वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से श्रद्धांजलि ।। स. संपादक शिवाकांत पाठक!
आज एक शोक सभा के दौरान वी एस इन्डिया न्यूज दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक परिवार ने अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन के निधन की खबर पाकर दो मिनट का मौन रखा व उत्तराखंड के कोरोना योद्धा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्म शांति की प्रार्थना की उनकी कर्तव्य निष्ठा व जनसेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता देश की जनता के लिए तत्पर रहते हुए उन्होंने अपना बलिदान दिया है जिसे सदैव याद रखा जाएगा ! मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन की खबर सुनते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि राजीव मोहन 42 वर्षीय दिल्ली मैक्स चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया। एसपी राजीव मोहन 27 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उनको दो यूनिट प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था। जानकारी के अनुसार वह मधुमेह और रक्तचाप से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य में सुधार ना होने पर उन्हें दिल्ली मैक्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को अंतिम सांस ली। राजीव मोहन मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले थे। इससे पूर्व लालकुआँ एवं हल्द्वानी के भी पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर रहते हुए वह लोगों के बीच में काफी लोकप्रिय रहे थे ।
Comments
Post a Comment