Posts

Showing posts from August, 2023

सुनील कौशिक ने बहिनों की रक्षा हेतु दिया वचन! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! भाई बहिन नाता पृथ्वी पर सबसे खूबसूरत एवं शुद्ध रिश्ता है। आज रक्षाबन्धन पर्व पर देव भूमि नवोदय नगर वार्ड 13 की बहनों द्वारा सुनील कौशिक समाज सेवी की कलाई में रक्षा सूत्र को  बांधा। एवम मंगल टीका लगा कर रक्षा की कामना की,, सुनील कौशिक ने बहिनों को रक्षा का वचन देते हुए कहा कि राखी का यह पावन पर्व सभी बहनों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि लाए यही कामना है मेरी।सुनील कौशिक समाज सेवी नवोदय नगर हरिद्वार ( वार्ड नंबर 13 ) ने कहा कि यह पवित्र पर्व भाई बहिन के प्रेम का प्रतीक है हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार यह पर्व रक्षा हेतु प्रतिबद्ध होता है राजा बलि को भी भगवान ने रक्षा करने का वचन दिया था,, साथ ही बहिने तो पराया धन होती हैं लेकिन साल में एक बार यह पर्व भाई को एक बार बहिन से मिलने हेतु सेतु का कार्य करता है,, श्री कौशिक ने नवोदय नगर हरिद्वार एवम समस्त उत्तराखंड वासियों को इस पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाए प्रदान की! समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

जो तुमने बोया है वही काटोगे यही विधि का विधान है!( अध्यात्म ) स.संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  बाबा गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं कि ""ईश्वर अंश जीव अविनाशी "" यानी कि जिस प्रकार से ईश्वर अविनाशी है उसी तरह से जीव भी अविनाशी है,, जिसका कभी विनाश नहीं होता,, विनाश तो शरीर का होता है जीव का नहीं जीवात्मा और परमात्मा का बहुत गहरा रिश्ता है,, ईश्वर ने अपनी मर्जी से स्वयं को संसार का रुप दे दिया,, वेदों में वर्णन मिलता है,, ईश्वर सोचता है कि एको अहम बहुष्यामि,, अर्थात मैं एक से अनेक हो जाऊं,, यह उस परमात्मा ने कल्पना की,, यहां पर लक्ष्मण जी मां सीता से क्या कहते हैं देखिए ईश्वर की शक्ती का एक उदाहरण प्रस्तुत किया गया है,, क्यो कि लक्ष्मण प्रभु राम की शक्ती को जानते हैं,, सीता मां कहती हैं कि लक्ष्मण शीघ्र जाओ तुम्हारे भाई संकट में हैं,,,, जाहु बेगि संकट अति भ्राता। लछिमन बिहसि कहा सुनु माता॥ भृकुटि बिलास सृष्टि लय होई। सपनेहुँ संकट परइ कि सोई॥ भावार्थ:- मां सीतालक्ष्मण से कहती हैं तुम शीघ्र जाओ, तुम्हारे भाई बड़े संकट में हैं। लक्ष्मणजी ने हँसकर कहा- हे माता! सुनो, जिनके भ्रृकुटि विलास (भौं के इशारे) मात्र से सारी सृष्टि का लय (प्रलय) हो जाता है, वे श्र...

हरिद्वार में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया रक्षा बंधन पर्व! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार में धूमधाम के साथ भाई बहिन के असीम प्रेम का के प्रतीक रक्षा बंधन पर्व को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,, साथ ही नवोदय नगर,रोशनाबाद, शिवालिक नगर में भी बहिनों ने भाईयों की कलाई में रक्षा सूत्र बांध कर उनके माथे पर मंगल टीका लगाया,, भाईयों ने बहिनों को रक्षा का वचन दिया और विभिन्न तरह के उपहार भेंट किए, संभ्रांत लोगो  में प्रमुख रुप से पंकज चौहान,,, नौशाद अली समाज सेवी,, उपेन्द्र श्रीवास्तव,,दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि,, महावीर गुसाईं समाज सेवी,, सचिन त्यागी समाज सेवी,, अवनीश कुमार मिश्रा,, आर्यन हेरिटेज स्कूल अन्नेकि हरिद्वार के विध्यालय प्रबंधक वशु त्यागी,, ऑक्सफोर्ड स्कूल नवोदय नगर के प्रबंधक अरविंद चौहान ने देश एवम प्रदेश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की,, रक्षाबंधन का पर्व भारतीय संस्कृति का ऐसा रत्न है जिसकी रश्मियों में सुंदर रिश्ते झिलमिलाते हैं। श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को रक्षाबंधन मनाया जाता है। इसे आमतौर पर भाई-बहनों का पर्व मानते हैं लेकिन, अलग-अलग स्थानों एवं लोक परम्परा के अनुसार अलग-अलग रूप में रक्षाबंधन का पर्व मानते ...

दिखावे की राजनिति के दल दल में जकड़ा नवोदय नगर! सच कहूं या न कहूं!!!! महावीर गुसाई समाज सेवी!

Image
  यदि इंसानियत का एक कतरा भी बाकी है तो सोचो,, बर्ष 2022 का समय,, घनघोर वर्षा के दौरान आई जल आपदा के संकट की वह भयावह घड़ी जिसे नवोदय नगर की जनता कभी भुला नहीं सकती ,, पानी के तेज बहाव से हुई कटान के कारण तमाम मकानों के अस्तित्व पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे,, नन्हे बच्चों को लेकर सपरिवार रात्रि में ही सड़क पर खड़ा परिवार खुद को असहाय महसूस कर रहा था,, मकान कब जमी दोज हो जाए कुछ भी पता नहीं था,, मां और पिता दोनो की आंखे आंसुओं से डबडबा आईं थीं,, कैसे क्या होगा ,, कहां रहेंगे,, मकान की किश्त का क्या होगा,, तमाम सावल उनके हृदय को छलनी कर रहे थे,,  नवोदय नगर की नदी के पानी का तेज बहाव भयानक रूप ले चुका था,, सुबह होने से पहले ही मकान खाली करने के लिए छोटा हांथी मंगा कर उसमे सामान रखते देख परिवार के बच्चो की आंखों से आंसू नहीं थम रहें थे ,,  वहीं दूसरी ओर आम जनता के वोटो से जीते आलीशान बंगलों में रहने बालों ने आकर एक बार भी यह नहीं कहा कि मैं तुम्हारे दुख में दुखी हूं या साथ हूं,,  क्यो कि जो व्यक्ति आपके वोटो से जीतने के बाद आपका फोन रिसीव करने में खुद की तौहीन समझता हो उ...

पत्रकार योग कल्याण समिति व समाज सेवियों ने किया सम्मानित! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक !  नवोदय नगर के वरिष्ठ समाजसेवी सुनील कौशिक, दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि, महावीर गुसाई, पत्रकार योग कल्याण समिति के राष्ट्रीय प्रमुख सचिव शिवाकांत पाठक,, गुलफाम अली, ने राजस्व बढ़ोत्तरी में अहम योगदान देने वाले जिला आबकारी अधिकारी हरिद्वार प्रभा शंकर मिश्रा ( डिप्टी कमिश्नर),,  सहायक भू वैज्ञानिक जिला खनन आधिकारी प्रदीप कुमार को शान ऐ हरिद्वार सम्मान से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया, एवम आशा जाहिर की है कि इसी तरह राष्ट्र के प्रति वफादार रहते हुए राजस्व बढ़ोत्तरी में आपनी अहम भूमिका निभाते रहेंगे,, क्यो कि राजस्व से ही सरकार द्वारा तरह तरह की विकाश योजनाओं को नई दिशा मिलती है ,, शिवाकांत पाठक ने कहा कि पत्रकार योग कल्याण समिति रजिस्टर्ड संस्था द्वारा इस तरह के कर्तव्य निष्ठ आधिकारियों कर्मचारियों को निरंतर उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु सम्मानित किया जाता रहेगा !

ब्रह्माकुमारी संस्थान की बहिनों ने जनपद हरिद्वार के सुरक्षा कवच को बांधा रक्षा सूत्र ! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! ( आभार व्यक्त करते हुएआंतरिक सुरक्षा के जनपदीय सेना नायक अजय सिंह ने बहिनों को दिया सुरक्षा का भरोसा )  एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह को टीका लगाकर  कलाई में ब्रह्मकुमारी संस्थान से आई महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांधकर चेहरे पर मुस्कुराहट लिए सादगी से रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। इस दौरान ब्रह्माकुमारी महिलाओं द्वारा जनपद में हरिद्वार पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए महिलाओं की सुरक्षा की तरफ भी कप्तान का ध्यान आकर्षित किया जिसपर  एसएसपी द्वारा उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया गया। एसएसपी द्वारा रक्षाबंधन के पवित्र त्यौहार और खुशनुमा माहौल में रक्षा सूत्र के लिए मिली शुभकामनाओं व शुभाशीष के लिए आभार व्यक्त किया। समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्श का चरित्र चित्रण है रामलीला! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! नवोदय नगर में प्रभु राम भक्तो के विशेष प्रयास से उनके चरित्र चित्रण को आम जन मानस तक पहुंचाने हेतु श्री राम लीला का अयोजन किया जा रहा है जिसमें नवोदय नगर ही नहीं बल्कि संपूर्ण हरिद्वार के राम भक्तों का सहयोग प्राप्त हो रहा है,, नवोदय नगर के कर्मठ लगनशील कर्तव्यनिष्ठ लोग पुरी तरह से इस धार्मिक कार्य को पूरा करने में प्रयासरत हैं ,, आइए जानते हैं प्रभु राम के जन्म के कारण,,, सुनु सुभ कथा भवानि रामचरितमानस बिमल। कहा भुसुंडि बखानि सुना बिहग नायक गरुड़॥120 ख॥ भावार्थ:-हे पार्वती! निर्मल रामचरितमानस की वह मंगलमयी कथा सुनो जिसे काकभुशुण्डि ने विस्तार से कहा और पक्षियों के राजा गरुड़जी ने सुना था॥120 (ख)॥ सो संबाद उदार जेहि बिधि भा आगें कहब। सुनहु राम अवतार चरति परम सुंदर अनघ॥120 ग॥ भावार्थ:-वह श्रेष्ठ संवाद जिस प्रकार हुआ, वह मैं आगे कहूँगा। अभी तुम श्री रामचन्द्रजी के अवतार का परम सुंदर और पवित्र (पापनाशक) चरित्र सुनो॥120(ग)॥  हरि गुन नाम अपार कथा रूप अगनित अमित। मैं निज मति अनुसार कहउँ उमा सादर सुनहु॥120 घ॥ भावार्थ:-श्री हरि के गुण, मान, कथा और रूप सभी अपार, ...

भारतीय कुश्ती संघ की सदस्यता रद्द होने से पहलवानों पर क्या होगा असर ,,,? मंथन ( अवनीश कुमार मिश्रा उत्तराखंड प्रभारी)

Image
  ( आखिर क्यों बार बार टलती रही चुनाव की तारीख ) ( संपूर्ण भारत के गौरवशाली इतिहास पर कुठाराघात) एक खेल के रूप में पिछले एक दशक से भारत में लगातार कुश्ती की लोकप्रियता बढ़ रही है। यह भारत का ऐतिहासिक खेल है जो कि वास्तविक शारीरिक शक्ति को दर्शाता है,, सदस्यता रद्द होना भारतीय स्वाभिमान के लिए न सिर्फ शर्मनाक विषय है वल्कि विष्व पटल पर ऐतिहासिक सोचनीय पहलू है,,, यहां हम सभी भारत वासियों को आत्म मंथन करने एवम अपनी कमियों को आत्मसात करने का प्रयास करना चाहिए,,,कुश्ती लड़ने के लिए चुस्ती-फुर्ती और सही तकनीक के साथ शारीरिक शक्ति का मेल होना जरूरी है। गामा पहलवान हो या फिर दारा सिंह भारत के गौरवशाली इतिहास में इन शक्ती शाली महाबलियों को भुलाया नही जा सकता,,,👇 हालांकि, भारत में कुश्ती का विकास पांचवीं शताब्दी ईसा पूर्व में हुआ था। ऐसा माना जाता है कि कुश्ती वैश्विक स्तर पर मार्शल आर्ट के रूप में 7000 ईसा पूर्व से अस्तित्व में है। भारत में कुश्ती प्राचीन काल से मशहूर है। भारत में कुश्ती के प्रारंभिक रूप को 'मल्ल-युद्ध' (हाथों से मुकाबला) के रूप में जाना जाता था और इससे जुड़ी कई कहानिय...

अब दीनार पुर में अचानक छापेमारी कर आबकारी टीमों ने नष्ट की लहन! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! ,,आबकारी निरीक्षक हरिद्वार और उनकी टीम द्वारा दीनारपुर  में पथरी नाले  में   लगभग 500 किलोग्राम लहन नष्ट किया व  20 लीटर कच्ची शराब बरामद की  इंस्पेक्टर संजय रावत , एस आई सोवन सिंह , सिपाही कमलेश नेगी टीम में शामिल रहे! जिला आबकारी अधिकारी प्रभाशंकर मिश्रा ने बताया कि विभाग द्वारा इन दोनों नशा मुक्त देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत अवैध रूप से शराब के कारोबार में लिप्त लोगों की धरपकड़ के साथ ही उनके ठिकानों को नष्ट किया जा रहा है। पथरी नदी व गंगा क्षेत्र में बड़ी संख्या में बनाए गए कच्ची शराब के ठिकानों को नष्ट किया जा चुका है। हाल ही में भोगपुर क्षेत्र में ही छापेमारी कर मुर्गी फार्म की आद में चल रही शराब की फैक्ट्री को पकड़ा गया था। समाचारों हेतु सम्पर्क करे,,9897145867

जिला वनराज आधिकारी को मगरमच्छ होने की जानकारी दी! नवोदय नगर हरिद्वार!

Image
  प्रदेश के मुखिया सी एम धामी जी कह रहे हैं कि जनता की समस्यायों को तुरंत निपटाए यानी निस्तारण करें ,, लेकिन धरम नगरी हरिद्वार में मगरमच्छ की शिकायत पर सम्बन्धित विभाग केवल देखने के लिए उपस्थित हुआ,, साथ  ही कहा गया कि लिखित शिकायती पत्र डी एफ ओ साहब को दीजिए तब रेस्क्यू होगा ,, वाह साहब मान गए,, आज भी वही फिरंगियों वाले कानून ,, सोचिए अभी हाल ही में यदि कोइ इंसान मगरमच्छ  का निवाला वन जाए तो,, फिर शिकायती पत्र का क्या औचित्य रहेगा,, क्या विभागीय खानापूर्ति,, उस इंसान को वापस कर पाएगी,, उसके परिवार का क्या होगा,, मतलब ,, इंसान संवेदना शून्य हो गया है,,, एक भेंट के दौरान दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि ने बताया कि कल रात मुझे शिवरतन सिटी से फोन आया कि शिवरतन सिटी कालौनी के पीछे दो मगरमच्छों को देखा गया है कल रात को ही इसकी सूचना वन विभाग बहादराबाद में कर दी थी आज सुबह वन विभाग से श्री सत्यम जी एवं श्री इंदर सिंह जी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत वन छेत्राधिकारी जी को लिखित रूप में दी जानी चाहिए ताकि इसपर जल्द कार्यवाही कर जो दहशत का माहौ...

विष दे देना मेरे प्रियवर पर झूठा विश्वास न देना!

Image
पूर्ण कर सको तुम ना जिसको,, ऐसी कोई आश ना देना!!  विष दे देना मेरे प्रियवर पर झूठा विश्वास न देना,,,, पंच तत्व से बना जिस्म उन तत्वों में मिल जायेगा! ना कुछ लेकर आया पगले ना कुछ लेकर जायेगा!! सत्कर्मों का लेखा जोखा तेरे संग जाना है! जो बोया है उसे काटने फिर तुझको आना है!! जीवन में ना बुझे कभी तुम ऐसी कोई प्यास ना देना,,, विष दे देना मेरे प्रियवर पर झूठा विश्वास न देना! मानव होकर यदि मानव के काम नहीं तुम आए! सबमें वही समाया है यह भेद समझ ना पाए!! तीनों लोकों में बजता था जिस रावण का डंका! धू धू कर जल उठी एक दिन वो सोने की लंका!! देना जहर भले कड़ुआ हो, झूठी कोई मिठास ना देना,,, विष दे देना मेरे प्रियवर पर झूठा विश्वास न देना! स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक  वी एस इण्डिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार हरिद्वार उत्तराखंड कार्य क्षेत्र संपूर्ण भारत

नशा तस्कर पर सिडकुल पुलिस ने कसा शिकंजा !थाना सिडकुल!

Image
  शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! ( बकरे को मां कब तक खैर मनायेगी,,1 किलो, 290 ग्राम गांजा बरामद ,,) ( भारत की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु पुलिस विभाग,, सी सी टी वी कैमरे की तरह आपकी गतिविधियों पर नज़र रखता है,, अपराध से बचे शान्ति बनाए रखें यही एक अच्छे नागरिक के लिए उचित है) दि ग्राम टुडे समाचार सेवा,,माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा टीन मार्केट जोहड़ के पास रावली महदूद से अभियुक्त मयंक कुमार को 1 किलो, 290 ग्राम गांजा के साथ दबोचा गया!पुलिस टीम में एस आई अजय कृष्ण, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी, कांस्टेबल राकेश तिवारी शामिल रहे! समाचारों हेतु सम्पर्क करें,, व्हाट्स एप नंबर,,9897145867 दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त,,उत्तराखंड सरकार द्वारा विज्ञापन हेतु अधिकृत 

उप निदेशक सूचना ने पोर्टल स्वार्मी को भेजा एक करोड़ की मानहानि का नोटिस !देहरादून !

Image
  ( फर्जी पत्रकारिता पर लगाम न कसने का नतीजा) संपादक शिवाकांत पाठक! देहरादून उप सूचना निदेशक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने आलोक शर्मा को अपने You Tube, Face Book व News Portal के माध्यम से अपहानि पहुंचाने के उददेश्य से समाचार प्रेषित किये जाने पर रू 1,00,00,000/- (एक करोड रुपये) मानहानि का भेजा अधिवक्ता के. के. गोयल द्वारा आलोक शर्मा को नोटिस भेजा गया कि "अपने व्यवहारी श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, सूचना भवन, रिंग रोड, लाडपुर, देहरादून की ओर से आपको निम्न सूचना पत्र प्रेषित करता हूं"- 1. यह कि मेरा व्यवहारी प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी है व उनका उनके विभाग एवं समाज में काफी मान-सम्मान व प्रतिष्ठा है। 2. यह कि सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा सोशल मीडिया हेतु न्यूज पोर्टल / वेबसाईटो को विज्ञापन हेतु सूचीबृद्ध किये जाने के लिए ई-टेन्डर के माध्यम से निविदा प्रस्ताव आमन्त्रित किये गये थे, जिसमें आप नोटिसी के पोर्टल श्रमिक मंत्र www.shramikmantr.com का तकनीकी रूप से असफल पाया गया, जिसकी सूचना समय से आपको प्रेषित कर दी गयी थी। 3. यह कि आप नोटिसी क...

Chandrayaan 3 Live Update:

Image
  Riport Shivakant Pathak. Chandrayaan 3 is about to end its journey to the moon and is about to land on the moon on 23 August. Chandrayaan 3 was launched by ISRO from India on July 14, during the launch all the people of India were excited to see this launch. Let us tell you that after 3 countries have landed on the moon, now India is going to be the fourth country to land on the moon, the world is eyeing the landing of Chandrayaan 3. It was announced by ISRO that on August 23 Chandrayaan 3 will land on the Moon.  Indian citizens are excited about the landing of chandrayaan 3. According to the latest news, the orbit of the Chandrayaan 3 lander module has been reduced by the Indian Space Research Organization (ISRO) and the organization says that chandrayaan-3 is finally going to land on the moon day after tomorrow i.e. 23 August 2023. Chandrayaan-3 Will land on the moon at 6:04 pm, if this landing is successful then India will be the fourth country to do so. Chandrayaan 3 Liv...

Chandrayaan 3 Live Update | Landing Date & Time | Live Images, Location @Isro.Gov.In

Image
  All the Indians should feel proud because ISRO is going to make a successful landing on the South Pole of the Moon with its Lander Vikram. You must be aware that the Chandrayaan 3 Mission was launched on 14 July 2023 @ 2:35 PM and it took more than 20 Days for it to reach the Orbit of the Moon. Moreover, initial images of the moon are also shared by Chandrayaan 3 which ensures that it has reached the Moon’s Orbit. As per Chandrayaan 3 Moon Landing Live Updates, Vikram Lander has started deboosting its propulsion to enter the lower orbit of the moon and after that it will make the successful landing on the South Pole of the Moon. You should know that India will be the first country to make a landing on the South pole of the Moon and this mission will be a milestone in Indian Space Science. ISRO launched this mission at the cost of more than Rs 600 Crore and it is one of the most successful missions by them. We should now get ready to witness the Chandrayaan 3 Moon Landing Live Upd...

लद्दाख में जवानों की मौत पर वी एस इंडिया न्यूज ने शोक व्यक्त किया! उत्तराखंड !

Image
  लद्दाख में जवानों की मौत पर वी एस इंडिया न्यूज ने शोक व्यक्त किया! उत्तराखंड ! वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार के उत्तराखंड प्रभारी अवनीश कुमार मिश्रा एवम स.संपादक शिवाकांत पाठक ने लद्दाख में सेना के एक वाहन के हादसाग्रस्त होने पर हुई 9 जवानों की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त की है. शनिवार (19 अगस्त) को लद्दाख के लेह जिले में सेना का एक ट्रक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था. सेना का वाहन 60 फीट खाई में गिरा था. उसमें 10 जवान सवार थे. जानकारी के अनुसार, सेना के काफिले में पांच गाड़िया शामिल थीं. जान गंवाने वाले 9 जवानों में एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) भी शामिल था.   वी एस इंडिया न्यूज चैनल के उत्तराखंड प्रभारी अवनीश कुमार मिश्रा और स.संपादक शिवाकांत पाठक ने लद्दाख में एक दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में नौ बहादुरों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.! समाचारों एवम विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,,,📲📲9897145867