दिन दहाड़े लूट का लाइसेंस बड़ा अजीब सा सवाल ? रोशनाबाद हरिद्वार !




*आजाद भारत की दर्द भारी दास्तान*

 जब अंग्रेजों ने हम पर करीब 150 वर्ष  शासन किया तब हम अनपढ़ बेवकूफ थे जब मुगलों ने कई सौ साल शासन किया तब हम पूरी तरह से बेवकूफ थे आज हम खुद को आजाद कह कर जो सबसे बड़ी वेवकुफी का परिचय दे रहे हैं  ये हमारी आने वाली पीढ़ियां सदैव गुलाम रहेंगी क्यों कि हम अब पढ़े लिखे बेवकूफों की  गिनती में आ चुके हैं हमारा प्रमोशन हो गया है  अब सवाल ये उठता है कि क्यों तो आप बताए कि रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके में शराब लेने जो भी जाते हैं वे भारतीय हैं या नहीं? संविधान में उनको भी स्वतंत्रता के अधिकार मिले हैं या नहीं?  वे लोग जो भी शराब के शौकीन हैं सभी लोग अनपढ़ हैं या फिर पढ़े लिखे भी हैं?  तो सोचिए हर क्वार्टर या हाफ या बोतल पर 10 रुपए एस्ट्रा चार्ज लिया जा रहा है सभी को मालूम है या नहीं? जिसकी शिकायत भी मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल पर गुलफाम अली पत्रकार द्वारा की गई परन्तु आज भी हाल वही जस का तस है तो आप क्या सोचते हैं कि यह दिन दहाड़े की लूट साधारण हैं ?  शराब पीना यदि अपराध होता तो जगह जगह  ठेके नहीं होते परन्तु पढ़े लिखे डिग्री धारी लोग दस रुपए अधिक देकर अपनी बेवकूफी का जो परिचय दे रहे हैं वह एक सिस्टम के तहत गुलामी ही है  एक व्यक्ति ने बताया कि 5 रुपए प्रति व्यक्ति से देशी शराब ठेके में भी लेना शुरू कर दिया गया है व मना करने पर वह लोग मारपीट करने पर तैयार हो जाते हैं तो फिर सिस्टम क्या है आबकारी विभाग क्यों बिक गया क्या इतना ज्यादा गिर चुके हैं हम या हमारा प्रशसन की चंद पैसों के लिए हम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं रही बात कानून की तो सरकार का फायदा या नुकसान कहां देखते हैं हमारे सरकारी नुमाइंदे खनन जिस पर रोक है कोई बताए कि वह अनवरत हो रहा है या नहीं ? फिर तुम सब नामर्दों की तरह क्यों देख रहे हो तुम्हारी बुजदिली ही आने वाले समय पर देश को कंगाल कर देगी विकास में कमीसन के चलते जो भी हो रहा है इसके जिम्मेदार आप ही हैं जुल्म सहना भी बहुत बड़ा अपराध है ? है या नहीं? बात शराब या खनन कि नहीं है जनाब बात यह है कि हर अवैधानिक काम तुम सभी के सामने हो रहे हैं और तुम सब चुप हो  इसका मतलब जानते हो आगे क्या होगा बस जिस दिन जान जाओगे उस दिन भयानक प्राकृतिक आपदाओं से बच जाओगे मै सिर्फ तुमको आगाह कर सकता हूं बाकी आप जाने और आपका काम ! जन हित तथा राष्ट्र हित में जारी लेख!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!