सिडकुल हरिद्वार में ठेकेदारों की लूट , लेबर कोर्ट सोया कुम्भकरनी नींद
गुलफाम अली
हरिद्वार
सिडकुल क्षेत्र मैं ऋषि वेदा हर्बल प्रोडक्ट कंपनी वर्करों की सैलरी ना देने के लिए हुई फेमस ठेकेदार अनीश सिंह का नाम अव्वल पर
रोशनाबाद सिडकुल हरिद्वार ऐक और कारोना काल के चलते लोगों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा हैं तो दूसरी ओर वर्करों को सेलरी के चक्कर कटवाना ठेकेदारों का पैसा बन गया है ऐसा ही मामला ऋषि वेदा हर्बल प्रोडक्ट कम्पनी का है जहां अनीस सिंह ठेकेदार के द्वारा ऐक पीड़ित वर्कर इमरान को अक्टूबर माह की सैलरी के लिए चक्कर कटवा रहा है
तो वही सैलरी के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबुर है पीड़ित इमरान
वही पीड़ित ने बताया ठेकेदार रोज 2 दिन 4 दिन बोल देता है लेकिन सैलरी नहीं देता 3 महीने से सिर्फ चक्कर काटने पड रहे है जब मैंने अनीस ठेकेदार को उसकी सीकायत करने को कहा तो अनीस ठेकेदार आग बबूल हो गया और दबंगई दिखाते हुए कहने लगा चाहे थाने जाओ या लेवर कोर्ट कोई हमारा कुछ नहीं कर सकता तेरे जैसे। ना जाने कितनी बार मेरी सिकायत कर चुके है हमारा कुछ नहीं कर पाए
आपको बता दे जब हमने इसकी तहकीकात की तो मामला हिला देने वाला सामने आया वर्करों ने बताया ऋषि वेदा कम्पनी में ना जाने कितने लोगो की सैलरी हर महीने गुल कर दी जाती है और उसके बाद कुछ वर्कर कम्पनी ही छोड़ने को मजबुर हो गए लेकिन पीड़ित वर्करों की किसी ने ना सुनी
, आखिर कार लेबर कोर्ट में क्यों नहीं हो रही पीड़ित वर्करों की सुनवाई?
आखिर कार गरीब पीड़ित वर्करों का शोषण कब होगा बंद ?
और गरीब पीड़ित वर्करों की सैलरी दबाने वालों पर कब होगी कार्यवाही ?
Comments
Post a Comment