हरिद्वार वासियों को लोहड़ी एवं मकर संक्रान्ति पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! हरिद्वार!
जिलाधिकारी सी रविशंकर प्रसाद जी
स संपादक शिवाकांत पाठक !
देश भर में आज लोहड़ी (Lohri 2021) मनाई जा रही है. ये त्योहार मकर संक्रांति के एक दिन पहले आता है. पंजाब और हरियाणा के लोग इसे बहुत धूम-धाम से मनाते हैं.
अपर मेला अधिकारी हारीवीर सिंह पी सी ऐस ने जनपद हरिद्वार की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि
कहा आज के दिन आग में तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाने का रिवाज होता है. लोहड़ी का त्योहार किसानों का नया साल भी माना जाता है. लोहड़ी को सर्दियों के जाने और बसंत के आने का संकेत भी माना जाता है. कई जगहों पर लोहड़ी को तिलोड़ी भी कहा जाता है.
अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि
लोहड़ी का त्योहार फसल की कटाई और बुआई के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन लोग आग जलाकर इसके इर्द-गिर्द नाचते-गाते और खुशियां मनाते हैं. आग में गुड़, तिल, रेवड़ी, गजक डालने और इसके बाद इसे एक-दूसरे में बांटने की परंपरा है. इस दिन पॉपकॉर्न और तिल के लड्डू भी बांटे जाते हैं. ये त्योहार पंजाब में फसल काटने के दौरान मनाया जाता है. लोहड़ी में इसी खुशी का जश्न मनाया जाता है. इस दिन रबी की फसल को आग में समर्पित कर सूर्य देव और अग्नि का आभार प्रकट किया जाता है. आज के दिन किसान फसल की उन्नति की कामना करते हैं.
Comments
Post a Comment