महा कुंभ में पर्यावरण सुरक्षा पर एक विशेष मीटिंग ! हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

 


पर्यावरण की सुरक्षा एवं प्लास्टिक के उपयोग खत्म करने के लिए हरिद्वार *प्रेम नगर आश्रम* पर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार और दूसरे शहरों से कई जानी-मानी अतिथि गणों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें हम भी आयुष जी @⁨Ayush Rahi⁩  के निमंत्रण पर *रत्ना फाउंडेशन* की तरफ से आमंत्रित थे, रत्ना फाउंडेशन की तरफ से मैं और अंशुमन जी@⁨+91 85059 34093⁩  इस कार्यक्रम में शामिल हुए



इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य यह था कि इस महाकुंभ को किस तरह से प्लास्टिक रहित किया जाए, सभी अतिथि गणों ने अपने अपने विचार रखें जिसमें से एक प्रमुख विचार आप सभी से में शेयर कर रहा हूं उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में अलग-अलग गुट बनाकर लोगों को जागरूक किया जाए और घर में यूज होने वाले छोटे-मोटे प्लास्टिक के पैकेट्स सभी को एकत्रित करके एक बोतल में स्टोर करके रखा जाए और एक या डेढ़ महीने बाद जब बोतल भर जाए तो उस बोतल को कूड़ा लेने वाले व्यक्ति को दे दिया जाए इससे प्लास्टिक और पॉलिथीन इधर-उधर नहीं फैलेगा, 

आज के मीटिंग में पुरोहित समाज, व्यापारी मंडल स्वयंसेवी संस्थाएं एवं मातृशक्ति एवं राजनीति जगत के बहुत से लोग उपस्थित थे, हम रत्ना फाउंडेशन की तरफ से इस महाकुंभ हरिद्वार में क्या विशेष भूमिका निभा सकते हैं पर्यावरण को सुरक्षित करने के लिए इस पर भी हम लोग खुलकर चर्चा करेंगे !


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!