पानी पर व्यापार या राजनीति मानवता के विपरीत! नवोदय नगर हरीद्वार!

 



आप सभी को ज्ञात हो कि जब कोई व्यक्ति असीम धन कमाने का लक्ष निर्धारित करता है तो सबसे पहले वह अपने लाभ के बारे में सोचता है,वह यह नहीं सोचता कि मैं या हम सभी कोइ ऐसा काम करें कि जिससे सभी का लाभ साथ हमको फायदा हो या नहीं उसकी चिंता ना करे यह असम्भव है !


आज मैं बात सिर्फ नवोदय नगर की ही कर रहा हूं जहां कि टिहरी विस्थापित कालौनी बनने के बाद और बनने के पहले का परिदृश्य क्या है ? वर्तमान का सच क्या है ? वह सब आपके सामने रूबरू कराने का प्रयास कर रहा हूं , टिहरी बांध परियोजना को स्वीकृति प्रदान होने के बाद तमाम गांव खाली करने के आदेश दिए जा चुके थे सैकड़ों परिवार अपना घर छोड़ कर खुले आसमान के तले अपना जीवन गुजरने के लिए कूच कर चुके थे उन्हें रहने व जीवको पार्जन के लिए कृषि हेतु भूमि का आवंटन सरकार द्वारा किया गया जिस पर भूमाफियाओं की तीखी नजरें थीं  साथ ही पुनर्वास विभाग की मिली भगत से तमाम लोगों की जमीनें कब लालच के आगोश में समा गई पता ही नहीं चला , फिर सुरु हुआ मानवता के साथ खिलवाड़ करने के खेल का सिलसिला और सुरु करने वाले बेहद दिमागदार लॉग थे जिन्होंने टिहरी विस्थापित कालौनी के लिए जलापूर्ति की सुविधा व शिक्षा व्यवस्था के लिए बनवाए गए सामुदायिक केंद्र को अपने हाथों में लेने के लिए एक समिति का गठन कर अपने मकसद को पूरा किया , साथ ही पानी बिजली का आश्वासन देकर तमाम प्रोपर्टी डीलर भी सक्रिय हुए , लेकिन सरकारी ट्यूबवेल का बिल जमा ना होने पर मामला गरमाया व एक और समिति का अभ्युदय हुए , अंत में आज हालात इतने बदतर हो गए कि यदि शासन प्रशासन ने वक्त के रहते ध्यान नहीं दिया तो नवोदय नगर में पानी न मिलने के संकट का परिणाम मानव जाति के लिए  कितना भयावह होगा इस बात की कल्पना नहीं की जा सकती !  क्यो कि यहां पर अपनी अपनी लाठी और अपनी अपनी भैंस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ! जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की बनती है जो कि राजनीति से हट कर जनता के पक्ष में जल संकट का समाधान करना प्रशासन का प्रथम दायित्व है ! साथ ही जो भी इस महा भयावह संकट के कारण हैं उनकी भी जांच परम आवश्यक है !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!