मानवता की मिशाल कायम कर रहा है रत्ना फाउंडेशन!
हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक! आपस में ही मानव सेवा के लिए धन एकत्रित कर गरीब बेसहारा बड़े बुजुर्गों को कम्बल ,साल व चाय वितरण कर रत्ना फाउंडेशन ने जो एक अनूठी पहल शुरू की उसे देख एक बार मानवता व इंसानियत को भी गर्व महसूस हुआ कभी गरीब बेटियों की शादी
में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए यथा संभव मदद करना तो कभी भूखे कुत्तों को भी भोजन व्यवस्था कराने हेतु तत्पर रहने वाले रत्ना फाउंडेशन के प्रमुख भास्कर चंद्रा व अन्य दानवीरों की प्रसंशा करने या लिखने के लिए कोई शब्द नहीं खोज पाया जहां एक ओर घोर कलयुग में लोग इंसानियत के मुंह पर जोरदार तमांचा मारने का काम कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर रत्ना फाउंडेशन के सदस्य यह साबित कर रहे हैं कि इंसानियत अभी जिंदा है ! मानवता के रक्षक रत्ना फाउंडेशन के प्रमुख भास्कर चंद्रा व सभी सदस्यों को मेरी कलम कोटि कोटि नमन करती है
!
Comments
Post a Comment