Posts

Showing posts from January, 2021

कैबनेट के द्वारा लिए गए बड़े फैंसले 8 फरवरी से खुलेंगे स्कूल! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
आज विधान सभा उत्तराखंड में लिए गए बड़े फैंसले ताजी व निष्पक्ष खबरों के लिए हमारे चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करना ना भूलें जिनमें मुख्य रूप से,संस्कृति शिक्षा विभाग में चार फैसले लिए गए ,कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे, राज्य में संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने लिया फैसला, 2:- अल्मोड़ा में विकासखंड चौखुटिया में केंद्रीय विद्यालय के लिए .26 हेक्टेयर जमीन निशुल्क दी गई, 3:- एस सी एस टी के  22 हजार 96 छात्रों  के 3 करोड़ 79 लाख के लगभग पैसा राज्य सरकार ने स्वीकृत किया 4:-पर्यटन विकास परिषद में 6 तकनीकी पद स्वीकृत किया 5:- राज्य सरकार ने बजट सलाहकार का पद सृजित किया , एलएन पंत को बनाया गया बजट सलाहकार, 6:- उत्तराखंड राज्य औषधि नियंत्रण सेवा नियमावली को मंजूरी मिली, 7:- राज्य सरकार के शासकीय विभागों में उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम ,उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निगमसूची से राज्य सरकार ने हटाया, 8:- छात्रवृत्ति भौतिक सत्यापन के लिए जिलाधिकारी को दी गई पावर 2019 -20, जिलाधिकारी 10 फीसदी तक भौतिक सत्यापन कर सकेंगे, 9:-43.84 हेक्टेयर भूमि सिंचाई विभाग की जमीन भू समाधि के लिए...

तेज तर्रार एस एस पी के फैंसले से पुलिस विभाग में खलबली!नैनीताल! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
 नवनियुक्त एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने कार्यभार संभालने के बाद पहली बार जिले के इंस्पेक्टर और दरोगा के तबादले किए हैं एसएसपी ने 4 निरीक्षक और चार उपनिरीक्षक बदले हैं जिनमें उप निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा को थानाध्यक्ष काठगोदाम बनाया गया है और थानाध्यक्ष काठगोदाम के पद पर कार्यरत भगवान सिंह महर को चौकी प्रभारी पीरुमदारा बनाया गया है। इसके अलावा इंस्पेक्टर मनोज रतूड़ी को एसओजी प्रभारी बनाया गया है साथ ही महिला इंस्पेक्टर ललिता पांडे को प्रभारी महिला एवं बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी बनाया गया है देखिए नीचे सभी पुलिस अधिकारियों के तबादले और उनकी नवीन तैनाती.. 1- निरीक्षक श्री मनोज रतूड़ी पुलिस लाइन से प्रभारी एसओजी 2- निरीक्षक श्री राजेन्द्र सिंह डांगी पुलिस लाइन प्रभारी से होमीसाइड सैल/विवेचना सैल हल्द्वानी 3- महिला निरीक्षक ललीता पांडे पुलिस लाइन से प्रभारी महिला एवं बाल हैल्प लाइन हल्द्वानी/प्रभारी एएचटीसी 4- निरीक्षक श्री प्रीतम सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी/वि0 जांच प्रकोष्ठ/सम्मन सैल 5- उप निरीक्षक श्री विमल कुमार मिश्रा एसएसआई भवाली से थानाध्यक्ष काठगोदाम 6- उ0नि0 श्री रमेश सिंह...

पक्ष ना सुने तो विपक्ष तो सुनेगा अन्याय के खिलाफ! देहरादून

Image
 ! स. संपादक शिवाकांत पाठक! उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग के प्रतियोगी छात्रों नें पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। हरदा से निवेदन किया गया कि आने वाले समय  में उत्तराखंड पी सी यस की भर्ती 2016 के बाद से अभीतक क्यों नहीं हुई इस संबंध में सरकार से प्रश्न पूँछे एवं इस मुद्दे को जोर शोर से उठाने का कष्ट करें ताकि लाखों प्रतियोगी छात्रों को तैयारी का फल मिल सके। इस परीक्षा के इंतज़ार में बहुत से छात्रों की उम्र भी निकल रही है। इस सम्बंध में श्रीमान हरीश रावत जी ने आश्वासन दिया कि हम इस मुद्दे को हर मंच पे अवश्य उठायेंगे और आप सभी के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार इस प्रकार से प्रतियोगी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकती है। ये शर्म की बात है कि राज्य के होनहार युवाओं को सरकार अवसरों से दूर रखें हुई है।  इस अवसर पर पी. सी. यस. छात्र संघर्ष समिति के मनीष शाण्डिल्य, अमिताभ भट्ट, बिपिन सिंह, अन्नू, सुरेन्द्र राणा इत्यादि रहे।

कहीं स्वयं भगवान तो नहीं आ गए बाबा के भेष में! ऋषिकेश ! रिपोर्ट, परितोष त्यागी !

Image
  अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ऋषिकेश नीलकंठ पैदल मार्ग पर गुफा में रहने वाले 83 वर्षीय संत स्वामी शंकर दास ने एक करोड़ रुपये का दान दिया है स्वामी शंकर दास महाराज भी टाट वाले बाबा के नाम से मशहूर है स्‍वामी शंकर दास ने अपने गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से यह रकम जुटाई थी स्वामी शंकर दास पिछले 60 वर्षों से गुफा में रह रहे हैं जब स्वामी शंकर दास बुधवार (जनवरी 27, 2021) के दिन एक करोड़ रुपए के चेक के साथ ऋषिकेश स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुँचे तो वहाँ के कर्मचारी हैरान रह गए बैंक कर्मचारियों ने संत स्वामी शंकर दास के खातों की जाँच की तो पाया कि उनके चेक सही थे दान प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आरएसएस के पदाधिकारियों को बुलाया गया बुधवार को स्वामी शंकर दास महाराज ने एक करोड़ रुपये का चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ जिला संघचालक सुदामा सिंगल को सौंपा चेक सौंपते समय स्वामी शंकर दास ने कहा कि उन्होंने यह निधि केवल श्रीराम मंदिर के लिए जमा की थी शंकर दास महाराज का जीवन बहुत ही सरल है उन्होंने अपने जीवन के 60 साल एक गुफा मे...

एस एस पी के कुशल नेतृत्व में सिडकुल थानाध्क्ष की फौरी कार्यवाही! हरिद्वार ! स संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
 ट्रक माल सहित चोरी हो या फिर स्मैक चरस , सट्टा,जुआं, हो या खनन सिडकुल हरिद्वार की पुलिस ने यह साबित कर दिखाया कि हमने जो ट्रेनिंग की समाप्ति पर कसम परेड के दौरान कसम खाई थी उसे निभाना भी हम बखूबी जानते हैं आज वही सब कर दिखाया सिडकुल हरिद्वार पुलिस के जाबाज जिम्मेदार अधिकारियों व जवानों ने  पता है क्या हुआ तो सुनिए अवैध रूप से खनन को लेकर एस एस पी हरिद्वार के आदेशों का अनुपालन करते हुए व सी.ओ सदर के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने  सूचना मिलने पर एक विशेष टीम का गठन किया   तथा मौके पर दो टेक्टर ट्राली , दो जे सी वी मशीन  व अवैध मिट्टी तथा अवैध रेता ले जाते हुए पकड़ा  व ए वी एक्ट के तहत सीज भी किया गया जिससे छेत्र में खनन माफिया दहसत में हैं  टीम में एल एस बुटोला, उप निरीक्षक प्रदीप रावत, उप निरीक्षक अर्जुन कुमार, कांस्टेबल बृजेश 843, कांस्टेबल धीर सिंह 112, व कांस्टेबल चालक विनोद यादव  थे लोगों ने इस कामयाबी पर सिडकुल हरिद्वार पुलिस व एस एस पी हरिद्वार महोदय की सराहना की ! वैसे सच तो यही है कि एस एस पी हरिद्वार द्वारा अपराधों पर ...

नवोदय नगर विकास समिति द्वारा ध्वजा रोहड़ !

Image
नवोदय नगर हरिद्वार! स संपादक शिवाकांत पाठक! नवोदय नगर विकास समिति के अध्यक्ष सिंह पाल सैनी द्वारा  गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज  फहराया गया व मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया गया विशाल वालिया ने कहा  कि आज के दिन आजादी का जश्न मनाने के साथ साथ उन्हें भी अंतर्मन से श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहिए जिनकी वजह से हम सभी को गुलामी से निजात मिली सैकड़ों मताओ की गोद सूनी हो गई तमाम सुहागिनों की मांग का सिंदूर हमेशा के लिए उजड़ गया लेकिन उन वीरों ने देश के लिए हंसते हंसते फांसी का फंदा डालकर वन्दे मातरम् कहते हुए बलिदान दे दिया अपने परिवार या भाई के लिए नहीं बल्कि अपने देश के लिए हमारे आप सभी के लिए तो क्या उनकी दी हुई अनमोल सौगात पर सिर्फ हम खुशी का इजहार करें?  नहीं यह मानवता के खिलाफ होगा हम सभी को उनके बलिदान के लिए एक दीपक अमर शहीदों के नाम पर प्रत्येक राष्ट्रीय पर्व पर अपने घरों में जलाकर दो मिनट उनकी याद करना चाहिए यही मानव सभ्यता का प्रमाण होगा ! कार्यक्रम में सिंह पाल सिंह सैनी ,विशाल वालिया, ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, राकेश शर्मा, दिनेश पांडेय, महिपाल गोशाई ,...

इम्यूनिटी नहीं सत्कर्मों की एक्टिविटी की जरूरत है वरना ? स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  मानव जाति के साथ साथ करोड़ों जीव धारियों के उत्पन्न करने के पीछे ईश्वर का कुछ उद्देश्य रहा होगा उद्देश्य जो भी हो लेकिन मानव जाति इस संसार की ही नहीं वल्कि ईश्वर की भी अनुपम विशेष प्रिय है क्यों कि मनुष्य के शरीर में वह तमाम शक्तियां हैं जो सभी में नहीं हैं लेकिन मनुष्य ने उन शक्तियों का कभी भी इस्तेमाल इंसानियत के लिए नहीं किया वल्कि सदैव अपने घर परिवार के लिए किया जबकि ईश्वर ने इस संसार में सभी निर्माण सभी के लिए किए जैसे सूर्य, चंद्रमा, हवा, अग्नि, आकाश, प्रथ्वी व पेड़ पौधे आदि आदि  ये सब किसी एक देश या धर्म, या जाति के लिए नहीं बनाए ना ही किसी भी प्रोडेक्शन में यह लिखा कि मेड इन ईश्वर  तोआप समझिए कि यह बात हमको क्या संदेश देना चाहती है जो सारी दुनिया बना कर खुद छुपाए हुए है और तुम हो कि मैं अंबानी , मैं फलाना , मैं ये मैं वो क्यों ? सोचो शरीर से जान निकल जाने के बाद आमीर हो या गरीब होता क्या है क्या अमीरों को आसमान में दफनाया या अंतिम संस्कार किया जाता है या कुछ भी कितना भी पैसा खर्च करने के बाद क्या कोई मरा हुआ व्यक्ति जिंदा हुआ है आज तक तो फिर क्यों मनुष्य अपनी औक...

त्याग तपस्या और सफ़लता

Image
  मनोज श्रीवास्तव कुंभ नोडल अधिकारी! हरिद्वार! स्वीकार करने का संकल्प पैदा होने का अर्थ है तपस्या का समाप्त हो जाना। यदि तपस्या खत्म तब सेवा भी ख़त्म। जहाँ त्याग और तपस्या नही वहाँ सेवा की सफलता भी नही है। सिद्धि स्वीकार कर लेने का अर्थ है,प्रारब्ध को यही पर समाप्त होता है और भविष्य में कुछ नही प्राप्त होता है। अल्पकाल के प्राप्त हुए भाग्य में यदि बुद्धि का झुकाव है तब वह सेवा सफलता स्वरूप नही होगी। महिमा का त्याग,मान का त्याग और प्रकृति के दासी बनने का त्याग करना ही वास्तविक त्याग है। ऐसे त्याग के बाद मेहनत कम सफलता अधिक है। यदि टीचर कमजोर है तब जिनके लिये निमित्त बने है वह भी कमजोर होंगे। टीचर का कार्य यह बोलना नही है कि क्या करूँ,कैसे करूँ या यह कहना कि यह तो मुझे आता नही है। यदि टीचर के बोल न होकर कमजोर स्टूडेंट्स के बोल है। जहाँ त्याग तपस्या में आकर्षण होगी,वहाँ सेवा स्वतः आकर्षित होकर पीछे पीछे आएगी। जहाँ त्याग तपस्या में आकर्षण होगी,वहाँ सेवा स्वतः आकर्षित होकर पीछे पीछे आएगी। उसके बाद यह कहावत सिद्ध होगी कि धूल से भी सोना हो जाता है।  त्याग और तपस्या का प्रीत से निभाना ...

जानिए क्यों ,बेहद आकर्षक रहा हरिद्वार में गणतंत्र दिवस समारोह ! हरिद्वार ! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
 जिलाधिकारी सी रविशंकर प्रसाद जी ने राष्ट्रीय ध्वज को किया सैल्यूट ! स्वामित्व योजना के तहत लोगों को मिला संपत्ति का अधिकार!   हरिद्वार। 72 वां गणतन्त्र दिवस जनपदभर में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जनपद के सभी सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/भवनों एवं जनपद के सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा गणतन्त्र का संकल्प दोहराया। जिलाधिकारी ने आनंदमयी सेवासदन की छात्राओं को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर पुरस्कृत किया। मुख्य कार्यक्रम रोशनाबाद स्थित पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में आयोजित हुए। पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के शहरी विकास मंत्री माननीय मदन कौशिक द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया तथा यातायात पुलिस दस्ता, सशस्त्र पुलिस टुकड़ी, नागरिक पुलिस टुकड़ी, पुलिस बैण्ड, इंटरसेप्टर, डाॅग स्कवायड, बम निरोधक दस्ता, का्रउड कंट्रोल, फायर इमरजेंसी दस्तों की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी स्वामित्व योजना के कार्ड कैबिनेट म...

नैनीताल दुग्ध संघ सहित लालकुआं में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस उमेश सिंह राणा

Image
लालकुआं। यहां 72वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर लालकुआं स्थित नैनीताल दुग्ध संघ, सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल, नगर पंचायत, प्रेस क्लब सहित सभी सरकारी व निजी विद्यालयों और संस्थानों में ध्वजारोहण किया गया।     नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि0 लालकुआं में अध्यक्ष मुकेश बोरा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा आज 72वां गणतंत्र दिवस कोविड 19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा हम सभी को देश की आजादी के लिए काम करने वाले तमाम महापुरुषों के बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।      वहीं नगर पंचायत लालकुआं कार्यालय में अध्यक्ष लालचंद्र सिंह ने झण्डारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा पूरा देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हम सभी को स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाना है ताकि सभी क्षेत्रवासी स्वस्थ रहे। उन्होंने पर्यावरण मित्रों को सफाई योद्धा बताते हुए कहा कि हम सभी को इस कार्य में लगे लोगों को सम्मानित करना चाहिए। ताकि हमारे पर्यावरण मित्र पर्यावरण को साफ और स्वच्छ र...

डिजिटल इंडिया के जीवित मुर्दे राजस्व विभाग की देन! स संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
 यह लोकतंत्र है साहब यहां मुर्दे जिन्दा हैं।ये डिजिटल इंडिया के जिंदा मुर्दे अपने जैसे मुर्दों से ही नहीं अपितु देश के गृह मन्त्री प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से भी समय-समय पर मिलते रहे हैं। यह तथ्यहीन नहीं कह रहा हूं प्रमाण हैं। इस लोकतंत्र में आप और हम कब तक जीवित रहेंगें? इसका लेखा-जोखा यमराज व महाकाल के इतर सरकार के राजस्व विभाग के पास ही है। राजस्व विभाग की असीम कृपा से देश भर में हजारों की संख्या में जीवित मुर्दे हो गये हैं। कहने का मतलब है कि इस लोकतंत्र में जीवित मुर्दों की तादात में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गयी है ।जिसके चलते इसी विभाग की कृपा से वर्षों पूर्व एक संगठन “मृतक संघ” खड़ा हुआ है। इसी मृतक संघ के अध्यक्ष मृतक लाल बिहारी हैं। मृतक संघ से हजारों जीवित मुर्दे जुड़े हुए हैं।मृतक लाल बिहारी का दावा है कि उत्तर प्रदेश में पचास हजार से अधिक जीवित मृतक हैं।कहने का मतलब है कि मुर्दे जिन्दा हैं। सभी जीवित मुर्दों की जननी राजस्व विभाग ही है।   इसी विभाग का मारा एक मुर्दा राम और कबीर का सूबा उत्तर प्रदेश के महाकाल की नगरी वाराणसी का बाशिंदा भूतपूर्व सैनिक स्वर्गीय राम मूरत ...

जन जन के प्राण हैं राम! प्रदीप चौधरी मण्डल ब्यूरो चीफ!

Image
  क्या भारत शासन श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण नहीं कर सकता.. क्या बड़े हिन्दु औद्योगिक घराने श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण नहीं कर सकते..! क्या बड़े नेता श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण नहीं कर सकते.!! क्या बड़े अधिकारी श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण नहीं कर सकते.! श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण तो चार लोग भी कर सकतें हैं..! परंतु  इस श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण के साथ प्रत्येक हिन्दु को जोड़ने का पुनित कार्य किया जा रहा है। कितनी राशि कौन दे रहा है इसका महत्व नहीं है, बल्कि राशि देकर वह हिन्दु एकता का परिचय दे रहा है यह बड़ी बात है। आपके द्वारा दी गई राशि की जो रसीद आपको प्राप्त हो रही है, वह एक ऐतिहासिक पत्रक है, जो पूजाघर में धर्मग्रंथों के साथ रखने योग्य होकर आने वाली पीढी को बताया जाएगा, आपके रहने और आपके जीवन के बाद आपके उत्तराधिकारी द्वारा भी कि, आपके द्वारा इस महायज्ञ में आहूती दी है। इस अवसर को देखने के लिये हिन्दुओं की कितनी पिढियां बीत गई। हम सौभाग्यशाली हैं कि, हम इस अवसर के साक्षी बने हैं। श्री रामजन्म भूमि मंदिर का निर्माण में दी गई राशि च...

कोरोना महा योद्धाओं के लिए समर्पित कविता!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक हे कोराना के सैनानी कोटि  कोटिश: तुम्हे नमन है! अंतर्मन से अभिनन्दन, अंतर्मन से अभिनन्दन है!! भयाक्रांत था विश्व मगर तुमने हिम्मत ना हारी!  जनता जान गई मानवता के हो तुम्हीं पुजारी!!  संकट में जब नहीं किसी को कहीं मिला आश्वाशन! जान हथेली पर लेकर के आया तभी प्रशासन!! हे जनता के रक्षक पुलिस प्रशासन अर्पण तन मन धन है! अंतर्मन से अभिनन्दन है, अंतर्मन से अभिनन्दन है!! सुख में तो सब साथ निभाते दुख में कौन निभाए!  रहे कोसते जिनको हरदम काम वही थे आए!!  रवि ने तम को मिटा दिया विष शंकर से घबराया! रवि और शंकर जहां मिल गए दानव दल घबराया!!  कोराना दानव के भक्षक रवि शंकर को पुन: नमन है! अंतर्मन से अभिनन्दन है, अंतर्मन से अभिनन्दन है!! जहां मिली ललकार राम को लक्ष्मण आगे आए!  रवि शंकर और राम कृष्ण को कोई भूल ना पाए!!  कृष्ण पुत्र के के मिश्रा भी रात रात भर जागे! जान गए सब कौन रुकेगा सूर्य वंश के आगे !!    मानवता के लिए जिए जो करता याद उन्हें जन जन है! अंतर्मन से अभिनन्दन है, अंतर्मन से अभिनन्दन है!!  दुख में जिसने साथ ...

कुंभ मेले में कोराना से बचाव हेतु सिडकुल एसोसिएशन के साथ बैठक! हरिद्वार!

Image
  स संपादक शिवाकांत पाठक!  जिलाधिकारी सी रविशंकर प्रसाद ने कुंभ मेले में समुचित व्यवस्थाओं को लेकर एक बैठक में सिडकुल एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों  विचार विमर्श किया व कुंभ मेले के दौरान बच्चों के लापता होने पर उनकी सूचना देना तथा उनको उस समुचित स्थान पर पहुंचा कर उनकी सम्पूर्ण व्यवस्था करने व पोस्टरों आदि के द्वारा हेल्प लाइन नंबर आदि की जानकारी जनता को देने के संबंध में चर्चा की  साथ ही कुंभ मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को जिनके पास मास्क नहीं है उन्हें मास्क देने पर भी विचार विमर्श किया  आपको बता दें कि  डी एम हरिद्वार इस समय रात दिन कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु पूरी ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं कोराना काल में लॉक डाउन के समय भी डी एम हरिद्वार ने  मानवता की जो मिशाल कायम की यह बात किसी से भी अनजानी नहीं है रेडी लगा कर जीवन यापन करने वालों की समस्याओं को भी गंभीरता पूर्वक लेते हुए उन्होंने शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया! जिलाधिकारी सी रविशंकर प्रसाद जी को देश के प्रमुख जिलाधिकारियों के रूप में सम्मानित किय...

ट्रक से कुचल कर तीन की मौत

Image
स. संपादक शिवाकांत पाठक!   ट्रक की चपेट में आने से 3 लोगों की मौके पर मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल की ओर से बहादराबाद हाईवे की ओर से जा रहे हैं एक ट्रक में 3 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया कि तीनों लोग सड़क किनारे खड़े रोड पार करने का प्रयास कर रहे थे कि सिडकुल की ओर से आ रहै ट्रक ने तीनों को सड़क के किनारे खड़े तीनो को टक्कर मार दी जिसके बाद तीनों लोगो की घटना स्थल पर ही मौत होगई पारदरसी लोगो ने पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची रानीपुर पुलिस ने तीनों मृतक के परिजनों को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे मृतक अली पुत्र महमूद निवासी रावली महदूद उम्र 30 वर्ष के परिजन की मौजूदगी में पंचनामा की कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल भिजवा दिया जबकि 2 मृतकों के नाम व उनके परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया है जबकि एक म्रतक की परिजन शव को अपने घर ले गये।

गणतंत्र दिवस पर डी जी पी करेगे सम्मानित! देहरादून! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
 डीजीपी अशोक कुमार ने गणतंत्र दिवस-2021 के अवसर पर सेवा के आधार पर एवं विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित होने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की सूची जारी की है। उनके द्वारा राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक एवं उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में तमाम जिलों के पुलिसकर्मियों का नाम शामिल है। उत्कृष्ट सेवा के लिये (सेवा आधार पर) राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ उत्तराखण्ड प्रदीप मधुकर गोडबोले, पुलिस उपाधीक्षक, अभिसूचना मुख्यालय। मुकेश त्यागी, निरीक्षक ना0पु0, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड। रामनरेश शर्मा, उप निरीक्षक ना0पु0, जनपद देहरादून। उत्कृष्ट सेवा के लिए (सेवा आधार पर)उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह पंकज कुमार उप्रेती, पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी रेवाधर मठपाल, पुलिस उपाधीक्षक पुलिस दूरसंचार, संचार मुख्यालय नवीन चन्द्र सेमवाल, निरीक्षक ना0पु0, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड। राकेश भट्ट, उप निरीक्षक ना0पु0, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड। भुवनलाल शाह, उप निरीक्षक वि0श्रे0/यातायात जनपद नैनीताल। सुनील प्रसाद...

एक दिन के लिए ही सही लेकिन मुख्मंत्री बनेगी उत्तराखंड की बेटी!

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! आगामी 24 जनवरी का दिन ऐतिहास के पन्नों में होगा शामिल इतिहास के अक्षरों में लिखा जाने वाला उत्तराखंड के हरिद्वार के विकास खण्ड बहादराबाद की एक कन्या को उत्तराखंड का 1 दिन का मुख्यमंत्री बनाने का अवसर मिलेगा खंड विकास बहादराबाद के ग्राम दौलतपुर निवासी प्रवीण पुरी की बेटी सृष्टि गोस्वामी को बालिका दिवस पर प्रदेश का 1 दिन का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा सृष्टि गोस्वामी को वर्ष 2018 में बाल दिवस विधान संगठन में बाल विधायक भी चुना गया था इस बात को जानकर हर कोई व्यक्ति बड़े पर्दे की मशहूर पिक्चर नायक को याद कर रहा है जिसमें कलाकार अनिल कपूर को 1 दिन का मुख्यमंत्री बनाया गया था जिसने एक ही दिन में महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया था क्या सृष्टि भी ऐसा ही करने वाली है यह देखना पड़ेगा कि सृष्टि 1 दिन का मुख्यमंत्री बन कर क्या कारनामे करती है हालांकि में उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा करेगी साथ ही विभागों के अधिकारियों से योजनाओं पर 5 मिनट का अपना प्रोटक्शन देगी इस खबर से गांव में जश्न का माहौल है बताते चले कि सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी गांव में ही एक छोटी...

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की आज अहम बैठक!देहरादून ! स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
   उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार यानी आज की शाम 5:00 बजे राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी, मुख्यमंत्री आवास में होने वाली इस बैठक में राज्य भर में डिग्री कॉलेजों को सामान्य तरीके से खोलने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय पर फैसले आ सकते हैं, सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में बजट सत्र को लेकर भी कई मुद्दों पर प्रस्ताव आ सकते हैं साथी ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में बजट सत्र आयोजित करने का सरकार ने निर्णय लिया है। लिहाजा यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

अब्दुल गफ्फार खान की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित!

Image
स संपादक शिवाकांत पाठक! हरिद्वार रोशनाबाद, रिजवान खान प्रदेश संयुक्त सचिव किसान कांग्रेस ने महान स्वतंत्रता सेनानी अब्दुल गफ्फार जी की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ख़ान अब्दुल ग़फ़्फ़ार ख़ान का जन्म ब्रिटिश इंडिया में पेशावर घाटी के उत्मान जई में एक समृद्ध परिवार मैं हुआ था। उनके पिता बहराम इलाके के एक समृद्ध ज़मींदार थे और स्थानीय पठानों के विरोध के बावजूद उन्होंने अपने दोनों बेटों को अंग्रेजों द्वारा संचालित 'मिशन स्कूल' में पढ़ाया। गफ्फार पढ़ाई में होशियार थे और मिशन स्कूल में उन्होंने शिक्षा के महत्त्व को समझा। हाई स्कूल के अंतिम वर्ष में उन्हें अंग्रेजी सरकार के अंतर्गत पश्तून सैनिकों के एक विशेष दस्ते में शामिल होने का प्रस्ताव मिला पर उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया क्योंकि उन्हें अच्छी तरह से पता था कि इस 'विशेष दस्ते' के अधिकारियों को भी उन्ही के देश में द्वितीय श्रेणी का नागरिक समझा जाता था। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ाई की: गफ्फार खान ने अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय में पढ़ाई की। उच्च शिक्षा के लिए अपने भाई की तरह लन्दन जाना चाहते थे। उन...

आलस्य और उमंग में से किसे चुने ! मनोज श्रीवास्तव सहायक सूचना निदेशक देहरादून

Image
आलस्य वाले जल्दी थकते हैं जबकि उमंग वाले अथक होते हैं ।  हम अपने आलस्य के कारण पुरूषार्थ में हार का अनुभव करने लगते है।   वास्तव में जो ऐसी सोच रखते है ,उन्हें  ही आलस्य आता है, वह सोचते हैं क्या करें इतना ही हो सकता है। इसलिये अब इस सूक्ष्म आलस्य का भी नाम निशान न रहे इसके लिए सदा अलर्ट रहना होगा। हमे ऐसे संकल्प नही रखना है कि हमारे भीतर अब हिम्मत नहीं है क्या करे जितना हो सकता है चल तो रहे हैं, - कर तो रहे हैं। अर्थात हमें आलस्य दूर करके उमंग उत्साह में रहकर ,एवररेडी और आलराउन्डर बनने का लक्ष्य रखना है।

वी एस इन्डिया न्यूज परिवार की ओर से श्रद्धांजलि ।। स. संपादक शिवाकांत पाठक!

Image
  आज एक शोक सभा के दौरान वी एस इन्डिया न्यूज दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक परिवार ने अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन के निधन की खबर पाकर दो मिनट का मौन रखा व उत्तराखंड के कोरोना योद्धा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर ईश्वर से उनकी आत्म शांति की प्रार्थना की  उनकी कर्तव्य निष्ठा व जनसेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकता देश की जनता के लिए तत्पर रहते हुए उन्होंने अपना बलिदान दिया है जिसे सदैव याद रखा जाएगा ! मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन की खबर सुनते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर दौड़ गई। मालूम हो कि राजीव मोहन 42 वर्षीय दिल्ली मैक्स चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण के चलते इलाज के दौरान निधन हो गया। एसपी राजीव मोहन 27 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उन्हें हायर सेंटर सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका उपचार चल रहा था। उपचार के दौरान उनको दो यूनिट प्लाज्मा भी चढ़ाया गया था। जानकारी के अनुसार वह मधुमेह और रक्तचाप से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य में सुधार ना होने पर उन्हें दिल्ली मैक्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को अंतिम सांस ली। राजीव मोहन ...

लखनऊ जर्नलिस्टस एसोसिएशन ने किया कंबल एवं तहरी भोज का आयोजन

Image
संपादक शिवाकांत पाठक! तहरी भोज से आपस मे बढ़ती है सामंजस्यता :  आलोक त्रिपाठी सम्पन्न लोगों को ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए                लखनऊ। लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ओर से इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज तहरी भोज एवं कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी, पूर्व मेयर सुरेश अवस्थी, सहारा इंडिया के डायरेक्टर एसबी सिंह, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र वार्ड की पार्षद रुपाली गुप्ता एवं बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।                इस अवसर पर एलजेए अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कहा कि एक साथ भोजन करने से आपस मे सामंजस्यता बढ़ती है साथ ही गरीबों को भी भोजन मिलता है। समाज के सम्पन्न लोगों को ऐसे आयोजन करते रहना चाहिए। इस तरह के आयोजन से आपसी भेदभाव भी मिटता है और दूरियां नजदीकियां बन जाती है।              कंबल एवं तहरी वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार अजीत वाजपेई, एलजेए उपाध्यक्ष उमेश मिश्रा, मो. इनाम खान...