Posts

25 दिसम्बर तक दिए गए लक्ष प्राप्त करें ! विनय शंकर पांडेय ( जिलाधिकारी हरिद्वार)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में, बुधवार को, कैम्प कार्यालय से, देर सायं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई।  बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से स्वामित्व कार्ड योजना के बारे में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जनपद को 320 स्वामित्व कार्ड वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 25 दिसम्बर तक इस लक्ष्य को प्राप्त कर लें।  श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 कुमार खगेन्द्र ने बताया कि कोविड-19 की पहली डोज शत-प्रतिशत लग चुकी है तथा द्वितीय डोज को लगाने का कार्य प्रगति पर है।  जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि भारत में  ओमिक्रोन वेरिएण्ट का प्रवेश हो चुका है। इसे देखते हुये तीसरी लहर की संभावनायें व्यक्त की जा रही हैं। इसलिये जिन लोगों को द्वितीय डोज अभी तक नहीं लगी है, उन्हें द्वितीय...

प्रेतात्माएँ मनुष्य के अच्छे बुरे कार्यों में साथ होती हैं!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!                   जीवन-काल में मनुष्य की जो वासना सबसे अधिक प्रबल और स्थायी होती है, वही वासना मृत्यु के बाद भी प्रबल और स्थायी रहती है। उसी वासना की तृप्ति के लिए वह बराबर प्रयासरत रहती है। प्रेतात्माओं की अपनी श्व-शक्ति होती है। प्रेतयोनि केवल भोगयोनि है।_          मनुष्य- योनि कर्म और भोग योनि दोनों है। भौतिक शरीर द्वारा कर्म भी किया जाता है और भोग भी भोगा जाता है। इसीलिए प्रेतात्माएँ जैसी भोग शरीरधारी आत्माएं मनुष्य के शरीर को माध्यम बनाकर भोग भोगती हैं और तृप्ति का अनुभव करती हैं।       _जैसे कोई व्यक्ति शराबी रहा है जीवन में। मरने के बाद पार्थिव शरीर के अभाव में शराब तो पी नहीं सकता, इसलिए जो व्यक्ति शराब पीता होगा, उसके अचेतन मन में प्रभाव डाल कर उसकी प्रेतात्मा उसे प्रेरित करेगी और जब वह शराब पीने लगेगा तो वह प्रेतात्मा शराब के तत्वों और गुणों को ग्रहण कर तृप्ति अनुभव करेगी मगर उसका जरा-सा भी पता उस शराब पीने वाले व्यक्ति को न लगेगा।        इसी...

नेहरू कालौनी में अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की! हरिद्वार उत्तराखंड!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड! आज शाम को नेहरू कॉलोनी में मां भारती के सपूत उत्तराखंड के गौरव वीर शहीद CDS "जनरल बिपिन रावत जी" उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत जी "एवं मां भारती के अन्य वीर शहीद देशभक्त जवानों को सच्चे मन से श्रद्धांजलि देने हेतु सिडिकुल मेन रोड से शिव मंदिर, नेहरू कॉलोनी तक, कैंडिल मार्च निकाला गया, और देश भक्ति के नारे लगाए गए, वीर शहीद ,अमर रहे व नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किए व सुधांशु राय ने कहा किपहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका समेत कुल 13 लोगों का आज बुधवार को निधन हो गया. पूरा देश इस हादसे से दुखी है. भारतीय वायुसेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 13 की मौत हो गई. चीन और पाकिस्‍तान जैसे नापाक इरादे वाले पड़ोसियों से देश की सुरक्षा के लिए बड़ी चुनौती के बीच भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत एक भरोसा का नाम है. कम ...

सादर आमंत्रण

Image
  विश्व के लिए चुनौती पूर्ण महामारी के समय नगर पालिका  शिवालिक नगर द्वारा  अपनी जनता की सुरक्षा के लिए स्वक्षता , भोजन , सेनेटाइजर आदि तमाम तरह से सजग प्रहरी की भांति तत्पर रहते हुए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का कार्य करने वाले राजीव शर्मा अध्यक्ष व नगर पालिका के सहयोगी कर्मचारियों के लिए गौरपूर्ण बात है  कि शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में Best City In "Innovation And Best Practices" श्रेणी में North Zone में 1st Rank प्राप्त करने तथा उत्तराखंड के लिए अवार्ड जीतने पर नगर पालिका अध्यक्ष को जिला प्रशासन हरिद्वार द्वारा सम्मानित किए जाने के अवसर पर आप सादर आमंत्रित हैं। आपकी स्नेहिल उपस्थित अनिवार्य ही नहीं बल्कि नगर पालिका शिवालिक नगर के लिए गौरपूर्ण साबित होगी ! आप सभी पुन: अनुरोध है कि समय पर उपस्थित होकर हम सभी को कृतार्थ करें !    दिनांक- 13/12/2021, सोमवार    समय- 11बजे प्रातः    स्थान- होटल गार्डेनिया, सिडकुल हरिद्वार निवेदक:-जिला प्रशासन हरिद्वार/नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर हरिद्वार उत्तराखंड! सम...

जनरल विपिन रावत व सैनिकों की सहादात अविस्मरणीय! अध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू (श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष )

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी के निर्देशानुसार श्रम जीवी पत्रकार यूनियन संघ इकाई हरिद्वार की ओर से शहीद जनरल विपिन रावत व  उनके साथी सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर रखा गया दो मिनट का मौन ! सरकार से  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उतराखण्ड की हरिद्वार इकाई के महामंत्री ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने  जनरल बिपिन रावत को भारत रत्न देने की मांग व कहा कि शहीदों की शहादत कभी भी भुलाई नहीं जा सकती युगों युगों तक भारत माता के लाल अमर रहेंगे  श्रद्धाजंलि अर्पित कर शोक सभा में रखा गया दो मिनट का मौन ! हरिद्वार। 08 दिसम्बर को तमिलनाडू के कुन्नूर में विमान क्रेश में देश के प्रथम चीफ आफ डिफेंस स्टाफ सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत सहित 13 अन्य वीर जवानों की आकस्मिक मृत्यु पर श्रद्धाजंलि देने के लिए  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उतराखण्ड की हरिद्वार इकाई ने एक शोक सभा आयोजित कर मृतकों को भावुक क्षणों में अश्रुपूरित श्रद्धाजंलि अर्पित की।  श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ,उतराखण्ड की हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने...

नम आंखों से नवोदय नगर वासियों ने निकाला कैंडल मार्च ! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! समाचारों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 8630065119,9897145867 विमान दुर्घटना में शहीद वीर जनरल विपिन रावत व उनके साथियों की हृदय बिदारक मौत पर उनके बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु आज नवोदय नगर हरिद्वार में दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च शाम 6 बजे सामुदायिक केंद्र से नवोदय नगर चौक तक निकाला गया जिसमें नवोदय नगर के  प्रबुद्घिशाली गणमान्य लोग मौजूद रहे पर्वतीय बंधु समाज के महावीर गुसाईं ने कहा कि भारतीय सुरक्षा योजनाओं के विशेष जानकार विपिन रावत की कमी कभी पूर्ण नहीं की जा सकती है  उत्तराखंड की भूमि ने सदैव देश बहादुर सैनिक दिए हैं जिसका गर्व हमेशा उत्तराखंड वासियों को रहेगा जनरल विपिन रावत व उनके साथियों का बलिदान कभी भी विफल नहीं हो सकता जनता के ह्रदय में वे हमेशा अमर रहेंगे! दीपक नौटियाल चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि सेना का हर अधिकारी व जवान भारत की अमूल्य निधि है जिसे खोकर उनकी पूर्ति नहीं की जा सकती आज जनरल विपिन रावत जिनके नाम से चीन पाकिस्तान कांपता था उनको खोकर देश रो रहा है कहते कहते दीपक ...

दुर्घटना में शहीद जनरल विपिन रावत व साथियों को श्रद्धांजलि! हरिद्वार!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! विश्व मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में मानवाधिकारों के  संरक्षण एवं संवर्धन हेतु 20 वर्षों से कार्यरत द ह्यूमन राइट्स वेलफेयर एसोसिएशन की एक शोक सभा का आयोजन जी हिंदुस्तान कार्यालय निकट तुलसी चौक हरिद्वार में किया गया जिसकी अध्यक्षता आदरणीय पंडित बाल कृष्ण शास्त्री तथा संचालन राष्ट्रीय महासचिव अनूप प्रकाश भरद्वाज एडवोकेट द्वारा की गई। सभा में उपस्थित लोगों ने दुर्घटना में शहीद हुए जनरल विपिन रावत जी एवम अन्य शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा  तथा श्रद्धांजलि अर्पित की इसके उपरांत कुष्ट आश्रम जाकर कुष्ठ रोगियों को फल वितरण किया । मानवधिकार टीम के अध्यक्ष पंडित बाल कृष्ण शास्त्री ने कहा कि विपिन रावत हमारे देश की सुरक्षा प्रणाली के सबसे बड़े प्रहरी थे उनके योगदान  को कभी भुलाया नही जा सकता है पूरे देश में शोक की लहर है। राष्ट्रीय महासचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट ने कहा कि पूरे विश्व में आज के दिन मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। हमारा भारत देश विश्व में मानवाधिकारों की सुरक्षा में प्रथम स्तर पर है। सभी को...