जनता की पुकार , हरीश रावत की ही जरूरत है इसबार
हरिद्वार! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
16/1/2021 को अखिल भारतीय महिला काँग्रेस राष्ट्रीय महासचिव बड़ी बहन #AnupamaRawat जी व उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री श्री #सुशील_राठी जी Sushil RathiVI के लक्सर, व खानपुर, जय रानीपुर विधानसभा के ताबड़तोड़ व जोशपूर्ण जनसम्पर्क के दौरान जनता में श्री_हरीश_रावत व बड़ी बहन AnupamaRAWAT के प्रति जो अपार प्रेम व स्नेह दोंनों विधानसभाओं के जनता जनार्दन ने समर्पित किया है,,
उससे साफ साफ जाहिर है,कि उत्तराखंड #हरीश_रावत
जी की पुकार व इन्तेजार बड़ी ही बेसब्री से कर रही है,
आज जनसम्पर्क के दौरान जो उत्साह जनता ने दिखाया है उससे से प्रतीत है क्षेत्र की जनता पूरे जोश और खरोश के साथ आपके लिए तैयार है,
जिस दौरान कई सम्मानित क्षेत्रवासियों ने भाजपा सरकार से पीड़ित होकर आज #बहन_जी के नेतृत्व में #काँग्रेस_पार्टी व #हरीश_रावत जी का दामन थाम
किसान काँग्रेस को मजबूत करने का काम किया और बहन अनुपमा रावत जी के एवं श्री सुशील राठी जी के साथ में उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त सचिव रिजवान खान साबरी ओर निजाम पठान किसान कांग्रेस पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ताहिर हसन जी कांग्रेस वरिष्ठ नेता भूरा पहलवान जी प्रदेश मंत्री,,गढ़वाल मंडल के महामंत्री राजू सिंह जी, गढ़वाल मंडल सचिव जसवीर सागर जी, जिला सचिव सोनू कुमार जी, जिला महामंत्री नफीस मलिक जी गढ़वाल मंडल सचिव रवि प्रकाश जी व समस्त कांग्रेसी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Comments
Post a Comment