एबीवीपी की लाल कुआं इकाई ने स्वामी विवेकानंद की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया ! उमेश राणा नैनीताल!
लालकुआं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लालकुआं इकाई द्वारा आज फारेस्ट गेस्ट हाउस में स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ दीप प्रज्वलन के
साथ हुआ। आज युवा सप्ताह का समापन करते हुए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया और साथ ही सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओ के प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस क्रायक्रम में मुख्य अतिथि हेमंत नरूला जी ने युवाओं को विवेकानंद के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्रनिर्माण में सहभागिता करने का आवाहन किया इस अवसर पर राधेश्याम यादव ने राम मंदिर के लिये योगदान देने को कहा, पूर्व एबीवीपी मेडिकल प्रदेश सह प्रमुख मुकेश सिंह ने युवाओं को विद्यार्थी परिषद के बारे में विस्तार से बताया वही मुख्यवक्ता मिथलेश जी ने विवेकानंद के जीवन पर रेशनी डालते समकालीन विषयो पर चर्चा करते हुए जी डी पी ,अर्थव्यवस्था के जटिलताओं को सरलता से समझाया और किसान बिल की भ्रांतियों को दूर किया। सनातन धर्म की व्यख्या करते हुए युवाओं को मानव कल्याण और धर्म से जुड़कर व्यक्तित्व विकास का आह्वान किया। तर्क शक्ति से विवेक को जागृत करने को कहा तथा राम मंदिर में गिलहरी सा योगदान देने को कहा। कुछ बालिकाओं ने स्वरचित कविता का पाठन कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में उपस्थित विकास गुप्ता, रितेश शुक्ला, प्रिन्स शर्मा, अभिमन्यु ओझा, शुभम कुमार, आदर्श राय, रजनीश सिंह, धर्मवीर गौतम, रविकांत राय, शुभम सिंह, मंगलेश्वर ओझा, पंकज मेलकानी, राजेंद्र टम्टा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समाचारों के लिए संपर्क करें 9897145867
Comments
Post a Comment