प्यार में पागल प्रेमी ने खोदी सुरंग
जब पड़ोसन से हुआ प्यार, तो खोद दी घर तक सुरंग, आखिर रंगे हाथ पकड़ा गया ।। स. संपादक शिवाकांत पाठक!
कहते हैं इश्क और मुश्क कभी छिप नहीं सकता ऐसा ही एक मामला मैक्सिको के टियूआना शहर मे सामने आया यहां रहने वाला एक राज मिस्त्री (अल्बर्टो) ने शादीशुदा पड़ोसन (पामेला) से अफेयर के कारण इस तरह का कदम उठाया जिसे कोई सोच नहीं सकता शादीशुदा राजमिस्त्री अपनी पड़ोसन से दिल लगा बैठ। इसलिए अल्बर्टो ने पड़ोसन के घर में दाखिल होने के लिए एक सुरंग खोद दी, जिसकी मदद से वह चुपचाप पड़ोसन के घर जाता और दबे पांव बाहर भी निकल आता। लेकिन एक दिन पामेला के पति ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और सुरंग का पर्दाफाश हो गया।
रिपोर्ट के मुताबिक, इस अफेयर का खुलासा तब हुआ जब पामेला का पति जॉर्ज (पेशे से सिक्योरिटी गार्ड) अपने काम से जल्दी घर लौट आया और उसने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। जॉर्ज ने देखा कि अल्बर्टो एक काउच के पीछे छिपा और गायब हो गया। जॉर्ज ने उसे बेडरूम में काफी देर तक तलाशा, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
Comments
Post a Comment