जन जन के प्राण हैं राम! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ!
क्या भारत शासन श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण नहीं कर सकता..
क्या बड़े हिन्दु औद्योगिक घराने श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण नहीं कर सकते..!
क्या बड़े नेता श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण नहीं कर सकते.!!
क्या बड़े अधिकारी श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण नहीं कर सकते.!
श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण तो चार लोग भी कर सकतें हैं..!
परंतु
इस श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण के साथ प्रत्येक हिन्दु को जोड़ने का पुनित कार्य किया जा रहा है। कितनी राशि कौन दे रहा है इसका महत्व नहीं है, बल्कि राशि देकर वह हिन्दु एकता का परिचय दे रहा है यह बड़ी बात है।
आपके द्वारा दी गई राशि की जो रसीद आपको प्राप्त हो रही है, वह एक ऐतिहासिक पत्रक है, जो पूजाघर में धर्मग्रंथों के साथ रखने योग्य होकर आने वाली पीढी को बताया जाएगा, आपके रहने और आपके जीवन के बाद आपके उत्तराधिकारी द्वारा भी कि, आपके द्वारा इस महायज्ञ में आहूती दी है।
इस अवसर को देखने के लिये हिन्दुओं की कितनी पिढियां बीत गई। हम सौभाग्यशाली हैं कि, हम इस अवसर के साक्षी बने हैं। श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण में दी गई राशि चन्दा नहीं वरन् प्रभु श्रीराम के चरणों में अर्पण की गई पुष्प की पंखुड़ी है।🙏🏻
जय श्री राम 🙏🏼
Comments
Post a Comment