अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ बिंदुखत्ता की महिलाओं ने दिया ज्ञापन
उमेश सिंह राणा
लालकुआं। नैनीताल अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस की प्रदेश सचिव बीना जोशी के नेतृत्व में बिंदुखत्ता क्षेत्र की ग्रामीण महिलाओं ने बिन्दुखत्ता से लेकर लालकुआं तक जुलूस निकालकर कोतवाली पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं बलजीत सिंह भाकुनी को ज्ञापन सौंपा। पुलिस को दिये गए ज्ञापन में प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया है कि बिन्दुखत्ता हाटग्राम इंदिरानगर प्रथम में कई लोग अवैध शराब बेचने का व्यवसाय करते हैं। इनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों और गौलानदी में अवैध शराब की आपूर्ति की जाती है। जिस कारण ग्राम और गौलानदी दोनों क्षेत्रों का वातावरण बिगड़ रहा है साथ ही क्षेत्र में अपराध भी बढ़ रहे हैं। ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि उनके द्वारा पूर्व में भी इस अवैध शराब कारोबार तथा उसमें लिप्त कारोबारियों की सूचना कोतवाली लालकुआं पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस द्वारा इसमें कोई उचित और दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब ग्रामीण हस्तक्षेप करते हैं तो अवैध शराब तस्करों द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है और यहां तक कि अवैध शराब तस्कर ग्रामीणों को शिकायत करने पर मारते-पीटते भी हैं। ज्ञापन देने वाली ग्रामीण महिलाओं ने कहा कि पुलिस द्वारा उपरोक्त शराब तस्करों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को आश्वस्त किया कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध शराब का कारोबार नहीं करने दिया जायेगा और जो भी इस अवैध शराब कारोबार में शामिल होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।
कोतवाली पुलिस को दिये गए ज्ञापन की प्रति पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं, तहसीलदार लालकुआं, एसडीएम हल्द्वानी, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल को भी भेजी गयी है। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश सचिव बीना जोशी सहित कई दर्जन महिलाएं शामिल थीं।
Comments
Post a Comment