किसान कांग्रेस ने जिलाधिकरी को सौंपा ज्ञापन! हरिद्वार!
आज किसान कांग्रेस की महनत से किसानों की गन्ना व धान के बकाया भुगतान की मांग को लेकर तथा किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री #हरीश_रावत जी के नेतृत्व में उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री #सुशील_राठी जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी हरिद्वार के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया कार्यक्रम में मंगलौर #विधायक राष्ट्रीय सचिव काजी #निजामुद्दीन जी, कलियर #विधायक #फुरकान_अहमद जी. भगवानपुर #विधायक श्रीमती #ममता_राकेश जी,
उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव रिजवान खान साबरी , निजाम पठान प्रदेश मंत्री, राजू सिंह महामंत्री गढ़वाल मंडल व प्रवक्ता सोशल मीडिया, जिला महासचिव एडवोकेट संदीप कुमार जी, विवेक यादव विधानसभा उपाध्यक्ष,, डॉक्टर संदीप सैनी नगर अध्यक्ष शिवालिक नगर, अरविंद कुमार सोनी कुमार, राजेश पांडे, अजय राठौर, मनीष कुमार, विजय कुमार, कृष्णपाल, रामकिशन प्रधान जी, कामेश्वर, गुड्डू सिंह, कपिल कुमार, उपेंद्र कुमार, कल्लू सिंह, सिकंदर, तालिब हुसैन, जाहिद हुसैन ताईफ अहमद हनीफ अली सगीर मुजीब अनीश अरशद इजहार नजीर शकीलआदि सैकड़ों किसान कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे l
Comments
Post a Comment