Posts

Showing posts from February, 2024

Chief Secretary Smt. Radha Raturi reviewed the works of Sports Department. dehradoon। Shivakant Pathak।

Image
   Chief Secretary Smt. Radha Raturi reviewed the  progress of Shri Purnanand Sports Stadium, Muni Ki Reti Tehri and Indira Gandhi International Cricket Stadium, Haldwani with the Sports Department in the Vidhan Sabha Bhawan.  CS Smt. Radha Raturi has given instructions to construct multipurpose building at Shri Purnanand Sports Stadium, Muni Ki Reti with Pahari architecture of Urrarakhand .  Along with this, She also reviewed the works of SITC OF DMX Integrated "LED" Flood Light for High Definition Televised International Level at Indira Gandhi International Cricket Stadium, Haldwani.  Chief Secretary Smt. Radha Raturi directed the Sports Department to complete the sports infrastructure works in the state on mission mode as soon as possible.  CS said that the sports infrastructure developed in the state will benefit the players and youth of the state for a long time in future along with the proposed National Games in Uttarakhand.  Special Princip...

( आज अपनी लेखनी मैं मां के नाम करता हूं )

Image
  मैं दुनियां की सभी माताओं को प्रणाम करता हूं !  आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! मां ममता की मूरत है प्यार की परिभाषा है!  हर बच्चे के लिए मां ही तो अटूट आशा है !! जीवन का प्रारम्भ मां है तो अंत भी मां है!  मां के बिना सोच कर देखो जीवन ही कहां है!! मां के चरणों में अर्पित सारा जहान करता हूं! आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! मां लोरी सुना कर बच्चे को सुलाती है!  गरीब मां बच्चे को खिला कर खुद भूखी सो जाती है!! एक मां ही तो बच्चे के भविष्य का निर्माण करती है!  उसी के लिए जीती है उसी के लिए मरती है!! जन्नत है जिसके पैरों में उस मां को सलाम करता हूं!  आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! बेटा पढ़ लिख कर अमीर हो हर मां का अरमान होता है!  हर मां के लिए बेटा ही जहान होता है!! लेकिन उस पल एक मां की आत्मा फफक कर रोती है। जब बुढ़ापे में वह वृद्धा आश्रम में होती है!!  मैं अब क्या लिखूं बस यही पर विराम करता हूं! आज अपनी लेखनी दुनियां की हर मां के नाम करता हूं!! स्वरचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक हरिद...

परीक्षा पर चर्चा ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ।मनोज कुमार श्रीवास्तव। देहरादून।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए कुठ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला है। यह परीक्षा स्कूल परीक्षा न होकर सम्पूण् I जीवन की परीक्षा से सम्बन्धित था। सम्पूर्ण कयन आज के ज्वलंत परेंटिंग की समस्या से सम्बन्धित था। बच्चों का सकारात्मक एवं सत्ता विकास कैसे सम्भव हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकम में किसी स्कूली परीक्षा को पूरे जीवन की परीक्षा न मानने की सलाह दी गई है। सलाह में कहा गया है परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाया जाय। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का दबाव महसूस न किया जाय। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मोदी जी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्होंने बाह्य स्तर के विकास की अपेक्षा मनुष्य के आन्तरिक विकास की चर्चा की है। मोदी जी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी। परिणाम स्वरूप आज योग को पहचान बच्चा-बच्चा करने लगा है। आन्तरिक शक्ति के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात प्रारम्भ को। मन को बात कहने को सभी बात करते हैं। परन्तु पहले हम मन तक पहुचे। मन की बा...

आई पी एस प्रमेंद्र डोवाल के दिशा निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने लहराया सफलता का परिचम। थाना झबरेड़ा हरिद्वार।

Image
( अपराध जगत की लंका जलाने हेतु हनुमान साबित हो रही है हरिद्वार पुलिस ) स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( प्रमेंद्र डोबाल की सूझबूझ और दूरगामी सोच से अनसुलझी रहस्यमई तमाम गुत्थियों को सुलझाने में आज हरिद्वार पुलिस की सभी ओर हो रही है प्रशंसा नशा मुक्त अभियान हो या फिर अवैद्य शराब का कारोबार आज हो रहीं हैं तावड़ तोड़ कार्यवाहियां )।  ( मान गए एस एस पी साहब अपराध नियंत्रण में नंबर वन पर है हरिद्वार ) ( एक अधिकारी की दूरगामी सोच एवम कुशल नेतृत्व सफलता की कुंजी साबित होते हैं ) ( लगातार शानदार खुलासे कर पूरे प्रदेश में नाम कमा रही हरिद्वार पुलिस ) ( कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में अपनी दक्षता को लगातार साबित कर रही हरिद्वार पुलिस ) ( बुजुर्ग महिला हत्याकांड का किया सफल खुलासा )  ( प्रेम प्रसंग के चलते बहु बनी सास की कातिल, प्रेमी संग रची साजिश ) ( शादी के संगीत समारोह का हिस्सा बनने के बाद देर रात बहु ने दिया था वारदात को अंजाम ) ( बहु के नाजायज रिश्ते की जानकारी होना सास के लिए साबित हुआ घातक ) ( विवाहेत्तर संबंधों को छुपाने के लिए की गई सनसनीखेज हत्या ) ( सास को खाने में प्रे...

थानाध्यक्ष मोहन भण्डारी के नेतृत्व में सिडकुल पुलिस हुइ सक्रिय ,,अपराध जगत में मचा हड़कंप।थाना सिडकुल हरिद्वार!

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। (  कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं भाई,,चोरी की योजना बनाते दो चोर दबोचे  ) दिनांक 27.02.2024 को थाना सिडकुल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियो गौरव पुत्र सुनील कुमार निवासी ग्राम बदरपुर थाना मंडावर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी काला गेट रोशनाबाद फौजी का मकान थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार व अरुण पुत्र भूरे सिंह निवासी मोहल्ला शेकान सहसपुर थाना सिवारा जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी काला गेट रोशनाबाद गली नंबर 1 थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार को रात्रि में दौराने चेकिंग नवोदय नगर जाने वाली सड़क पर चोरी की योजना बनाते हुये मय आलानाकब के मौके पर पकड़ लिया गया जिसके आधार पर थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 101/ 2024 धारा 401 आईपीसी पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में , उप निरीक्षक अनिल बिष्ट थाना सिडकुल,कांस्टेबल  कुलदीप डिमरी थाना सिडकुल,कांस्टेबल,कुलदीप थाना सिडकुल शामिल रहे। समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें,, व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867

नवोदय नगर में कुत्तों का आतंक करते हैं जानलेवा हमले,,जिम्मेदार मौन ,,.! हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,हरिद्वार के नवोदय नगर में गली नंबर 6 में आवारा कुत्तों द्वारा कई बार लोगों पर हमले हुए, तमाम महिलाएं पुरुष हमले की चपेट मे आए और लहू लुहान हुए फिर भी हरिद्वार प्रशासन कुंभकर्णी नींद से नहीं जागा,, जैसे कि जनता से इनका कोई भी संबंध ना रह गया हो ,,,प्रशासन की अनदेखी के कारण तमाम लोग इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं और लोगो ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन को शीघ्र ही इस समस्या पर गंभीर विचार करना चाहिए साथ ही समस्या का निराकरण करना चाहिए,, महावीर गुसाई प्रदेश सचिव शिव सेना ने कहा है कि ज़िला प्रशासन शीघ्र इस समस्या का समाधान जरूर करे ताकि घटना को पुनरावृत्ति न हो। समाचारों के लिए सम्पर्क करें,, 9897145867 ( व्हाट्स एप नंबर)

जब एक जिला कलेक्टर ने वृद्ध आदमी के कदमों में रख दिया अपना सर। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  ( नेक काम करते रहिए दुआएं तकदीर बदल देती हैं ) ( बाहर बारिश जो रही थी अंदर क्लास चल रही थी) तभी  टीचर  ने  बच्चों  से  पूछा - अगर तुम  सभी  को  100-100 रुपया  दिए जाए  तो  तुम  सब  क्या  क्या खरीदोगे ? किसी  ने  कहा - मैं  वीडियो  गेम खरीदुंगा.. किसी  ने  कहा - मैं  क्रिकेट  का  बेट खरीदुंगा.. किसी  ने  कहा - मैं  अपने  लिए  प्यारी सी  गुड़िया  खरीदुंगी.. तो, किसी  ने  कहा - मैं  बहुत  सी चॉकलेट्स  खरीदुंगी.. एक  बच्चा  कुछ  सोचने  में  डुबा  हुआ  था   टीचर  ने  उससे  पुछा - तुम   क्या  सोच  रहे  हो, तुम  क्या खरीदोगे ? बच्चा  बोला -टीचर  जी  मेरी  माँ  को थोड़ा  कम  दिखाई  देता  है  तो  मैं अपनी  माँ  के  लिए  एक  चश्मा खरीदूंगा ! टीचर...

सावधान रहें,,विभीषण हर जगह आज भी विद्यमान हैं। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  जिला ब्यूरो चीफ मोहसिन अली,,, त्रेता युग में रावण के सगे भाई का नाम विभीषण था जिसने अपनें ही ज्येष्ठ भ्राता रावण कि नीतियों का विरोध प्रकट करते हुए रावण को समझाने का प्रयास किया था पंरतु रावण ने उसे नकारते हुए धक्के मार कर उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था,, इस बात पर विभीषण ने रावण को त्याग कर राम की शरण ली,, सत्य का साथ दिया अंत में रावण की सपरिवार मृत्यु हो जाती है,, रावण की मृत्यु पर विभीषण को कुछ पल अपने अतीत की याद आती है और वह अपनी भूल का पश्चाताप करते हुए कहता है कि आज एक भूल के कारण मैंने तीनों लोको में विजय प्राप्त करने वाला भाई खो दिया,, बहुत पछतावा होता है उसे लेकिन उसके अंतर्मन में राज्य पाने की ललक उसकी  भूल पर पर्दा डालने में कामयाब हो जाती है,, यहां पर बात सिर्फ रावण के भाई की ही नहीं अपितु उन सभी विभीषणों की हो रही है जो कोई भी क्षेत्र हो, चाहे कोइ भी संगठन, समाज सेवी संस्थाएं, कोइ भी विभाग,, या फिर पत्रकार या ठेकेदार,, या राजनैतिक पार्टियां सभी जगह आप को कलियुगी विभीषण आसानी से देखने को मिल जाते होंगे,,, क्यों कि संसार में रावण और राम,, सत्य और असत्य, हिंसा और अह...

परीक्षा पर चर्चा माननीय नरेन्द्र मोदी जी के साथ। मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने परीक्षा के तनाव को कम करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला है। यह परीक्षा स्कूल परीक्षा न होकर सम्पूण् जीवन की परीक्षा से सम्बन्धित था। सम्पूर्ण कथन आज के ज्वलंत पैरेंटिंग की समस्या से सम्बन्धित था। बच्चों का सकारात्मक एवं सत्ता विकास कैसे सम्भव हो इस पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यकम में किसी स्कूली परीक्षा को पूरे जीवन की परीक्षा न मानने की सलाह दी गई है। सलाह में कहा गया है परीक्षा को उत्सव के रूप में मनाया जाय। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का दबाव महसूस न किया जाय ) यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि मोदी जी भारत के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने बाह्य स्तर के विकास की अपेक्षा मनुष्य के आन्तरिक विकास की चर्चा की है। मोदी जी के प्रयास से संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी। परिणाम स्वरूप आज योग की पहचान बच्चा-बच्चा करने लगा है। आन्तरिक शक्ति के रूप में प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात प्रारम्भ की। मन की बात कहने की सभी बात करते हैं। परन्तु पहले हम मन तक पहुचें। मन क...

73 वर्ष की आयु में समुंद्र के अंदर जाकर मोदी जी ने द्वारकापुरी के किए दर्शन। गुजरात।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (25 फरवरी) को गुजरात में पंचकुई समुद्र तट पर स्कूबा डाइविंग की और पानी में डूबी भगवान कृष्ण की प्राचीन द्वारका नगरी के दर्शन करने के साथ ही वहां पूजा-अर्चना भी की. पीएम मोदी ने कहा कि वहां प्रार्थना करना एक बहुत ही दिव्य अनुभव था. सफेद डाइविंग हेलमेट और गेरुआ वस्त्र पहने पीएम मोदी समुद्र तल में बैठे और हाथ जोड़कर प्रार्थना की. मोर के पंख साथ ले गए पीएम मोदी इस दौरान नौसेना के गोताखोरों ने उनकी इसमें मदद की. इससे पहले पीएम मोदी हाथ में मोर पंख लिए वहां पहुंचे और उसे भगवान कृष्ण को अर्पित किया. पानी से बाहर आने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘‘यह साहस से कहीं अधिक, यह आस्था था." स्कूबा डाइविंग बेट द्वारका द्वीप के पास द्वारका के तट पर कराई जाती है, जहां लोग पुरातत्वविदों कई ओर से खोजी गई समुद्र में डूबी प्राचीन द्वारका के मौजूद अवशेषों को देख सकते हैं. पीएम मोदी ने बाद में यहां एक सभा को संबोधित करते हुए अपने अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, "जब वह प्राचीन शहर को स्पर्श कर रहे थे, तो 21वीं सदी के भारत की भव्यता की तस्वीर उनक...

अपराध जगत की लगी लंका एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल की जबरदस्त मुहिम से अपराधियों में हाहाकार।थाना भगवानपुर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। (आदर्श नेतृत्व में आदर्श समाज के हित साध रही हरिद्वार पुलिस, मुनाफाखोरों का चल रहा बुरा वक्त) ( नकली दवाईयां बनाकर मुनाफा कमाने वालो की चल-अचल सम्पत्ति आयी हरिद्वार पुलिस के रडार पर ) ( काली कमाई के दम पर खड़ी इमारतें और लग्जरी गाड़ियों दांव पर, ठोस पैरोकारी पर जिलाधिकारी कार्यालय से आदेश जारी ) ( चिन्हित प्लॉट, मकान, फैक्ट्री व लग्ज़री गाडियां की कीमत करीब ₹ 04 करोड़ 45 लाख )  (नकली दवा के बड़े सौदागर विशाल व पंकज की प्रॉपर्टी की गई फ्रीज, हर मुनाफे का होगा अब पूरा हिसाब ) ( अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही लगातार जारी है, नकली दवाईयों से जुड़े गिरोह पर लगाम लगाने के लिए एसओ झबरेड़ा की भागदौड़ विशेष रूप से प्रशंसनीय है- एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ) अवैध कार्यों पर लगाम लगाने एवं इन धंधों की काली कमाई से जोड़ी गई सम्पत्ति को जब्त कर ईमानदारी से अपनी आजीविका चला रहे नागरिकों को सकारात्मक संदेश देने के लिए I.P.S. प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा बतौर एसएसपी हरिद्वार पदभार संभालते ही मातहत को स्पष्ट रुप से दिशा-निर्देशित किया गया था। इस दौरान गुंडा/गैंगस्टर के तह...

एक पत्रकार के नाते क्या आप हमारा परिचय जानना चाहते हैं,, पढ़िए पूरी खबर। स .संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड।

Image
  जब पत्रकार जगत में ही कथित पत्रकार लिखने की होड़ लगी हो जो नहीं जानते कि पत्रकारिता का वास्तविक स्वरूप क्या है,, तब हमारा फर्ज बनता है कि हम आपको एवम शासन तथा हरिद्वार जिला प्रशासन को अपना परिचय दें,,  ( यह मेरा विशेष अनुरोध है कि जब तक आप खुद पूरी तरह से सत्य के पथ का अनुसरण नहीं करते हैं तब तक भारतीय संविधान के चौथे स्तम्भ को छेड़ने का दुस्साहस भूल कर भी ना करना ) पढ़िए पूरी खबर समूह सम्पादक स्वाती द्विवेदी  नवोदय नगर गणेश एनक्लेव गली नंबर 209 में मैं इस समय पर रहता हूं ,, विगत पन्द्रह वर्षों से उत्तराखंड की देव भूमि कहलाने वाली धरम नगरी हरिद्वार में पत्रकारिता को एक समाज और राष्ट्र की सेवा को प्रमुखता देते हुए,, विगत 30 वर्षों से पत्रकारिता कर रहा हूं,, विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एवम् इंडियन न्यूज पेपर सोसायटी जो कि विष्व स्तर की सोसायटी है हमारा संस्थान उसका मेंबर है,,  मैं अपनें विचार सूचक समाचार पत्र में श्रम जीवी पत्रकार के रुप में अल्प वेतन भोगी पत्रकार के रुप में समाचार सम्पादक के पद पर कार्य करता हू...

पत्रकारों का दिल ना दुखाओ साहब वरना नारद के श्राप से भगवान भी नहीं बच सके।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। आदि काल से पत्रिकारिता की शुरूआत ब्रम्ह ऋषि नारद द्वारा कि गई,, बिना किसी वाहन के पदयात्रा कर तीनों लोको में खबरों का आदान प्रदान ब्रम्हा जी मानस पुत्र नारद किया करतें थे,, एक दिन माया नगरी में अचानक एक राजकुमारी के स्वयंवर में शामिल होने हेतु नारद को सुंदर रुप की आवश्यकता प्रतीत हुइ और उन्होने भगवान विष्णु से जाकर कुछ समय के उनका अपना रुप मांगा तो क्यों भगवान विष्णु के नारद परम भक्त थे लेकिन भगवान ने उन्हें बंदर का रुप दे दिया,, और स्वयंवर में नारद के रुप को देख राजकुमारी पास भी नहीं आईं,, बल्कि भगवान विष्णु खुद राजकुमार बन कर पहुंच गए,, साथ ही राजकुमारी ने जयमाल विष्णु के गले में डाल दी,, बाद में भगवान शिव के गणों ने जो देख कर हंस रहे थे नारद जी से अपना मुंह पानी में देखने को कहा,,, नारद अपना चेहरा बंदर का देख आग बबूला होकर भगवान विष्णु के पास पहुंचे और उन्हें बुरा भला कहा साथ ही श्राप दिया कि तुम एक दिन स्त्री के वियोग में वन वन भटकोगे,, बंदर ही तुम्हारी सहायता करेंगे,,, यह घटना अति श्रेष्ठ धर्म ग्रंथ श्री राम चरित मानस में अंकित है,, इसलिए पत्रकारों का...

देर रात एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ की बैठक।पुलिस कार्यालय हरिद्वार।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( आगामी चुनाव की तैयारियों और रविदास जयंती जुलूस व्यवस्था को लेकर की गई चर्चा ) अब तक की गई वर्नबल बूथ/मतदान केंद्र मैपिंग का मांगा ब्योरा, जल्द बेसिक्स कम्प्लीट करने के दिए निर्देश,अनुमति के मुताबिक हो जुलूस के निर्धारित मार्ग का अनुसरण, सभी ऑफिसर्स को राउंड पर रहने की दी नसीहत कहा हर जगह पैनी नज़र बनाए रखें।,आज दिनांक 23 फरवरी 2024 को रात्रि 10:30 बजे एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद हरिद्वार में गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। गोष्ठी में श्री डोबाल द्वारा आगामी चुनाव एवं रविदास जयंती के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की जानकारी लेते हुए वर्नबल बूथ/मतदान केंद्रों की मैपिंग के संबंध में विभिन्न थानों के डाटा का अवलोकन किया तथा टास्क को समय रहते पूरा करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा सभी मातहत को अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क दृष्टि बनाए रखकर रविदास जयंती की झांकियों को तयशुदा रूट से अनुमति पत्र में अंकित शर्तों के मुताबि...

नवोदय नगर में यदि हुआ अवैध खनन तो ट्रैक्टर ट्रॉली जनता करेगी जप्त। महावीर गुसाईं।

Image
  एक भेंट के दौरान शिव सेना के प्रदेश सचिव महावीर गुसाई ने कहा कि जिम्मेदार आधिकारियों और कर्म चारियों को राष्ट्र एवम समाज के प्रति अपने कर्तव्यों एवम उत्तरदायित्वों को लेकर गंभीर होना चाहिए,, गहरी चिंता व्यक्त करते हुए श्री गुसाई ने कहा कि प्रथक उत्तराखंड की की लड़ाई में ना जानें कितने लोग शहीद हो चुके हैं जिनका सपना था कि हमारे उत्तराखंड से प्राप्त पर्यटन और राजस्व संपदा का लाभ हमारे प्रदेश के विकास में खर्च हो ताकि पहाड़ों से होने वाला पलायन रुक सके,,उत्तराखंड की जनता का आर्थिक संकट दूर हो सके,, विकास कार्यों में एक नई गति प्रदान हो,, लेकिन रात दिन होने वाले अवैध खनन पर जिम्मेदार अधिकारियों की कार्यशैली बेहद चिंता का विषय है,, खनन माफियायों के होने वाले आर्थिक विकास को यदि देखा जाए तो स्पष्ट होता है कि करोड़ो रूपए के राजस्व की चोरी का लाभ उन्हे व्यक्तिगत रूप से मिल रहा है जिसमे जिला प्रशासन की मूक कार्यशैली बहुत बड़ा सवाल खड़ा कर रही है,, स्टेट नदी हो या फिर नवोदय नदी,, इन नदियों में होने वाले अवैध खनन के जिम्मेदार अधिकारी अपने फर्ज और ईमान को याद करें,, रात्रि में कल दिनांक 22/...

किए गए कर्मो के परिणाम से आपको दुनियां की कोइ भी शक्ति बचा नहीं पाएगी,, बाकी आपकी मर्जी। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
( यह संसार एक नाट्य मंच है आपको जो भी किरदार मिला है उसके प्रति समर्पित रहें वरना परिणाम के जिम्मेदार आप होंगे) ब्रम्हांड के संचालक द्वारा इस श्रृष्टि का निर्माण किया गया है जिसे कोई ईश्वर तो कोई अल्लाह, कोई गॉड फादर , तो कोई गुरू ग्रंथ साहिब आदि नामो से पुकारता है लेकिन वास्तव में वह क्या है यह बात मानव की ज्ञान शक्ति से परे है,, दूर है,, क्यों कि जो भी व्यक्ति प्रेम की पराकाष्ठा को पार कर उसे पुकारते समय अपने अस्तित्व को भूल जाता है जिसे लोग पागल कहने लगते हैं,, वह ईश्वर को पा लेता है,, हां लेकिन यह बात भी सत्य है कि ईश्वर को पा लेने वाला व्यक्ति संसार को भूल जाता है,, यह बात सभी वेदों,उपनिषदों, पुराणों का सार मानी जाने वाली राम चरित मानस में गो स्वामी तुलसी दास जी महराज लिखते हैं ,, सोई जानहि जेहि देहु जनाई, जानत तुम्हहि तुम्हइ होइ जाई।" ईश्वर जिसे चाहते हैं उसे ही अपना दर्शन देते हैं, उसे ही प्राप्त होते हैं, और जिसे वे दर्शन देते हैं वह सिर्फ उसी का हो जाता है,,, वह संसार को भूल जाता है,, अव यहां पर बात यह है कि उस मालिक का सही नाम क्या है,, तो आप खुद सोचिए उसकी बनाई हुई किसी...

नवोदय नगर में चोरी की घटनाएं भय मुक्त समाज के दावे की पोल खोल रहीं हैं। महावीर गुसाईं प्रदेश सचिव शिव सेना उत्तराखंड ।

Image
  शिव सेना प्रदेश सचिव महावीर गुसाई ने कहा कि नवोदय नगर में खुले आम हो रही है चोरी की घटनाओं पर नवोदय नगर वासियों ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि घर पर भी हम अपनी और अपने सामान की सुरक्षा नहीं कर सकते हैं तो फिर स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा का दावा खोखला साबित होता दिखाई दे रहा है,, भय मुक्त समाज का सपना केवल एक सपना है जब कि भय मुक्त तो अपराधी वर्ग को देखा जा सकता है,,, नवोदय नगर रॉ नदी में खुले आम होने वाला खनन भय मुक्त अपराध का प्रमाण है जो कि बेहद चिंता जनक है,,नवोदय नगर के अंदर मन्नू ग्रीन कॉलोनी में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम ,,,,।।। शिव सेना के जिला अध्यक्ष लखन सिंह एवम,, राज्य प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति ने इन घटनाओं का खुलासा करने हेतु प्रशासन से मांग की है।

केशव नगर कॉलोनी उत्थान समिति की हुई आम सभा की बैठक। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।  केशव नगर कालोनी उत्थान समिति की रजिस्ट्रेशन के बाद समिति के कार्यालय पर पहली आम सभा की गई। जिसमे सभी सम्मानित पदाधिकारी और सदस्ययो ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस सभा में समिति का विस्तार किया गया। तथा समिति में बहुत से कर्मठ और ईमानदार सदस्य गणों को उनकी कार्यशाली को देखकर उनको समिति  में पदाधिकरी नियुक्त किया गया। और समिति को कॉलोनी में सभी के सुख दुख  कॉलोनी के विकास संबंध में और भी सभी कॉलोनी वासियों के हित के लिए आगे मजबूत करने का निर्णय लिया गया। समिति महामंत्री सुधांशु का कहना है समिति हमेशा कॉलोनी के विकास के लिए सुख-दुख के लिए खड़ी रहती है कॉलोनी में संस्कृत कार्यक्रम समिति के माध्यम से किया जाता है और बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम भी किया जाता है संस्कृति कार्यक्रम में भाग लेते हैं उन्हें पुरस्कृत भी किया जाता है कई सालों से जन्माष्टमी ,नवरात्र , गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है इस मौके पर  समिति  के मुख्य संरक्षक श्री हरीश तिवारी जी, समिति के अध्यक्ष श्री नितेश सिंह जी ,समिति के उपाध्यक्ष दिनेश चंद्रा जी ,समिति के स...

खनन माफियायों और थाने के दलालों पर भी उठ रहे हैं सवाल। हरिद्वार।

Image
  रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,,, ( सोशल मीडिया पर वरायल विडियो में कथित पत्रकार को जो लोग पकड़ कर ला रहे हैप्रदीप कुमार जिला खनन अधिकारी ने इन सभी के खिलाफ किया था मुकदमा ,,,, आखिर ये समाज के ठेकेदार या खनन माफिया,,,? ) खनन माफियायों और थाने के दलालों पर भी उठ रहे हैं सवाल। हरिद्वार। ( न्यायालय में पत्रकार नेशनल हेल्प यूनिट करेगी इस मामले में साक्ष्य प्रस्तुत,, तब होगा दूध का दूध पानी का पानी,,) ( भारतीय संविधान में वर्णित अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने का कुप्रयास ना काबिले बर्दास्त,, चाटुकार नहीं अब पत्रकार एक जुट होकर सत्य को करेंगे उजागर,,) (दिन दहाड़े बेखौफ होकर किए जा खनन पर भी उठ रहे हैं तमाम सवाल ,, खनन माफियायो द्वारा चर्चा का विषय बन गई है इंट्री ) शिकायतकर्ता जोगिंदर सिंह ने पुलिस को शिकायत पत्र में बताया की वह ट्रैक्टर व जेसीबी का मालिक है और वह सिडकुल स्थित कंपनियों में मिट्टी भराव व खुदान काम करता है लेकिन सवाल यह की क्या हाल फिलहाल में भी ठेकेदार जोगिंदर का किसी कंपनी में कोई काम चल रहा था या नहीं यदि चल रहा था तो क्या ठेकेदार के द्वारा मिट्टी के भराव या खुदान के सभी मानक...

अभिव्यक्ति की आजादी आम नागरिक का अधिकार है।

Image
  रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,  स.संपादक शिवाकांत पाठक। संविधान के अनुच्छेद 19(1)(A) में सभी भारतीय नागरिकों को वाक और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार दिया गया है. अनुच्छेद 19 के सभी अधिकार सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही मिले हैं. अगर कोई विदेशी नागरिक है तो उसे ये अधिकार नहीं दिए गए हैं.। क्यों कि भारतीय संविधान में मौजूद अधिकारों में यह अधिकार सिर्फ भारतीय जनता को प्राप्त है,,, प्रेस की स्वतंत्रता भी इसी के साथ शामिल है अलग नहीं है,, क्यों कि यह एक संवैधानिक अधिकार है,, अब यदि हम बात करते हैं मीडिया की तो हम किसी भी प्रकार से किसी को भी सच बोलने, लिखने, भाषण देने से नहीं रोक सकते,, जब भारत के प्रत्येक नागरिक को अभिव्यक्ति की आजादी के तहत विचारों को प्रसारित, करने का अधिकार प्राप्त है तो,, तथा कथित पत्रकार लिखना या कहना या फिर उसे प्रचारित या प्रसारित करना भारतीय संविधान के विरूद्ध है,, क्यों कि अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार सभी को है,, साथ ही माननीय सुप्रीम कोर्ट भारत के प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की सुरक्षा करता है,,, तो फिर तथा कथित जैसे शब्द इस्तेमाल कर कुछ लोग कानून को हाथ म...

बच्चे के मुंडन संस्कार में शामिल हो आशीर्वाद दिया श्री गुसाईं ने। नवोदय नगर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। गजेंद्र सिंह सजवान जी के प्रिय पुत्र कायरब का मुण्डन संस्कार आज उनके निज निवास पर हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ,, जिसमे कि शिव सेना प्रदेश सचिव महावीर गुसाईं जी ने कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चे को आशीर्वाद दिया ,, एवम कहा कि वर्तमान समय पर आधुनिकता के चलते तमाम लोग हिन्दू रीति रिवाजों को भूलते जा रहे हैं जो कि बेहद सोचनीय विषय है,, गजेंद्र सिंह ने संस्कारों को प्रमुखता देते हुए बेटे का मुंडन संस्कार कर समाज को एक नई दिशा प्रदान की है इसके लिए श्री गुसाई ने शिव सेना परिवार की ओर से बेटे को आशीर्वाद देने के साथ साथ गजेंद्र सिंह जी को भी बधाई प्रदान की,, श्री गुसाई ने कहा कि धर्म के मार्ग पर चलकर ही हम अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते हैं,, इसलिए सभी से अनुरोध है कि आप लोग शिव सेना परिवार का हिस्सा बने एवम अपनी युवा पीढ़ी को भी शिव सेना से जोड़े ताकि धर्म के बारे में उन्हे ज्ञान प्राप्त हो सके,,, शिव सेना पूरी तरह से धर्म की रक्षा हेतु कृत संकल्पित है। समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

आखिर क्यों बनाया जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्षा पर दबाव,, पुलिस क्यों नही करना चाहती कार्यवाही,,,? बरेली उत्तर प्रदेश।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट महावीर गुसाईं।।। घर में कब्जा करने की नीयत से पारुल उर्फ अभिषेक भारती जिस पर 14 /1 की कार्रवाई मुरादाबाद से हो रही है उसका पिता बिल्लू उर्फ विनोद राष्ट्रीय अध्यक्ष संगीता सिंह को अक्सर देता है गलियां,, अखिर कौन कसेगा शिकंजा,,? पारुल उर्फ अभिषेक भारती जिस पर विभागीय 14 (1) की कार्रवाई की जा रही है मुरादाबाद से इसके पिता बिल्लू उर्फ विनोद ने आज दिनांक 17 फरवरी 2024 को संगीता सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के गेट पर जबरन गाड़ी खड़ी करी और गालियां देने लगा और अक्सर कहता है मेरे दोनों बेटे पुलिस में है मेरी बेटी बीएसए अधिकारी है कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता तुझे जहां मेरे खिलाफ एप्लीकेशन देनी है दे दे मेरे खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं लिखेग जिसका सत्य प्रमाण है कि बरेली  एस एस पी ऑफिस में पुलिस कर्मियों की यातायात जांच हुई जबकि पुलिस वाले का पिता होने के कारण ना तो बिल्लू उर्फ विनोद हेलमेट लगता है और ना ही गाड़ी के कागजात अपने पास रखता है पारुल उर्फ अभिषेक भारती भी ना तो हेलमेट पहना है वह यातायात के सारे नियमों का उल्लंघन करता है अपना पुलिस का  रोब झाड़ते हुए ...

शाबास सिडकुल पुलिस ,एस एस पी हरिद्वार के कड़े निर्देशो का अनुपालन,,,अवैध खनन में 02 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज । थाना सिडकुल हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( राजस्व चोरी पर लगाम कसने पर सभी लोगो ने की सिडकुल पुलिस की तारीफ,,,  ,,  आज वाकई दिखा दी सिडकुल पुलिस ने अपनी जाबाजी ) स.संपादक शिवाकांत पाठक। अवैध खनन के विरुद्ध एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में थाना सिडकुल पुलिस द्वारा 02 ट्रैक्टर ट्रॉली सीज को गई। ( सीज किए गए वाहन 2 ट्रैक्टर ट्रॉली ) पुलिस टीम में ए एस आई हरिश्चंद्र शाह,कांस्टेबल कुलदीप डिमरी,कांस्टेबल कुलदीप शामिल रहे । अवैध खनन पर शिकंजा कसने के इस कदम को शिव सेना प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति ने सराहनीय कदम बताया है साथ ही प्रदेश सचिव महावीर गुसाई ने सिडकुल पुलिस की अंतर्मन से सराहना करते हुए कहा कि राजस्व चोरी वास्तव में एक गम्भीर अपराध है जिससे कि हमारे देश की विकास की हर कड़ी जुड़ती है ,, निसंदेह अवैध खनन पर की जाने वाली कार्यवाही प्रसंशा के काबिल है ऐसे जाबाज पुलिस अधिकारियो एवम् जवानों को हम सम्मानित करने का कार्य करेंगे।

हिंदुत्व की रक्षा और सम्मान हेतु शिव सेना ही एक मात्र विकल्प। महावीर गुसाई ( प्रदेश सचिव शिव सेना )

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। हिंदुत्व की रक्षा और सम्मान हेतु शिव सेना ही एक मात्र विकल्प। महावीर गुसाई ( प्रदेश सचिव शिव सेना )  स.संपादक शिवाकांत पाठक। वर्तमान समय पर वोटो की राजनिति के चलते तमाम राजनैतिक पार्टियों के पास तुष्टिकरण ही एक मात्र विकल्प मौजूद है, ऐसे में हम और आपको एक जुट होकर राज्य प्रमुख शिव सेना प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति के द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करना चाहिए,, श्री गुसाई जी ने कहा कि  राष्ट्र और समाज को नईं दिशा प्रदान करने हेतु शिव सेना में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करना अनिवार्य है,, ताकि संगठन मजबूत होकर आपके सुख दुख में सहभागिता सुनिश्चित करे ।

पार्टी विस्तार को लेकर शिव सेना प्रदेश पदाधिकारियों की एक बैठक संपन्न,,,,, ।।

Image
संपादक शिवाकांत पाठक। आज दिनांक 18 .2 .2024 में प्रदेश कार्यकारिणी के हरिद्वार जिले के पदाधिकारी शिवालिक नगर में सरदार सुल्लखन सिंह जी के निजी आवास पर प्रदेश महासचिव चंद्रशेखर चौहान जी के नेतृत्व में 13 में से 9 पदाधिकारी उपस्थित हुए मौके पर प्रदेश प्रमुख आदरणीय श्री देवेंद्र प्रजापति जी भी उपस्थित रहे सभी पदाधिकारीयो ने संगठन को आगे बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की वह संगठन के विषय में प्रदेश प्रमुख ने सभी पदाधिकारीयो को अपने कार्य सोपे पदाधिकारीयो में वरिष्ठ उप प्रमुख सरदार सुल्लखनसिंह जी प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर प्रदेश आईटी सचिव राजकुमार प्रजापति प्रदेश संगठन सचिव प्रदीप आचार्य प्रदेश सह सचिव मुकेश उपाध्याय प्रदेश सचिव राज किशोर कौशिक सोशल मीडिया प्रभारी शिवाकांत पाठक प्रदेश सचिव महावीर गोसाई उपस्थित रहे अतः उसके बाद हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के जियापोता  गांव में संजय सिंह भाटी ने उद्धव ठाकरे वाली शिवसेना छोड़कर शिंदे साहब वाली असली शिवसेना ज्वाइन की और उनके साथ कृपाल सिंह नगर कोटी कृपाल सिंह तोमर अशोक राज सिंह डिकर सिंह नेत्रपाल सिंह नरेश चंद्र ओली सभी लोगों ने शिव...

आज की ताजा,,अवैद्य खनन अपडेट न्यूज।

Image
  देखिए भय मुक्त अवेध खनन,, क्या यह सच कुछ कानून की निगाह में वैध है,, क्या यह राजस्व संपदा की खुली लूट का उदाहरण प्रस्तुत नहीं करता,,,,,,,

आज की ताजा,,अवैद्य खनन अपडेट न्यूज। महावीर गुसाई प्रदेश सचिव शिव सेना।

Image
  देखिए भय मुक्त अवेध खनन,, क्या यह सच कुछ कानून की निगाह में वैध है,, क्या यह राजस्व संपदा की खुली लूट का उदाहरण प्रस्तुत नहीं करता,,,,

आई पी एस प्रमेन्द्र डोबाल थामे हुए हैं नशामुक्त समाज के निर्माण की मशाल जानते कब से,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के लिए पुलिस की चौपाल प्रत्येक शनिवार हो रही आयोजित ) आई पी एस प्रमेंद्र डोबाल द्वारा नशे के विरुद्ध जो भी मुहिम चलाई जा रही है क्या आप यह समझते हैं कि एस एस पी हरिद्वार इस मुहिम को केवल वाहवाही लूटने के लिए चला रहें हैं या फिर इसके पीछे उत्तराखंड के मुखिया सी एम धामी जी का संकल्प और उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक पूरी तरह से नशा मुक्त बनाने की कल्पना को साकार रुप प्रदान करना श्री डोबाल जी का प्रमुख उद्घेष्य है,,  अब हम आपको ले चलते हैं उस वास्तविकता की ओर जहां कि  जहां तक लोगों की सोच और विचार धारा नहीं पहुंच पाती है,, पढ़िए 👇🏽  एस एस पी हरिद्वार एक ऐसे आई पी एस हैं जिन्होंने ना सिर्फ़ समाज में व्याप्त अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया वल्कि समाज में व्याप्त उन तमाम बुराइयों को समूल नष्ट करने का बीड़ा उठाया जिससे समाज की युवा पीढ़ी विनाश की कगार पर पहुंच रही थी,, श्री डोबाल उस समय चमोली जिले की कमान संभालते थे,, राष्ट्र की धरोहर भारत का भविष्य कहलाने वाले युवा वर्ग को नशे की प्रवृत्ति से बाहर लाने के लिए आई पी एस ...

कानून सभी के लिए बराबर है तो फिर राजस्व संपदा की लूट क्यों,,? महावीर गुसाई प्रदेश सचिव शिव सेना।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। अवैध धन उगाही में शामिल लोगों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करना  कानून के नियमों का अनुपालन साबित होता है लेकिन यदि वन संपदा या राजस्व की चोरी करने वालों के दिलों से खौफ निकल जाए और वे दिन दहाड़े इस अवैद्य कार्यों को अंजाम देने पर उतर आएं तो इसे आप क्या कहेंगे,, क्या उत्तर होगा आपका,,,? तथा कथित पत्रकार लिखने का अधिकार किसने दिया है,,? स.संपादक शिवाकांत पाठक। सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मीडिया को लेकर समय समय जो भी नियम कानून लागू किए जाते हैं उनका भली भांति अनुपालन करते हुए मीडिया संस्थान पत्रकारों को किसी निश्चित क्षेत्र में पत्रकारिता हेतु स्वीकृत प्रदान करने का कार्य करते हैं जिसकी सूचना ज़िला सूचना अधिकारी एवम् जिला अधिकारी को भी मीडिया संस्थानों द्वारा उपलब्ध कराई जाती है,, अभी हाल ही में दो पत्रकारों के खिलाफ थाने में दी गई एक तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया एवम उन्हे नियमानुसार जेल भी भेज दिया गया,, यहां पर यह स्पष्ट करना उचित होगा कि स्थानीय पुलिस द्वारा एक तहरीर के आधार पर मुकदमा लिखा गया था,, पुलिस ने किसी भी तरह से कोइ ...

राष्ट्र के लिए कलंक है पीत पत्रकारिता,,सत्य पर अडिग रहने का नाम है पत्रकारिता,,। स.संपादक शिवाकांत पाठक।

Image
  ( पीत पत्रकारिता समाज एवम राष्ट्र के लिए अनुपयोगी सिद्ध होती है ) ( एक दिए को अभिमान था कि मै स्वयं में इतना प्रकाशित हूं कि कमरे का अन्धकार मिटा दिया मैने,,,, उसने जब अपने नीचे झांक कर देखा तो दंग रह गया,, अंधकार तो उसका अपना ही अस्तित्व था जो कि उसके नीचे ही कायम था ) यदि हम बात भारत देश की करते हैं तो पत्रकारिता क्षेत्र को लेकर हमारे देश का प्राचीन इतिहास बताता है कि इस पवित्र निस्वार्थ राष्ट्र एवम समाज सेवी कार्य की शुरुआत देवर्षि नारद ने की,, अब वर्तमान में भले ही स्वयं को कुछ ज्यादा ही बुद्धिमान समझने की भूल करने वाले लोग नारद जी की बुद्धिमत्ता पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कह सकते हैं कि उनके पास कोइ भी डिग्री नहीं थी,, वे तो फर्जी थे,, और हम हैं असली पत्रकार,, हमारे शिवा दुनियां में कोइ भी बुद्धिमान हो ही नहीं सकता,, लेकिन शायद सत्य यहीं तक सीमित नहीं रह सकता,, क्यों कि सत्य के विस्तार क्षेत्र का अध्यन करने हेतु सत्य का अनुसरण करने वाला चाहिए,, आइए  आज एक बार जरूर चर्चा करते हैं कि सत्य क्या है,, जो हम देखते हैं,, या हम जो भी जागृत अवस्था में देखते हैं वह सच है या फिर स्...