कानून के हांथ लंबे होते हैं सिद्ध कर दिखाया सिडकुल पुलिस ने! स. संपादक शिवाकांत पाठक!
थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला व सिडकुल पुलिस स्टाफ एस एस पी हरिद्वार के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी तरह से अपने उत्तदायित्वों का निर्वाहन करने के कारण अपराधियों में खौफ का कारण बन चुकी है लगातार अपराधियों की गीरिफ्तरी से अपराधियों के हौसले पस्त हैं !
थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार घटना इस तरह है नीलगिरी इलेक्ट्रिकल्स कम्पनी सिडकुल में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फैक्ट्री के गार्ड को बन्धक बनाकर कम्पनी से 07 कॉपर बोबिन व सीसीटीवी कौगरे की डी 0 वी 0 आर 0 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में । फैक्ट्री मेनेजर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु 0 अ 0 सं 0 407/20 धारा 342 , 380 भादवि पंजीकृत किया गया था । कम्पनी के गार्ड के बयानों के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में दिनांक 23.12.2020 को धारा 304 भादवि की वृद्धि की गयी । पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में उक्त लूट की घटना का शीघ्र अनावरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था , जिसके अनुपालन में थाना स्तर से अलग अलग टीम गठित की गयी तथा सुरागरसी - व सीसीटीवी फुटेज की मदद से दिनांक 27.12.2020 को उक्त्ता लूट की घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा बुलेरो पिकअप नम्बर- ज्ञ .08 5-1616 को मय वाहन चालक शैलेश कुमार पुत्र उदय सिंह निवासी ग्राम परवलपुर थाना ईस्लामपुर जिला नालंदा विहार हाल पता गाम हेतमपुर थाना सिडकुल हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया था जिसकी निशानदेहही पर अभियुक्त तनीवर पुत्र शौकत अली निवासी मौहल्ला पांवधोई थाना ज्वालापुर हरिद्वार को भी गिरफ्तार किया गया , जिनके कब्जे से कुल 2,50,000 / - रुपये नगद व कॉपर की तार से भरे 9 कटटे कुल वजन 450 किलो ग्राम बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत करीब -3,15,200 / -रुपये थी । गिरफ्तार अभियुक्गण शैलेश च तनवीर को दिनांक 28.12.2020 को मा ० न्यायालय में पेश किया गया था ,
जिन्हें मा ० न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । उक्त घटना में प्रकाश में आये अभियुक्तगण अंकुश , मनोज व कमल की गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगणों के आदेश के अनुपालन में थाना स्तर से पुलिस टीम गठित की गयी थी । पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी . पतारसी व लोकेशन के आधार पर दिनांक 07.01.2021 को अभियुक्तगण अंकुश व मनोज को नेहरु कालोनी , रावली महदूद से गिरफ्तार किया गया , जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटी हुई कापर बेचकर कमशः 32,000 / -रु 0 व 27,000 / -रुपये बरामद हुए । पूछताछ में बताया कि बाकी के रुपये उनके द्वारा खर्च कर लिये गये हैं । गिरफ्तारी अभियुक्तगण को मा ० न्यायालय में पेश किया जा रहा है । फरार अभियुक्त कमल की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है ।
Comments
Post a Comment