Posts

पहाड़ों के लोग उसूलों पर चलने वाले होते हैं सभी को अपना बना लेते हैं,,,।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( अन्याय सहना उतना ही अपराध है, जितना कि अन्याय करना ) स.संपादक शिवाकांत पाठक।  भगवद गीता में एक श्लोक है जिसका भावार्थ है- अन्याय सहना उतना ही अपराध है, जितना अन्याय करना। अन्याय से लड़ना आपका कर्तव्य है। यही श्लोक आज हमारे संघर्ष का , हमारे फैसले का, हमारे द्वारा उठाए गए कदम का आधार बना है और इस श्लोक ने हमें शक्ति भी दी है।    महावीर गुसाईं पर्वतीय बंधु समाज निवर्तमान अध्यक्ष,,,, ने एक मुलाकात के दौरान एक संदेश में कहा कि प्रिय उत्तराखंड  वासियों, मेरे  एवम दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि द्वारा सदैव सामाजिक कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करना,  और जन हित के लिए हमेशा आगे खड़े रहना हमारे खून में है और साथ ही पहाड़ों से हमको ये विरासत में मिला है। यह जज्बा हमको सनातन संस्कृति और उस शिव भूमि ने दिया है जिसमें हम पैदा  हुए हैं। प्रथक उत्तराखंड के लिए जंग लड़ने वाले  पूरा जीवन सच्चाई के रास्ते पर चलते रहे। स्वाभिमान का झंडा उन्होंने हमेशा बुलंद रखा। हमारे प्रदेश को लेकर बलिदान की भावना उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहती...

विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए एसएसपी हरिद्वार, जनपद में सुख-शांति हेतु की प्रार्थना। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।      रिपोर्ट संदीप पाठक , हरिद्वार, 17 सितंबर: आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित एक विशेष पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पुलिस विभाग के सभी हथियारों, औजारों और मशीनों की पूजा-अर्चना की। ( क्यो कि अन्याय या अपराध से युद्ध करने हेतु सिर्फ़ अद्वितीय साहस ही नहीं अपितु शस्त्रों की आवश्यकता होती है इसलिए शस्त्रों का पूजन भी विधि विधान से सम्पन्न हुआ ,, पुलिस के जवान भी एक सच्चे योद्धा सन्यासी की भांति जीवन बिताते हैं गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं,,,तस्मात् उत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चय:॥ अर्थ: यदि तुम (अर्जुन) युद्ध में वीरगति को प्राप्त होते हो तो तुम्हें स्वर्ग मिलेगा और यदि विजयी होते हो तो धरती का सुख पा जाओगे... इसलिए उठो, हे कौन्तेय (अर्जुन), और निश्चय करके युद्ध करो। ) एसएसपी ने इस पूजा के माध्यम से जनपद में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सभी कारीगरों के आराध्य देव हैं और पुलिस विभा...

शालिनी अपनी सहेली उमरा के साथ अचानक हुई लापता। रोशनाबाद हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। घटना 13  सितंबर की है सूर्यानगर कालौनी में रहने वालीं शालिनी पुत्री नरेश एवम उसकी सहेली उमरा पुत्री उमर आलम दिव्या शॉप प्राइवेट लिमिटेड में अपनी मां को खाना देने गईं थीं वापस आने के बाद कहीं चली गई काफ़ी खोजबीन के वावजूद उनका पता नहीं चल पाया तो इस घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाना पुलिस की दी गईं,,, तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है,,,
Image
 शुभ प्रभात मित्रों,,,, भावनाओं से खेलने वाले लोग अंत में विश्वास के लायक नहीं रहते,,, पीड़ाएं अक्सर मौन धारण कर लेती हैं और एंड में पत्थर में बदल जाती हैं ,, रोती हुईं आंखे कभी झूठ नहीं बोलती क्यों कि आसूं तभी आतें हैं जब पीड़ा असहनीय होती है ,,, तू स्वेत पत्र सा स्वेत प्रिए मैं तो दवात की स्याही हूं,, मैं ग्रीम्स काल की लू जैसा भीनी सी एक पुरवाई हूं,, किसकी तलास है एकांत की,,? या फिर एकांत के उस पार उभरते मधुर कोलाहल की,, परंतु कोलाहल तो आर्तनांद की होता है,, कहीं ये उसकी आहट तो नहीं,,,,? ह्रदय के प्रांगण में हिचकोले खाता मन एक असीम दुविधा लिए,,,,,, अंतत: चाहता क्या है,,,,?

पेंटागन मॉल की ओर पब्लिक का बढ़ता रुझान मैनेजमेंट की कार्यकुशलता का प्रतीक। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। पेंटागन मॉल आज आधुनिक समाज के लिए केवल अवस्यकता ही नहीं अपितु तमाम सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है,, जिसमें कि रोज मर्रा की विशेष जरूरत की वस्तुएं एवम सभी प्रकार की विकसित आकर्षक दुकानें उपलब्ध हैं,, एक भेंट के दौरान सैलेश जी कनखल ने बताया कि वे इतनी दूरी तय करने के बाद सिर्फ इसलिए आते हैं कि यहां पर उचित रेट पर वे सभी चीजे मिल जाती हैं जो अन्य जगह नहीं मिलती,, उन्होंने कहा कि मॉल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए हम मैनेजमेंट का तहे दिल से शुक्रिया करते हैं,,, समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,📲,9897145867

धार्मिक अति प्राचीन स्थलों के साथ खिलवाड़,,,दिल्ली में केदार नाथ धाम बन सकता है,तो निधि वन, रामेश्वरम आदि क्यों नहीं,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। भारतीय इतिहास प्राचीन धार्मिक भावनाओं के साथ साथ ऐसे ऐसे धर्मिक स्थलों से जुड़ा है जिसकी सच्चाई के आगे वैज्ञानिक भी नतमस्तक हैं,, उस भारत की बात मैं कर रहा हूं जहां युग परिवर्तन के साथ साथ ईश्वर स्वयं अंशावतारों के रुप में धर्म की स्थापना हेतु अवतरित हुए जिसके अनगिनित उदाहरण आज तीर्थो के रुप में देखने को मिलते हैं, यहां एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ईश्वर इस धरा पर अवतरित होने के लिए पहले स्थान को चयन करता है वह भी वह स्थान जहां गंगा जैसी पवित्र नदियां हिम खंडों से निकल कर मधुर संगीत के साथ प्रथ्वी के कोने को पवित्र करती हैं,, जहां इंसान ही नहीं वल्कि जानवरो को भी मां कहकर पुकारा जाता है,, वृक्षों की पूजा होती है,, माता पिता को भगवान माना जाता है, जहां की संस्कृति सभ्यता में निहित स्वार्थ के परित्याग की झलक देखने को मिलती है क्यों कि जहां पर धार्मिक ग्रंथों में ईश्वर से केवल एक ही याचना की जाती है,,, सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु नीर: माय: ,,, सभी सुखी हों सभी निरोग हों ऐसी वशुंधरा ( प्रथ्वी ) पर ब्रम्हांड के अधिष्ठाता ईश्वर का अवतार होता है,, तो फिर...

शाबास हरिद्वार पुलिस,,,,,सिडकुल पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझाई अज्ञात शव की गुत्थी। सिडकुल हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( सीतापुर उ0प्र0 निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान ) ( मृतक के परिजनों ने हत्या का मुकदमा कराया था दर्ज आरोपी दबोचा, गैर इरादतन हत्या का निकला मामला सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज, आरोपी से मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहा था मृतक ) ( सिर्फ बारह घण्टे में अज्ञात शव का पर्दाफाश करना बेशक अति सुन्दर श्रेष्ठ कार्य,,) रिपोर्ट संदीप पाठक,,दिनांक-08 सितंबर 2024 को प्रातः सिड़कुल क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला जिसकी पहचान नितिन पुत्र दिलीप मिश्रा, सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई मृतक नितिन सिडकुल में मासकोट कंपनी में काम करता था,वर्तमान समय में रावली महदूद में निवास करता था मृतक के मौसा विष्णु प्रकाश बाजपेई  की तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मुoअoसo 461 /2024 धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। सिडकुल पुलिस की सूझबूझ,,👇 घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे चैक करने से ज्ञात हुआ कि दीप्ति बिहार कॉलोनी को जाने वाले तिराहे पर मृतक एक पैदल चल रहे व्यक्ति को झपट्टा मारते हुए दिखाई दे रहा है तथा पैदल चलता हुआ व्यक्ति मृतक को धक्का देकर नीचे गिरा...