नैनीताल दुग्ध संघ सहित लालकुआं में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस उमेश सिंह राणा



लालकुआं। यहां 72वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध संघ, सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, नगर पंचायत, प्रेस क्लब सहित सभी सरकारी व निजी विद्यालयों और संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।

    नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 लालकुआं में अध्यक्ष मुकेश बोरा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा आज 72वां गणतंत्र दिवस कोविड 19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा हम सभी को देश की आजादी के लिए काम करने वाले तमाम महापुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। 

    वहीं नगर पंचायत लालकुआं कार्यालय में अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हम सभी को स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाना है ताकि सभी क्षेत्रवासी स्वस्थ रहे। उन्होंने पर्यावरण मित्रों को सफाई योद्धा बताते हुए कहा कि हम सभी को इस कार्य में लगे लोगों को सम्मानित करना चाहिए। ताकि हमारे पर्यावरण मित्र पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने में पूरी लगन से कार्य करें।

    सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में सीईओ जेपी नारायण द्वारा झण्डारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए देश की तरक्की और उन्नति की कामना की।

    कोतवाली लालकुआं में प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा हम सभी को कोविड नियमों का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। कोतवाल सुधीर कुमार ने लोगों को नशे और अन्य बुरी आदतों से दूर रहने की अपील की।  

   आईटीबीपी हल्दूचौड़ में कमांडेंट मुकेश यादव ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा आईटीबीपी के जवान हर मौके और परिस्थिति में देश सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। 

    वहीं राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य एन सी चतुर्वेदी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि कॉलेज में पूरे हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस दौरान कोविड 19 नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि आज कॉलेज के सभी छात्र-छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया है।  

   इधर प्रेस क्लब लालकुआं में अध्यक्ष बीसी भट्ट द्वारा ध्वजारोहण किया गया। अध्यक्ष बीसी भट्ट ने  गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए लोगों से कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए मास्क और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करने की अपील की। 

                72वें गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान सभी स्थानों पर कोविड 19 की गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!