Posts

Showing posts from April, 2022

भगवानपुर थाना मंडावर चौकी परिसर में आगामी ईद पर्व को लेकर मीटिंग का आयोजन!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! मोहसीन अली जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड भगवानपुर थाना मंडावर चौकी परिसर में आगामी ईद के पर्व को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता भगवानपुर थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह द्वारा की गई । मीटिंग में उपस्थित लोगों से भगवानपुर थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने आगामी ईद पर्व को मिलजुलकर आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने कि अपील की है। उन्होंने कहा की ईद का पर्व सौहार्द और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है, जो सामाजिक तालमेल और मोहब्बत के मजबूत धागे के साथ-साथ यह त्यौहार हमारे समाज की परंपराओं का आईना भी है। जिसे हम सभी को शांतिपूर्वक प्यार- मोहब्बत और मिलजुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ईद के पर्व पर असामाजिक तत्वों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी। वहीं थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह  ने कहा कि सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस की पैनी नजर है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सके। उन्होंने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भी पुलिस की निगाह है, साथ ही जनता को चाहिए कि वह पुलिस का सहयोग करें, उन्होंने कड़े लफ्जों में चेतावनी देते हुए  कहा कि अगर कोई ...

शांति व्यवस्था भंग करने पर 3 व्यक्ति गिरफ्तार! ज्वालापुर हरीद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महोदय ज्वालापुर के पर्यवेक्षण में अपराधों की रोकथाम के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहन की चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 29 -30/04/ 2022 की रात्रि को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने पर  3 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध कोतवाली ज्वालापुर में  धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त  को आज  मा. न्यायालय में पेश किया जा रहा है!पुलिस टीम में उप निरीक्षक इंद्रजीत राणा,कॉन्स्टेबल सतवीर,कॉन्स्टेबल भरत ,कॉन्स्टेबल नीरज,कांस्टेबल लखन सिंह शामिल रहे!

वरिष्ठ आई ए एस विनय शंकर पाण्डेय से क्यों भयभीत हैं भू माफिया! देहरादून !

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तराखंड सरकार के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सरकार की भूमि पर अवैध निर्माण कर रहे भू माफियाओं में आज हाहाकार मचा हुआ है लाखों रुपए की गाड़ियों में घूम रहे प्रोपर्टी डीलर आज इसलिए परेशान हैं कि उनके सिर पर हांथ रखने वाले भी अब कतरा रहे हैं  जानते हैं क्यों ?  क्यों कि उत्तराखंड के युवा मुख्य मंत्री धामी जी के कार्य करने का तरीका शायद सबसे हटकर है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है कि जो राजनैतिक आड़ में करोड़ों की जमीनों पर अपना आधिपत्य जमा चुके थे आज वे खून के आंसू बहाने पर मजबूर हैं कभी उन्होंने भी मुख्य मंत्री बनने के ख्वाब संजोए थे लेकिन भारतीय जनता पार्टी कभी भी पक्षपात पूर्ण अपूर्ण निर्णय नहीं लेती हाई कमान सदैव वास्तविकता पर ही नजरें रखती है तभी धामी जी को ही मुख्य मंत्री के लिए चुना गया यहां एक बात और स्पष्ट करना चाहूंगा कि हरिद्वार के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय 5000 आई ए एस अफसरों में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हैं क्यों कि वे अपने कार्यों में दखलंदाजी बर्दास्त नहीं करते ना ही इंशफ के बाजार में उन्हें आज तक कोई खरीद सका ...

कोविड से बचाव के लिए मास्क अनिवार्य! जिलाधिकारी हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  जिलाधिकारी/अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री विनय शंकर पाण्डेय ने अवगत कराया है कि कोविड़ 19 संक्रमण के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत संक्रमण की रोकथाम एवं आम जन-मानस की सुरक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पूर्व की भांति सार्वजनिक स्थानों पर अथवा घर के बाहर मास्क, गमछा, रूमाल या दुपट्टा /स्कार्फ पहनना अनिवार्य होगा।  जिलाधिकारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकना प्रतिबन्धित रहेगा। उक्त का उल्लंघन दण्डनीय अपराध होगा और उत्तराखण्ड राज्य महामारी कोविड़ 19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली-2021 में प्रदत्त व्यवस्था के अनुरूप 500.00/- रूपये तक जुर्माने के रूप में वसूला जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी अवगत कराया कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा, जिसका कड़ाई से अनुपालन कराये जाने का दायित्व सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट /नगर मजिस्ट्रेट/ नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार/रुड़की/क्षेत्राधिकारी (पुलिस)/थानाध्यक्ष/समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत/जिला पर्यटन अधिकारी, हरिद्वार का होगा। समाचार व विज्ञापन के लिए संपर्क करें व्हाट्स ऐप नम्बर...

आत्मा का विकास करना ही जीवन की सफलता है !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक !   अपने पढ़ा व सुना होगा कि आत्मा परमात्मा का अंश होती है यानी कि परमात्मा का सूक्ष्म रूप लेकिन हम परमात्मा से विलग हो गए दुनियां में आगए परमात्मा ऊपर है और हम नीचे , तो अब हमको ऊपर उठना चाहिए , लोग कहते हैं महान बनो महान का मतलब सबसे ऊंचा ! और ऊंचाई तक पहुंचने के लिए हमको हल्का होना चाहिए ज्यादा वजनदार  वस्तु ऊपर कैसे जाएगी ? तो हम जिन गलत चीजों को साथ लेकर घूम रहे हैं उन्हें छोड़ देना चाहिए , लालच, काम, क्रोध, झूठ, मोह , अज्ञान, कामना इस सभी को छोड़ दो आप खुदको हल्का महसूस करेंगे ! गोस्वामी तुलसीदास जी महराज राम चरित मानस में लिखते हैं कि भगवान राम चन्द्र जी स्वयं कहते हैं"  "निर्मल जल मन सो मोहि पावा" निर्मल का अर्थ है गंदगी रहित  एक दम स्वक्ष साफ पानी की तरह जिनका मन हो वे ईश्वर के प्रिय होते हैं और अप्रिय कौन हैं , साथ ही कहते हैं मोहि कपट छल छिद्र न भावा !! कपट, छल यानी धोखा झूठ आदि से दूषित मन पसंद नहीं है परमात्मा को !    जगत परमात्मा का पतन है और जगत में विकास का एक ही उपाय है और वह यह कि यह पतन खो जाय और हम वापस मूलस्र...

मानहानि कानून और इसकी सजा क्या है!एडवोकेट सचिन कुमार पूर्व कोषाध्यक्ष (जिला बार काउंसिल हरिद्वार एवं जिला प्रवक्ता आम आदमी पार्टी)

Image
 रिपोर्ट मुकेश राणा! स. संपादक शिवाकांत पाठक! बोलने और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता एक मौलिक अधिकार है, जो भारत के संविधान द्वारा प्रत्येक भारतीय नागरिक को दिया जाता है। संविधान के अनुच्छेद 19 (1) के तहत यह मौलिक अधिकार हमें अन्य व्यक्तियों के समक्ष अपने विचार और राय व्यक्त करने की स्वतंत्रता देता है। यह मौलिक अधिकार, दूसरे अधिकारों की तरह एकपक्षीय नहीं हो सकता है, इसीलिए यह कुछ प्रतिबंधों से घिरा हुआ है, जो संविधान के अनुच्छेद 19 (2) के तहत उल्लिखित हैं। इस तरह के प्रतिबंध उन मामलों में लगाए जाते हैं, जहां कोई भी स्टेटमेंट देश के लिए हानिकारक या किसी की मानहानि की प्रकृति के होते हैं। मानहानि का कानून लगाने के लिए यह सुनिश्चित किया जाता है, कि दूसरों की प्रतिष्ठा को नष्ट करने के लिए गलत स्टेटमेंट नहीं दिए गए हैं।   मानहानि का मतलब क्या है? मानहानि किसी व्यक्ति के चरित्र, प्रतिष्ठा या ख्याति को गलत या दुर्भावनापूर्ण स्टेटमेंट प्रकाशित करके ठेस पहुंचाने की क्रिया है। भारत में, मानहानि एक नागरिक गलत के साथ-साथ एक आपराधिक रूप से अनुचित भी है। दूसरे शब्दों में, वह व्यक्ति जिसकी मानहान...

गैर कानूनी गति विधियों के लिए न कोई अनुमति दी न दी जाएगी ! जिलाधिकारी ( विनय शंकर पांडेय) हरीद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! डाडा जलालपुर में महापंचायत के एलान के मद्देनजर डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ . योगेंद्र सिंह रावत ने प्रेसवार्ता कर बताया कि क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है । इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट की ओर से निर्देश जारी हुए हैं । ऐसे में किसी भी प्रकार की गतिविधि के लिए न तो कोई अनुमति दी गई है और न ही बिना अनुमति किसी प्रकार की गतिविधि की इजाजत दी रुड़की तहसील में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए डीएम विनय शंकर पांडेय ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे कई प्रकरणों की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है । सुनवाई के दौरान एक अधिवक्ता की ओर से रुड़की के डाडा जलालपुर के संबंध में जानकारी दी गई थी कि यहां महापंचायत में हेट स्पीच जैसी आशंकाएं हैं । इसका सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया और निर्देश दिए कि पुलिस प्रशासन अपने हिसाब से इस मामले को देखे । डीएम ने बताया कि शांति व्यवस्था के मद्देनजर ही धारा 144 लागू की गई है । शांति व्यवस्था के मद्देनजर ही 25 लोगों को शांतिभंग की धाराओं में निरुद्ध किया गया है । इस दौरान डीएम ने एक सवाल का जवाब देते हुए क...

एस डी एम की गाड़ी का भयानक एक्सिडेंट चालक की मौत! रिपोर्ट गुलफाम अली!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां लक्सर की उप जिला अधिकारी संगीता कनौजिया की गाड़ी का भयंकर एक्सीडेंट हो गया है। इस हादसे में एसडीएम की गाड़ी चला रहे चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एसडीएम घटना के समय गाड़ी में मौजूद थी लक्सर से रुड़की की ओर जा रहे एक ट्रक( कंटेनर) ने एसडीएम की गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। चालक पीआरडी जवान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उप जिला अधिकारी संगीता गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। एसडीएम की गाड़ी को टक्कर मारने वाला ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जबकि ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। समाचार विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9897145867,8630065119

थाने में सुरक्षा की दृष्टि से कपड़े उतरवाने का नियम कब से ? (हास्य लेख)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! अभी हाल ही में 19 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के महाराज गंज थाना कानपुर में पत्रकार चंदन जायसवाल को मारपीट के बाद अर्ध नग्न नहीं वल्कि पूर्ण नग्न करने का मामला आया साथ ही सीधी के जिस थाने में पत्रकार कनिष्क तिवारी और रंगकर्मियों के कपड़े उतरवाकर बैठाया गया, उसके प्रभारी मनोज सोनी की सफाई आई है।    प्रभारी मनोज सोनी ने कहा है कि हमने उनको पूरी तरह से नंगा नहीं किया, सभी ने अंडरवियर पहन रखी है। उनके कपड़े सुरक्षा की दृष्टि से उतरवाए गए क्योंकि कई बार कैदी अपने कपड़ों से फांसी लगा लेते हैं। इस वजह से हमने उनके कपड़े उतरवा लिए थे। इस मामले में सीधी पुलिस के इस तर्क को कई लोगों ने हास्यास्पद कहा है। सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा है कि इतनी अमानवीयता के बाद भी पुलिस कुछ भी बोल रही है, उसे अब तो संवेदनशीलता दिखाने की जरूरत है। अब आप खुद सोचिए कि हवालात में केवल पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाएं भी बंद होती हैं तो क्या उन्हें भी सुरक्षा की दृष्टि से कपड़े उतारना पड़ते हैं ? हो सकता है कि कोई कानून रातों रात बन गया हो क्यों कि रातों रात जब नोट बंदी का ऐलान हुआ तो फि...

डाडा जलालपुर मामले की हो निष्पक्ष जांच! ममता राकेश !

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक ! हरिद्वार जनपद के विपक्षी विधायकों ने डीजीपी को सौंपा ज्ञापन देहरादून ।   हरिद्वार जनपद के सभी पक्षों के विधायकों ने उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भगवानपुर के डाडा जलालपुर बवाल में निष्पक्ष जांच की मांग की। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने डीजीपी से आग्रह कर कहा कि निष्पक्ष जांच कर जो भी दोषी हैं उनपर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में कहा गया कि 16.04.2022 को डाडा जलालपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार में अपरम्परागत बिना आवश्यक अनुमति के श्री हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो सम्प्रदायों के मध्य कहासुनी व मारपीट की अशोभनीय घटना घटित हो गई थी इस सम्बन्ध में एक सम्प्रदाय के विरूद्ध मुला०सं० 327 / 2022 थाना भगवानपुर पर पंजीकृत हुआ किन्तु इसमें दूसरे सम्प्रदाय के घरो में हुई आगजनी, तोडफोड, लूट व मारपीट की घटना के सम्बन्ध में पुलिस के द्वारा कोई भी अपराध पंजीकृत नहीं किया गया है तथा इस घटना के गम्भीर पायलो को ले जा रही एम्बुलेन्स को भी असामाजिक सत्यों ने पुलिस की उपस्थिति में ही लगभग 04 घंटे तक रोके रखा तथा इस अवधि में भी आगज...

करें ये उपाय बदल जाएगी किस्मत !

Image
  घर में स्थापित देवी-देवताओं को रोज ताजे फूलों से श्रृंगारित करना चाहिए। घर में स्थापित देवी-देवताओं को फूल आदि अर्पित करने से वे प्रसन्न होते हैं व साधक का भाग्य चमका देते हैं। अपने निवास में प्रतिदिन सुबह झाड़ू-पोछा करें। शाम के समय घर में झाड़ू-पोछा न करें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी तालाब, झील या नदी में मछलियों को नित्य जाकर आटे की गोलियां खिलाएं। मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह बहुत ही अचूक उपाय है। नियमित रूप से जो यह उपाय करता है, कुछ ही दिनों में उसकी किस्मत चमक जाती है।जब भी किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर से निकलें तो उसके पहले अपने माता-पिता और घर के बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श करें और आशीर्वाद लें। माता-पिता को प्रत्यक्ष देवता माना गया है। ऐसा करने से सभी विपरीत ग्रह अनुकूल हो जाते हैं और शुभ फल प्रदान करते हैं। ध्यान रहे कि जब भी आप घर में प्रवेश करें तो कभी खाली हाथ न जाएं। घर में हमेशा कुछ न कुछ लेकर ही प्रवेश करें, चाहे वह पेड़ का पत्ता ही क्यों न हो। अन्य समस्याओं के समाधान के लिए संपर्क करें 📲 वॉट्स...

परिवार चलाने से भी कठिन है स्कूल का संचालन! वसु त्यागी ( प्रबंधक आर्यन हेरिटेज स्कूल)

Image
  हरीद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक! एक भेंट वार्ता के दौरान आर्यन हेरिटेज स्कूल अन्नेकी हरीद्वार ने कहा कि परिवार चलाने से भी ज्यादा कठिन काम स्कूलों का संचालन होता है जिसे चलाने के लिए बेहद विषम परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ तमसो मा ज्योतिर्गमय को चरितार्थ करने हेतु मंजिल की ओर बढ़ना पड़ता है  क्यों कि यह सच है कि शिक्षा दान एक महादान कि श्रेणी में आता है लेकिन इस ज्ञान पुंज की अलख को जलाए रखने के लिए सभी का फर्ज बनता है कि वे सहयोग की भावना से इस राष्ट्र के भविष्य को संवारने का आधार स्कूलों की व्यथा पर कंधे से कंधा मिलाकर चले क्यों कि आज वर्तमान समय पर शिक्षा को व्यापार का दर्जा देकर इसकी वास्तविकता पर प्रश्चिन्ह लगाने का प्रयास किया जा रहा है श्री त्यागी ने कहा कि यदि मान लिया जाए कि शिक्षा दान महज एक व्यापार है तो फिर व्यापार में हानि होने पर उसे बंद करने के शिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं होता , लेकिन इसके ठीक विपरीत है शिक्षा  दान के केंद्र बिंदु विद्यालय जिन्हें हानि होने पर बंद नहीं किया जा सकता क्यों कि इससे सैकड़ों बच्चो युवाओं का भविष्य जुड़ा होता है अच्छी शिक्ष...

(मां से क्षमा प्रार्थना प्रतिदिन करें)

Image
    अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेहर्निशं मया।  दासोयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वरि॥ आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्‌।  पूजां चैव न जानामि क्षम्यतां परमेश्वरि॥ मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरि।  यत्पूजितं मया देवि परिपूर्णं तदस्तु मे॥  अपराधशतं कृत्वा जगदम्बेति चोच्चरेत।  यां गतिं सम्वाप्नोते न तां बह्मादयः सुराः॥ सापराधो स्मि शरणं प्राप्तस्त्वां जगदम्बिके।  इदानीमनुकम्प्योहं यथेच्छसि तथा कुरु॥  अक्षानाद्विस्मृतेर्भ्रान्त्या यन्नयूनमधिकं कृतम्‌ ॥ तत्सर्वं क्षम्यतां देवि प्रसीद परमेश्वरि॥ कामेश्वरि जगन्मातः सच्चिदानन्दविग्रेहे।  गृहाणार्चामिमां प्रीत्या प्रसीद परमेश्वरि॥ गुह्यातिगुह्यगोप्त्री त्वं गृहाणास्मत्कृतमं जपम्‌।  सिद्धिर्भवतु मे देवि त्वत्प्रसादात्सुरेश्वरि॥ हिंदी अर्थ = परमेश्वरी मेरे द्वारा रात – दिन सहस्त्रों अपराध होते रहते हैं। यह मेरा दास है, यह समझ कर मेरे उन अपराधों को तुम कृपा पूर्वक क्षमा करो। परमेश्वरी मैं आह्वान करना नहीं जानता , विसर्जन करना नहीं जानता , तथा पूजा करने का ढंग भी नहीं जानता , क्षमा करो। द...

अपराधी फिर फंस गया सिडकुल पुलिस के चंगुल में! सिडकुल हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में नशा खोरी के विरुद्द चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सिडकुल पुलिस द्वारा दिनांक 21.04.2022 को अभि O गणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर निम्न मुकदमे पंजीकृत किये गये 1- रोशनपुरी रावली महदूद से अभियुक्त मिथुन चक्रवर्ती उर्थ काला पुत्र रामपाल निवासी चाटू मिस्त्री की दुकान के पास रोशनपुरी रावली महूदद थाना सिडकुल हरिद्वार को गिरफ्तार किया । अभि 0 के कब्जे से 15.40 ग्राम अवैध स्मैक व 800 / -रु 0 नगद बरामद किये गये । अवैध स्मैक की बरामदगी के आधार पर अभि 0 मिथुन चक्रवर्ती उर्थ काला उपरोक्त के विरुद्ध थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०- 244/2022 धारा 8/21 एन 0 डी 0 पी 0 एस 0 एक्ट पंजीकृत किया गया । गिरप्तार अभियुक्त को मय बरामदा माल के माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है । आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है । 2- चौहान मार्केट पानी की टंकी के पास अभि ० शारुन पुत्र मौ ० इस्माईल निवासी मौहल्ला घोसियान ज्वालापुर थाना कोतवाली ज्वालापुर हरिद...

(आवश्यक महत्वपूर्ण सूचना)

Image
वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार में प्रेस रिपोर्टर के पद पर कार्यरत कुछ पत्रकारों द्वारा प्रकाशित विज्ञापनों का भुगतान अब तक ना किए जाने पर प्रेस कार्यों में शिथिलता बरतने पर उन्हें निष्कासित करने की प्रतिक्रिया के तहत आज दिनांक 22-04-2022 तक भुगतान हेड ऑफिस में प्राप्त ना होने पर उनकी सेवाएं हमारे संस्थान से समाप्त कर दी जाएंगी व सभी उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा ताकि प्रेस कार्ड का दुरुपयोग ना कर सके! आज्ञा से प्रधान कार्यालय देहरादून एवम् लखनउ   समूह संपादक स्वाति द्विवेदी

कानून अंधा क्यों! आखिर कौन थी ये देवी जिसकी आंखों पर पट्टी और हाथ में है तराजू ?

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं है इनके बारे में जानकारी दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता दानिश खान ने सूचनाधिकार के तहत राष्ट्रपति के सूचना अधिकारी से न्याय की देवी के बारे में जानकारी मांगी थी। लेकिन जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने भी उक्त जानकारी होने से इंकार कर दिया। इसके बाद दानिश ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को पत्र लिख कर 'न्याय की प्रतीक देवी' के बारे में जानकारी मांगी। जवाब में कहा गया कि इंसाफ का तराजू लिए, आंखों पर काली पट्टी बांधे देवी के बारे में कोई लिखित जानकारी उपलब्ध नहीं है। आरटीआई के जवाब में यह भी कहा गया कि संविधान में भी न्याय के इस प्रतीक चिह्न के बारे में कोई जानकारी दर्ज नहीं है। यह बात खुद मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्ण माथुर ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए दानिश खान को बताई और कहा कि ऐसी किसी तरह की लिखित जानकारी नहीं है।  आप कानून को तो जानते ही होंगे, बचपन से ही हमें इसके बारे बताया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि न्यायालयों में आंखों पर पट्टी बांधे और हाथ में तराजू लिए खडी एक महिला आखिर कौन है जिसे न्याय की देवी कहा जाता है, तो आइए आ...

कानून के हांथ बहुत लंबे होते हैं लेकिन चोरों के ?

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! चोरी तो चोरी है जो कि कोई नई बात नहीं प्राचीन काल से होती आ रहीं हैं चोरी की घटनाएं आप सोचिए चोरी के संबंध में ही कृष्ण अपनी सफाई पेश करते हैं , मैया मोरी मैं नहि माखन खायो ,, तो फिर किसने खाया ये तो सभी जानते हैं परन्तु क्या कृष्ण झूठ बोल रहे थे ? नहीं 16 कलाओं के साथ अवतरित हुए श्री कृष्ण झूठ कैसे बोल सकते हैं  जबकि माखन चोरी के मामले में कृष्ण के एक नहीं अनगिनित मुकदमे मां यशोदा के पास आ चुके थे परन्तु फिर भी चोर को अपना पक्ष रखने का अधिकार हमारे प्राचीन ग्रंथों में मिलता है कृष्ण कहते हैं मैं नहि माखन खायो  ,, मतलब यह है कि मैं अर्थात अहंकार की मैं कर्ता हूं जबकि कर्ता कोई और है आप कुछ नहीं है केवल आधार मात्र हैं  गीता में भगवान श्री कृष्ण इसी बात पर जोर देते हैं कि तू कर्म कर फल की इच्छा मत कर कर्म करने का अहंकार मत कर कर्ता पन का अभिमान त्याग दे,  तो कृष्ण उदाहरण के साथ मानव को समझा रहे हैं कि मैं नहि माखन खायों  फिर किसने खाया यह आप के समझने का विषय है कृष्ण  ने तमाम काम ऐसे भी किए जो कि साधारण मनुष्य नहीं कर सकता...

हनुमान जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं !

Image
  (राजीव शर्मा अध्यक्ष नगरपालिका शिवालिक नगर) हनुमान अवतार को महान शक्ति, आस्था, भक्ति, ताकत, ज्ञान, दैवीय शक्ति, बहादुरी, बुद्धिमत्ता, निःस्वार्थ सेवा-भावना आदि गुणों के साथ भगवान शिव का 11वां रुद्र अवतार माना जाता है. हनुमान ने अपना पूरा जीवन भगवान श्री राम और माता सीता की भक्ति में लगा दिया. साथ ही बिना किसी उद्देश्य के कभी भी अपनी शक्तियों का प्रदर्शन नहीं किया. हनुमान भक्त हनुमान जी की प्रार्थना उनके जैसा बल, बुद्धि, ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए करते हैं.  कौन से योग होते हैं जब व्यक्ति कर्ज में फंस जाता है? हनुमान के भक्तों के द्वारा इनकी पूजा बहुत से तरीकों से की जाती है. कुछ लोग अपने जीवन में शक्ति, प्रसिद्धी, सफलता आदि प्राप्त करने के लिए बहुत समय तक उनके नाम का जाप करने के द्वारा ध्यान करते हैं, वहीं कुछ लोग इस सब के लिए हनुमान चालीसा का जाप करते हैं. जो व्यक्ति नित्य सुबह और शाम हनुमान चालीसा पढ़ता रहता है उसे कोई भी व्यक्ति बंधक नहीं बना सकता है. उस पर कारागार का संकट भी कभी नहीं आता है. इस मंत्र का करें जाप कहइ रीछपति सुनु हनुमाना। का चुप साधि रहेहु बलवान...