एस एस पी के कुशल नेतृत्व में सिडकुल थानाध्क्ष की फौरी कार्यवाही! हरिद्वार ! स संपादक शिवाकांत पाठक!



 ट्रक माल सहित चोरी हो या फिर स्मैक चरस , सट्टा,जुआं, हो या खनन सिडकुल हरिद्वार की पुलिस ने यह साबित कर दिखाया कि हमने जो ट्रेनिंग की समाप्ति पर कसम परेड के दौरान कसम खाई थी उसे निभाना भी हम बखूबी जानते हैं आज वही सब कर दिखाया सिडकुल हरिद्वार पुलिस के जाबाज जिम्मेदार अधिकारियों व जवानों ने  पता है क्या हुआ तो सुनिए अवैध रूप से खनन को लेकर एस एस पी हरिद्वार के आदेशों का अनुपालन करते हुए व सी.ओ सदर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने  सूचना मिलने पर एक विशेष टीम का गठन किया 



 तथा मौके पर दो टेक्टर ट्राली , दो जे सी वी मशीन  व अवैध मिट्टी तथा अवैध रेता ले जाते हुए पकड़ा 



व ए वी एक्ट के तहत सीज भी किया गया जिससे छेत्र में खनन माफिया दहसत में हैं  टीम में एल एस बुटोला, उप निरीक्षक प्रदीप रावत, उप निरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल बृजेश 843, कांस्टेबल धीर सिंह 112, व कांस्टेबल चालक विनोद यादव  थे लोगों ने इस कामयाबी पर सिडकुल हरिद्वार पुलिस व एस एस पी हरिद्वार महोदय की सराहना की ! वैसे सच तो यही है कि एस एस पी हरिद्वार द्वारा अपराधों पर रोकथाम लगाने हेतु चलाए जाने वाले अभियान पूरी तरह से सफल रहे व अपराधियों में खौफ का माहौल देखने को मिला तमाम अपराधी अपनी सही जगह श्री कृष्ण जन्म भूमि (जेल) पर पहुंचाने में सिडकुल पुलिस का विशेष योगदान जनता कभी भी भुला नहीं सकती!


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!