तेज तर्रार एस एस पी के फैंसले से पुलिस विभाग में खलबली!नैनीताल! स. संपादक शिवाकांत पाठक!




 नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार जिले के इंस्पेक्टर और दरोगा के तबादले किए हैं एसएसपी ने 4 निरीक्षक और चार उपनिरीक्षक बदले हैं जिनमें उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाया गया है और थानाध्यक्ष काठगोदाम के पद पर कार्यरत भगवान सिंह महर को चौकी प्रभारी पीरुमदारा बनाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी को एसओजी प्रभारी बनाया गया है साथ ही महिला इंस्पेक्टर ललिता पांडे को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी बनाया गया है देखिए नीचे सभी पुलिस अधिकारियों के तबादले और उनकी नवीन तैनाती..

1- निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी

2- निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह डांगी पुलिस लाइन प्रभारी से होमीसाइड सैल/विवेचना सैल हल्द्वानी

3- महिला निरीक्षक ललीता पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी महिला एवं बाल हैल्प लाइन हल्द्वानी/प्रभारी एएचटीसी

4- निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी/वि0 जांच प्रकोष्ठ/सम्मन सैल

5- उप निरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा एसएसआई भवाली से थानाध्यक्ष काठगोदाम

6- उ0नि0 श्री रमेश सिंह बोहरा पुलिस लाइन से एसएसआई भवाली

7- उ0नि0 श्री प्रकाश पोखरियाल पुलिस लाइन से एसओजी

8- उ0नि निरीक्षक श्री भगवान सिंह महर थानाध्यक्ष काठगोदाम से चौकी प्रभारी पीरूमदारा

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!