कैसा हैआज का युग

 



 खत्म हो गई इन्सानियत लोग भूल गये संस्कार | बढ़ रहा है हर दिन आतंक अत्याचार | भटक गई है  युवा पीढ़ी  घोर हुआ अन्धकार | कर रहै है खुद अपनी माता बहनों  का बलात्कार बुझ गया है ज्ञान का दीपक, इस कलयुग में, बन गया है राक्षस हर इन्सान इस युग  में | लोभ और लालच का फैला हुआ व्यापार | आज शोक सागर में डूब गया संसार | बिगड़ी देश की हालत बंद पड़ी है सत्ता । हो रही है चारो तरफ जाति धर्म की हत्या | देख दुनिया की हालत कुदरत भी हुई शर्मसार क्या हो पायेगा कलयुग में अब कोई चमत्कार दुख और गरीबी , इस धरती पर है भार मन का रोगी , तन का रोगी , हर कोई बिमार कुछ तो करो मेरे मालिक , मेरे सरकार!!


 रचना=अनुराधा तोमर ज्वालापुर हरिद्वार उत्तराखंड!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!