25 दिसम्बर तक दिए गए लक्ष प्राप्त करें ! विनय शंकर पांडेय ( जिलाधिकारी हरिद्वार)
स. संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार। जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में, बुधवार को, कैम्प कार्यालय से, देर सायं वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से स्वामित्व कार्ड योजना के बारे में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जनपद को 320 स्वामित्व कार्ड वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी 25 दिसम्बर तक इस लक्ष्य को प्राप्त कर लें। श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कोविड-19 वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 कुमार खगेन्द्र ने बताया कि कोविड-19 की पहली डोज शत-प्रतिशत लग चुकी है तथा द्वितीय डोज को लगाने का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि भारत में ओमिक्रोन वेरिएण्ट का प्रवेश हो चुका है। इसे देखते हुये तीसरी लहर की संभावनायें व्यक्त की जा रही हैं। इसलिये जिन लोगों को द्वितीय डोज अभी तक नहीं लगी है, उन्हें द्वितीय...