बाप रे हुस्न की आड़ में युवाओं को नशा ! मोहसिन अली!
इंदौर.हुस्न की आड़ में युवाओं को नशा (Drugs) बेचने वाली 'आंटी' अब पुलिस (Police) की गिरफ्त में हैं. उनसे शहर के विजय नगर थाने में घंटों पूछताछ चली. आंटी एक के बाद एक राज उगलती गयीं और कई रसूखदारों के नाम उजागर होते चले गए.
लगभग तीन माह पूर्व देह व्यापार के दलदल के सरगना सागर जैन के खिलाफ मानव तस्करी और देह व्यापार का केस दर्ज किया गया था.वह लम्बे समय तक फरार रहा, अंतत कुछ समय पहले विजय नगर थाना पुलिस ने सागर को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली कि सागर के कनेक्शन ड्रग माफिया से भी है. पुलिस ने जाल बिछाया और अलग अलग इलाकों से तीन युवतियों समेत कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया !
Comments
Post a Comment