मतदाता दिवस पर बच्चो के लिए रन फार वोट का आयोजन! सी रविशंकर प्रसाद (जिलाधिकारी)

 


हरिद्वार!

स. संपादक शिवाकांत पाठक!



दिनांक 19 जनवरी

हरिद्वार। जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर के निर्देशानुसार दिनांक 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बालक-बालिकाओं की रन फाॅर वोट आयोजित की जाएगाी। रन फाॅर वोट प्रातः 08ः30 बजे आर्यनगर चैक से होते हुए भल्ला काॅलेज के निकट स्थित स्टेडियम में सम्पन्न होगी। 

25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त विभागों के कर्मचारियों द्वारा निर्धारित शपथ ग्रहण की जाएगी। इस अवसर पर मतदाताओं के प्रोत्साहन हेतु सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार समस्त कार्यालयों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इस अवसर पर प्रातः 11ः00 बजे जिलाधिकारी हरिद्वार कलक्ट्रेट भवन झण्डारोहण स्थल पर समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलाएंगे तथा 18 से 19 आयु वर्ग के प्रथम बार मतदाता के रूप में पंजीकृत मतदाताओं को बैज से सम्मानित करते हुए फोटो पहचान पत्र वितरित किये जाएंगे। इसके उपरांत प्रातः 11ः30 बजे देवपुरा चैक से भीमगोडा बैरियर तक जिलाधिकारी द्वारा देवपुरा चैक पर रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली प्रारम्भ की जाएगी।


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!