प्रकृति का तांडव देख फफक कर रो पड़ा धरती पुत्र किसान ऐसा ना करो भगवान।। हरिद्वार।

प्रकृति का तांडव देख फफक कर रो पड़ा धरती पुत्र किसान ऐसा ना करो भगवान।। हरिद्वार। स.संपादक शिवाकांत पाठक। बे मौसम बरसात से फसल में हुए भारी नुकसान पर किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ते देखी गई फूट-फूट कर रो पड़ा हरिद्वार जनपद का किसान,, रिपोर्ट मोहसिन अली,,,भगवानपुर तहसील के डाडा जलालपुर गांव , सिकरोड़ा, अकबरपुर कालशो बहबलपुर, मानकमाजरा, डाडा पट्टी, हसनपुर, खेड़ीशिखोपुर आदि क्षेत्र में भारी वर्षा होने से किसानों के चेहरों पर हवाइयां उड़ते देखी गई साथ ही गेहूं की फसले पूरी तरह बर्बाद देखकर किसान फूट-फूट कर रो पड़ा कहीं अधिक वर्षा तो कहीं ओलावृष्ट की मार झेलता हुआ किसान वर्षों से प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है लेकिन आखिर वह अपनी मुसीबत बताए तो किसे बताएं सरकारों द्वारा दिए जाने वाला मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरा साबित होता है 1 साल तक जी तोड़ मेहनत करने वाला किसान जब अपने आंखों के सामने फसल की तबाही और बर्बादी देखता है उसके दिल पर क्या गुजरती होगी क्या कभी आपने विचार किया है वहीं दूसरी और तमाम राजनीतिक पार्टिया अपनी अपनी रोटियां शेक कर किसानों को तरह-तरह के वादे कर गु...