. बीजेपी के द्वारा पहले भी संतों को सम्मान किया गया है. इस बार भी लोकसभा चुनाव में संत टिकट द...

शाबास सिडकुल पुलिस,,,घटना के एक दिन बाद अपहरण कर्ता को किया गिरफ्तार ।थाना सिडकुल हरिद्वार।

Image
स.संपादक  शिवाकांत पाठक। ( एस एस पी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा बिछाए गए जाल के कारण नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने वाला आरोपी आया पुलिस की गिरिफ्त में ) अवयस्क बेटियां अधिकांश झूठे प्रेम के चक्कर में पड़ कर अपनी एवम अपनें परिवार की मर्यादा को ताक में रखकर सामाजिक लोकलाज को अनदेखा कर गैर कानूनी रास्ते पर चलकर तमाम लोगों के लिए दुखदाई साबित होते हैं ,, वैसे यह कार्य एक सामाजिक अपराध की श्रेणी में आता है जिसके चलते छोटी सी भूल वृहद रुप ले लेती और परिणाम स्वरूप तबाह हो जाती हैं तामाम जिंदगियां,, क्यों कि कई बार इस अपराध पर परिवार के लोग संयम खो देते हैं ,, तो वहीं दूसरी ओर इक्षा पूर्ति के बाद नासमझ नादान बेटियों को बहुत दुख अकेले ही झेलने पड़ते हैं, क्यों कि नासमझी में उठाए गए कदमों के कारण परिवार मुंह फेर लेता है,,, ऐसे में इस अपराध को रोकने हेतु दंड प्रक्रिया के तहत पुलिस की अहम भूमिका सामने आती है,, पढ़िए पूरी खबर 👇🏽 दिनांक 28.फरवरी को थाना सिडकुल पर थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश वर्तमान में रावली महदूद सिडकुल जिला हरिद्वार द्वारा अपनी 17 व...

Chief Secretary Smt. Radha Raturi reviewed the works of Sports Department. dehradoon। Shivakant Pathak।

Image
   Chief Secretary Smt. Radha Raturi reviewed the  progress of Shri Purnanand Sports Stadium, Muni Ki Reti Tehri and Indira Gandhi International Cricket Stadium, Haldwani with the Sports Department in the Vidhan Sabha Bhawan.  CS Smt. Radha Raturi has given instructions to construct multipurpose building at Shri Purnanand Sports Stadium, Muni Ki Reti with Pahari architecture of Urrarakhand .  Along with this, She also reviewed the works of SITC OF DMX Integrated "LED" Flood Light for High Definition Televised International Level at Indira Gandhi International Cricket Stadium, Haldwani.  Chief Secretary Smt. Radha Raturi directed the Sports Department to complete the sports infrastructure works in the state on mission mode as soon as possible.  CS said that the sports infrastructure developed in the state will benefit the players and youth of the state for a long time in future along with the proposed National Games in Uttarakhand.  Special Princip...

( आज अपनी लेखनी मैं मां के नाम करता हूं )

Image
  मैं दुनियां की सभी माताओं को प्रणाम करता हूं !  आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! मां ममता की मूरत है प्यार की परिभाषा है!  हर बच्चे के लिए मां ही तो अटूट आशा है !! जीवन का प्रारम्भ मां है तो अंत भी मां है!  मां के बिना सोच कर देखो जीवन ही कहां है!! मां के चरणों में अर्पित सारा जहान करता हूं! आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! मां लोरी सुना कर बच्चे को सुलाती है!  गरीब मां बच्चे को खिला कर खुद भूखी सो जाती है!! एक मां ही तो बच्चे के भविष्य का निर्माण करती है!  उसी के लिए जीती है उसी के लिए मरती है!! जन्नत है जिसके पैरों में उस मां को सलाम करता हूं!  आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! बेटा पढ़ लिख कर अमीर हो हर मां का अरमान होता है!  हर मां के लिए बेटा ही जहान होता है!! लेकिन उस पल एक मां की आत्मा फफक कर रोती है। जब बुढ़ापे में वह वृद्धा आश्रम में होती है!!  मैं अब क्या लिखूं बस यही पर विराम करता हूं! आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक हरिद...

परीक्षा पर चर्चा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ।मनोज कुमार श्रीवास्तव। देहरादून।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए कुठ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला है। यह परीक्षा स्कूल परीक्षा न होकर सम्पूण् I जीवन की परीक्षा से सम्बन्धित था। सम्पूर्ण कयन आज के ज्वलंत परेंटिंग की समस्या से सम्बन्धित था। बच्चों का सकारात्मक एवं सत्ता विकास कैसे सम्भव हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकम में किसी स्कूली परीक्षा को पूरे जीवन की परीक्षा न मानने की सलाह दी गई है। सलाह में कहा गया है परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाया जाय। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का दबाव महसूस न किया जाय। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मोदी जी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने बाह्य स्तर के विकास की अपेक्षा मनुष्य के आन्तरिक विकास की चर्चा की है। मोदी जी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी। परिणाम स्वरूप आज योग को पहचान बच्चा-बच्चा करने लगा है। आन्तरिक शक्ति के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात प्रारम्भ को। मन को बात कहने को सभी बात करते हैं। परन्तु पहले हम मन तक पहुचे। मन की बा...