Posts

Showing posts from December, 2022

बीते अतीत की यादों के झरोखे याद करते हुए नए साल की शुभकामनाएं !! हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! हम सच कहते ही नहीं बल्कि लिखते भी हैं याद रखना ,,,,, भूलना प्रकृति की व्यवस्था है और याद रखना हमारा धर्म  या आप उसे फर्ज भी कह सकते हैं ,, बड़ी बड़ी घटनाएं व्यक्तियों के सामने हो जाती हैं कुछ दिन बाद वह भूल जाता है यदि ऐसा न हो तो उसका जीवन अव्यवस्थित हो सकता है इसलिए ईश्वर की व्यवस्था के अनुरूप मनुष्य हर घटना को भूल जाता है लेकिन कुछ घटनाएं भुलाने पर भी नहीं भूलती वे याद रखना चाहिए ,, हरिद्वार जनपद में जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय जैसे एक निष्पक्ष कार्यशैली के लिए सदैव समर्पित रहने वाले अधिकारी का आना साथ ही उनके द्वारा लिए गए तमाम निर्णय एवम् दिए गए निर्देशों से तमाम भूमाफियाओं अतिक्रमण कारियों में खलबली मंचना ,, तहसील दिवस,, समाधान दिवस  ,, दैवीय आपदा हेतु विशेष प्रयास आदि अनेकानेक कार्य उनकी सराहनीय कार्य शैली का प्रमाण है ,, वहीं दूसरी ओर जिले की सुरक्षा का भार एस एस पी अजय सिंह जैसे दूरगामी सोच के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे चप्पे पर नजर रखने,, अपह्रत बच्चो की अल्प समय में सकुशल वापसी कराने वाले ,,साथ ही अपराध जगत के लिए अपने विवेक के अन...

आश्चर्य,,,डी एम बने कप्तान और कप्तान बने बल्लेबाज ! हरीद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!   नववर्ष के आगमन पर रानीपुर भेल में स्थित डी.पी.एस. स्कूल प्रिंसपल द्वारा आयोजित में डी.एम. बनाम नगर पालिका शिवालिक नगर के बीच 15 ओवर का क्रिकेट मैत्री मैच खेला गया। मैच में टास जीतकर प्रथत बल्लेबाजी डी.एम. टीम द्वारा की गई। ओपनर बल्लेबाज के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन तथा एस.एस.पी. हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा की गई। सेकेंड ओपनिंग बल्लेबाजी में जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय द्वारा प्रतिभाग किया गया। डी.एम.टीम में कप्तान का पद सुशोभित कर रहे जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय, उप कप्तान एस.एस.पी. हरिद्वार श्री अजय सिंह की टीम में मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रतीक जैन, एस.डी एम श्री पूरन सिंह राणा, एस.डी.एम श्री पी.एल. शाह, नगर मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंह, सचिव एच.आर.डी.ए श्री उत्तम चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की श्री अभिनव शाह, एस.डी.एम भगवानपुर श्री आशीष मिश्रा, एस.पी.सिटी श्री स्वतंत्र कुमार, सी.ओ. सिटी श्री मनोज ठाकुर मौजूद है तथा डी.एम.टीम 102 रन बनाये गये हैं। टीम नगर पालिका शिवालिक नगर में नगर पालिका अध्यक्ष श्री...

न्यू ईयर के स्वागत के लिए हिमाचल तैयार! हिमांचल !

Image
संपादक शिवाकांत पाठक!! (2 जनवरी तक 24 घंटे खुलेंगे रेस्तरां; 90% होटल  बुक) कोविड महमारी के बाद प्रदेश में एक बार बड़ी संख्या में टूरिस्ट की संख्या आमद बढ़ी है. अनुमान है कि इस बार पिछले 2 सालों की भरपाई हो जाएगी. हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए साल को देखते हुए निर्णय लिया है कि राज्य में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए राज्य में सभी रेस्तरां, ढाबे, चाय की दुकान और भोजनालय 2 जनवरी, 2023 की रात तक मालिकों की इच्छा के अनुसार 24×7 खुले रहेंगे. आपकों बता दें नए साल के सेलिब्रेशन के लिए हिमाचल प्रदेश में हजारों की तादाद में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल के होटलों में 90% तक बुकिंग हो चुकी है.!

खंडन,, हरिद्वार पुलिस उक्त तथ्यों का खंडन करती है लेकिन क्या होना चाहिए??? हरिद्वार!

Image
 .                         संपादक शिवाकांत पाठक !  कुछ सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा ये भ्रामक संदेश वायरल किया जा रहा है कि आज सुबह हुई सड़क दुर्घटना के बाद क्रिकेटर ऋषभ पंत का सारा सामान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लूट लिया गया।  घटना के कुछ ही क्षणों बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात द्वारा प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास से पूर्ण जानकारी के उपरांत बताया कि इस प्रकार की कोई बात प्रकाश में नहीं आई है जबकि हॉस्पिटल में शुरुआती इलाज के दौरान स्वयं ऋषभ द्वारा उनको "एक बैग के अलावा सारा सामान गाड़ी के साथ जल गया" बताया। हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त सूटकेस एवं तत्समय मौके से प्राप्त नगदी, ब्रेसलेट व चेन को ऋषभ पंत की माताश्री को अस्पताल में ऋषभ के सामने ही सुपुर्द किया गया। अब सवाल यह उठता है कि भ्रामक खबरों का प्रचार प्रसार कौन कर रहा है और क्यों ? इस बात को भी गंभीरता पूर्वक लेते हुए निष्पक्ष जांच होना चाहिए ताकि मीडिया या मीडिया यूजर्स की भूमिका एवम् गरिमा कलंकित न हो सके ,, क्यों कि पत्रकारिता एक बेहद महत्वपूर्ण विषय है केव...

सिडकुल पुलिस ने अवैध शराब के साथ दबोचा अभियुक्त !थाना सिडकुल!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त सतीश पुत्र पल्टूराम निवासी रावली महदूद हरिद्वार उम्र 55वर्ष को 52 पब्बे देशी शराब के साथ दबोचा गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल प्रदीप, दीपक दानू शामिल रहे !

बीते पल तुम कब आओगे,,,,?,,,

Image
  बीते पल तुम कब आओगे ,,,,?  जीवन के बीते लम्हों में जब तुम पीछे जाओगे ! नम होंगी आंखे फिर भी तुम मन ही मन मुस्काओगे !! बीत गए वो दिन जब  हम तुम साथ रहा करते थे ! अपने दर्दों का हम दोनों जिक्र नहीं करते थे!! फिर से वही आइना हमको जब तुम दिखलाओगे ,,, बीते पल तुम कब आओगे,,,? सिर्फ समय,, तेरी ,,खातिर  मैं स्वप्न सजाया करता था! कभी कभी झूठे जीवन में खुद खो जाया करता था!! खुद को मिटा दिया था मैंने केवल तुझे सजाने को ! छोड़ चला बीता कल मुझको दुनियां के दिखलाने को!! छोड़ गए यदि हमें अकेला ,, कभी नहीं पाओगे ! बीते पल तुम कब आओगे,,, बीते पल तुम कब आओगे,,, रचना   स. संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इन्डिया न्यूज चैनल दैनिक एवं साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम् प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार  अपने या बच्चों के डांस वीडियो,,लेख, कविता, गीत, समस्या , हमको अवश्य भेजें  संपर्क सूत्र📞 9897145867

पत्रकार पर प्रतिशोध की भावना से किए गए मुकदमे पर प्रेस परिषद गंभीर ! हरिद्वार!

Image
  विगत माह पूर्व रणविजय कुमार पत्रकार विचार सूचक समाचार पत्र को निजी रंजिश के चलते किसी अपराधी द्वारा जबरन साजिश के तहत नाम लेने पर मुकदेबाजी का शिकार होना पड़ा था जिसमें कि पत्रकार की मारपीट भी पुलिस द्वारा किए जाने पर यह मामला पत्रकारिता जगत के लिए बेहद दुखद पहलू सिद्ध हुआ था चौंकाने वाली बात तो यह थी कि एक स्कूल में हुई चोरी की घटना में पत्रकार को साजिश का शिकार बनाया गया था इसके साथ ही यह भी तथ्य उभर कर सामने आया कि लक्सर स्थित जिस स्कूल में चोरी की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी उसके आधार पर जो वस्तु चोरी हो नहीं हुई थी वह पत्रकार के पास से बरामद दिखाई गई इसे कहते हैं अंधेर नगरी चौपट राजा टका सेर भाजी टके सेर खाजा ,,, अब न्यायालय की लंबी प्रतिक्रिया ही तय करेगी सत्य क्या है और झूठ क्या है लेकिन मीडिया जगत पर हुए इस अत्याचार, एवं उत्पीड़न की घटना से पत्रकार ने हार नहीं मानी बल्कि उसने न्याय की अंतिम उम्मीद के साथ भारतीय प्रेस परिषद दिल्ली को एक शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई ,,जिसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई पूर्व न्यायाधीश सुप्रीम क...

घोर कलयुग,, मां को ही बना डाला हविस का शिकार ! पौढ़ी !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! कल बीते रविवार पौडी थाना छेत्र निवासी एक पीड़ित महिला की पुत्री द्वारा एसएसपी पौड़ी को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गयी कि मेरा भाई पंकज जो कि मानसिक रुप से बीमार है तथा जिसका पूर्व से ही मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुईं देहरादून में ईलाज चल रहा है , जो की एक हफ्ते पहले अचानक अपने घर वापस आ गया । जिसके द्वारा मेरे माता के साथ लगातार शारीरिक सम्बन्ध बनाने की माँग की जा रही थी तथा मना करने पर कल शाम मेरी माता के साथ जबरदस्ती शारीरिक सम्बन्ध बनाये । मेरी माता तथा पिता द्वारा विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी गयी । सूचना की गम्भीरता को देखते हुये एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा तत्काल प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके आधार पर कोतवाली पौडी पर मु 0 अ 0 स0-54 / 22 , अन्तर्गत धारा -376 / 506 / 323 भा 0 द 0 वि 0 पंजीकृत कर विवेचना उपनिरीक्षक पूनम शाह कोतवाली पौडी के सुपुर्द की गयी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी के निर्देश पर पौड़ी पुलिस द्वारा व कार्यवाही करते हुये तत्काल अभियोग में नामजद अ...

उप सूचना निदेशक देहरादून ने की मां गंगा की पूजा अर्चना! हरीद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! उप सूचना निदेशक देहदून मनोज श्रीवास्तव ने सपरिवार धरम नगरी हरीद्वार में आकर हरि की पौढ़ी में मां गंगा की पूजा अर्चना की  दिसंबर के अंतिम सप्ताह में वर्ष की अंतिम समयावधि में नए साल की शुरुआत के लिए दीप प्रज्वलित कर उन्होंने मां गंगा से देश के विकास, सभी के स्वास्थ, नई चेतना की मंगल कामनाएं की मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि मां गंगा का स्वर्ग से अवतरण सर्व प्रथम हरीद्वार में हुआ है इसलिए इनका पवित्र जल धरम नगरी में भ्रमण कर समस्त दोषों को सर्वथा नष्ट करता आया है  साथ ही उन्होंने कहा कि भारत देश का सौभाग्य है कि यहां पर मां सरस्वती, गंगा , सरयू, अलक नंदा , यमुना आदि तमाम नदियां भारत की गौरव गाथा सिद्ध करती हैं इसलिए इनकी पवित्रता को बनाए रखना हम सभी का परम कर्तव्य है !

अजय सिंह आई पी एस को उत्कृष्ट सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया सी एम पुष्कर सिंह धामी ने ! देहरादून !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! आई पी एस अजय सिंह की शख्सियत में शुमार हुआ एक और तमगा क्यों कि,,व्यक्तिगत श्रेणी में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के कर कमलों  से प्राप्त किया विशिष्ठ सम्मान मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22" यह उत्तराखंड के लिए एक गौरव पूर्ण इतिहास में पहली बार देखने को मिला ,, क्यों कि कलम जिसके आंखे नहीं होती वह केवल विचार शक्ति के इशारे पर चलती है और विचार भावना का पूरक होता है! मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22 से व्यक्तिगत श्रेणी में 07 लोगों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार 2021-22 से सम्मानित किया गया । जिसमें विशाल मिश्रा , नगर आयुक्त , नगर निगम , रूद्रपुर , ऊधमसिंह नगर , डा ० राजीव कुमार , प्रभारी चिकित्साधिकारी , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , यमकेश्वर , पौड़ी गढ़वाल , अजय सिंह , तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , एस ० टी ० एफ ० देहरादून , डा ० राजीव कुमार शर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता ( सर्जन ) , उप जिला चिकित्सालय , कर्णप्रयाग , चमोली , सुश्री दृष्टि आनन्द , खण्ड विकास अधिकारी , यमकेश्वर , पौड़ी गढ़वाल ,...

उत्तराखंड एवम् हरीद्वार वासियों को तुलसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! तुलसी पूजा की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही हिंदू धर्म में तुलसी पूजन की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. लगभग हर हिंदू परिवार के आंगन में तुलसी का एक पौधा जरूरत होता है औ सुबह-शाम पूरे श्रद्धा भाव से इसकी पूजा की जाती है. तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि घर में तुलसी का पौधा हरा भरा हो तो घर में सुख-शांति बनी रहती है. तुलसी पूजन करने से होता है ये लाभ ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास किसी भी मंत्र-स्तोत्र आदि का पाठ करने से उसका अनंत गुना अधिक फल मिलता है. भूत, प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते हैं. तुलसी पूजन से बुरे विचारों का नाश होता है. पद्मपुराण के अनुसार तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल यदि मनुष्य अपने सिर पर लगता है तो इतना करने भर से उस मनुष्य को गंगास्नान और 10 गोदान का फल मिल जाता है !

उत्तराखंड एवम् हरीद्वार वासियों को तुलसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! तुलसी पूजा की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही हिंदू धर्म में तुलसी पूजन की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. लगभग हर हिंदू परिवार के आंगन में तुलसी का एक पौधा जरूरत होता है औ सुबह-शाम पूरे श्रद्धा भाव से इसकी पूजा की जाती है. तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि घर में तुलसी का पौधा हरा भरा हो तो घर में सुख-शांति बनी रहती है. तुलसी पूजन करने से होता है ये लाभ ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास किसी भी मंत्र-स्तोत्र आदि का पाठ करने से उसका अनंत गुना अधिक फल मिलता है. भूत, प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते हैं. तुलसी पूजन से बुरे विचारों का नाश होता है. पद्मपुराण के अनुसार तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल यदि मनुष्य अपने सिर पर लगता है तो इतना करने भर से उस मनुष्य को गंगास्नान और 10 गोदान का फल मिल जाता है !

उत्तराखंड एवम् हरीद्वार वासियों को तुलसी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! तुलसी पूजा की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही हिंदू धर्म में तुलसी पूजन की परंपरा पौराणिक काल से चली आ रही है. लगभग हर हिंदू परिवार के आंगन में तुलसी का एक पौधा जरूरत होता है औ सुबह-शाम पूरे श्रद्धा भाव से इसकी पूजा की जाती है. तुलसी को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि यदि घर में तुलसी का पौधा हरा भरा हो तो घर में सुख-शांति बनी रहती है. तुलसी पूजन करने से होता है ये लाभ ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास किसी भी मंत्र-स्तोत्र आदि का पाठ करने से उसका अनंत गुना अधिक फल मिलता है. भूत, प्रेत, पिशाच, ब्रह्मराक्षस, दैत्य आदि सब तुलसी के पौधे से दूर भागते हैं. तुलसी पूजन से बुरे विचारों का नाश होता है. पद्मपुराण के अनुसार तुलसी पत्ते से टपकता हुआ जल यदि मनुष्य अपने सिर पर लगता है तो इतना करने भर से उस मनुष्य को गंगास्नान और 10 गोदान का फल मिल जाता है !

ग्राहक तो सभी हैं लेकिन अपने अधिकार जानिए ! शिवाकांत पाठक ( जिला अध्यक्ष हरीद्वार अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत )

Image
  स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि जो अपने अधिकारों के प्रति उदासीनता दर्शाते हुए शोषण का शिकार होने पर भी शांत हो उसे मरा हुआ समझ लेना चाहिए ,, उदाहरण स्वरूप जाल में फंसने के बाद जो मछलियां शांत पड़ी रहती हैं उनकी मृत्यु निश्चित होती है और जो फड़फड़ाती है वे कोशिश करके बाहर निकल जाती हैं ,,बस इसी तरह आप उपभोक्ता हैं आपको तमाम सामान बाजार से ही लाना पड़ते हैं ,, और ज्यादा आमदनी के चक्कर में मिलावटी दूध, मावा, घी, दही, के साथ घट तौली , ओवर रेटिंग आदि पर आप शांत रहते हैं जिससे दिनों दिन हमारे दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली तमाम आवश्यक महत्वपूर्ण वस्तुओं में मिलावटी जहर घोलने का काम किया जा रहा है साथ ही घटतौली में खास कर रसोई गैस सिलेंडर को खरीदते समय हम उसका वजन कभी नहीं तौलते क्यों,,? क्या आप उसकी कीमत अदा नहीं करते ? यदि करते हैं तो आप को जागरूक नागरिक होना चाहिए इन तमाम बातों का जिम्मेदार सरकार को कदापि नहीं ठहराया जा सकता यह आप साभी कमजोरी अनदेखी का परिणाम है ,  प्रदेश सचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट के साथ  प्रादेशिक वरिष्ठ पदाधिकारी गण उपभोक्ता कानून की शुरुआत व...

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत में जिला अध्यक्ष बने शिवाकांत पाठक!हरिद्वार उत्तराखंड। रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड!

Image
  ( प्रदेश सचिव अनूप प्रकाश भारद्वाज एडवोकेट ने की घोषणा ) आज 24 दिसंबर को  अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत उत्तराखंड प्रांत के हरिद्वार इकाई द्वारा राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के अवसर पर एक उपभोक्ता जागरूक संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आर्यनगर स्थित संघ कार्यालय में आयोजित किया गया। संगोष्ठी का प्रारंभ भारत माता के दीप प्रज्वलन द्वारा संगठन मंत्र  के साथ किया गया।  आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमान कुंवर रोहताश सिंह जिला संघचालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला हरिद्वार ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री चिरंजीव जी  विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ राजीव कुरेले एसोसिएट प्रोफेसर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट अनूप प्रकाश भारद्वाज प्रांतीय सचिव अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने किया। मुख्य अतिथि श्रीमान चिरंजीव जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विविध क्षेत्रों में से भारतीय ग्राहक पंचायत के एक संगठन का कार्य विधिवत रूप से चल रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरो को जागरूक ...