इन शहरों में आयेगा 24 घंटे पानी पढ़िए !
सह संपादक मुकेश राणा वी एस इन्डिया न्यूज
राज्य के 38 नगरों की पेयजल सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त होगी। इसके लिए 1600 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। इसके लिए बजट ‘जायका’ से जुटाया जाएगा। इन 38 नगरों में 24 घंटे पानी की सप्लाई होगी। हर घर में पानी के कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना से इन नगरों की पांच लाख की आबादी को फायदा मिलेगा।
इस प्रोजेक्ट में उन नगरों को शामिल किया गया है, जहां अभी तक किसी भी बड़ी योजना से बजट उपलब्ध नहीं कराया गया है।
सिर्फ 24 शहरों में पर्याप्त पानी राज्य में कुल 93 नगर हैं। इनमें से सिर्फ 24 नगर ही ऐसे हैं, जहां पर्याप्त 135 एलपीसीडी पानी उपलब्ध है। 28 नगर ऐसे हैं, जहां 70 से 134 एलपीसीडी पानी मिलता है।
41 शहरों में 70 एलपीसीडी से भी कम पानी मिलता है। नगरों में भी हर घर पानी के कनेक्शन नहीं: राज्य में 26 ही नगर ऐसे हैं, जहां के 75 घरों में पानी के कनेक्शन हैं। 24 नगरों में 50 से 75 प्रतिशत घरों में पानी के कनेक्शन हैं। 25 नगरों में 25 से 50 प्रतिशत घरों में पानी के कनेक्शन हैं।
17 नगर ऐसे हैं, जहां 25 प्रतिशत से भी कम घरों में पानी के कनेक्शन हैं। 138 करोड़ से तैयार होंगी ग्रेविटी स्कीम: नौ नगरों में 138 करोड़ की लागत से ग्रेविटी पेयजल स्कीम तैयार होंगी। ये ग्रेविटी योजनाएं गोपेश्वर, जोशीमठ, नंदप्रयाग, पीपलकोटी, थराली, तिलवाड़ा, ऊखीमठ, अगस्त्यमुनि, चिन्यालीसौड़ में तैयार होंगी।
समाचार, विज्ञापन, लेख, कविता, बच्चो के जन्मदिन आदि में हमसे संपर्क करें हम निशुल्क सेवा प्रदान करते हैं संपर्क 9897145867
Comments
Post a Comment