नवोदय नगर विकास समिति द्वारा ध्वजा रोहड़ !
नवोदय नगर हरिद्वार! स संपादक शिवाकांत पाठक! नवोदय नगर विकास समिति के अध्यक्ष सिंह पाल सैनी द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया व मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया विशाल वालिया ने कहा
कि आज के दिन आजादी का जश्न मनाने के साथ साथ उन्हें भी अंतर्मन से श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहिए जिनकी वजह से हम सभी को गुलामी से निजात मिली सैकड़ों मताओ की गोद सूनी हो गई तमाम सुहागिनों की मांग का सिंदूर हमेशा के लिए उजड़ गया लेकिन उन वीरों ने देश के लिए हंसते हंसते फांसी का फंदा डालकर वन्दे मातरम् कहते हुए बलिदान दे दिया अपने परिवार या भाई के लिए नहीं बल्कि अपने देश के लिए हमारे आप सभी के लिए तो क्या उनकी दी हुई अनमोल सौगात पर सिर्फ हम खुशी का इजहार करें?
नहीं यह मानवता के खिलाफ होगा हम सभी को उनके बलिदान के लिए एक दीपक अमर शहीदों के नाम पर प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर अपने घरों में जलाकर दो मिनट उनकी याद करना चाहिए यही मानव सभ्यता का प्रमाण होगा ! कार्यक्रम में सिंह पाल सिंह सैनी ,विशाल वालिया, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, राकेश शर्मा, दिनेश पांडेय, महिपाल गोशाई ,श्री राम, ब्रम्ह पाल, शुसील चौहान, तपस्या वालिया, वरदान वालिया, हुकुम चंद कौशिक, केके मावी, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे!
Comments
Post a Comment