गरीबों के मसीहा बन गए ऋषीलाल जी जानते हैं क्यों ?
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
ऋषिलाल एंड संस मोहल्ला पाव धोइ ज्वालापुर के संस्थापक (एम डी) ऋषिलाल जी के द्वारा लॉक डाउन के समय भूख से बिलखती जनता को राशन किट, कपड़े , आदि बांटने का मानवीय कार्य किया गया था , विवेक ने बताया कि एक बार लॉक डाउन के समय मैं बहुत परेशान था भूख के कारण परिवार का बुरा हाल था वैसे अचानक ऋषिलाल जी ने घर जाते हुए देखा तो मेरा हाल जानने के बाद तुरंत ही उन्होंने हमको राशन उपलब्ध कराया मैं सदैव उनका ऋणी रहूंगा ,,ऋषिलाल जी एक धार्मिक प्रवृति के उदारवादी व्यक्ति हैं सदैव समाज सेवा के लिए समर्पित रहने के कारण जनता में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहे! परिणाम स्वरूप नीलखुदाना वार्ड नंबर 49 की आम जनता ने पत्रकार से रूबरू होकर बताया कि हम आगामी निकाय चुनाव में रिशिलाल जी को पार्षद के रूप में देखना चाहते हैं ! सोचने वाली बात यह है कि आज जनता खुद अपना नेता पहले से सुनिश्चित करने का विवेक रखती है! लेकिन यह सच है कि जानता जिसे चाहती है वह इस वर्तमान समय में गिरती मानवता को देखते हुए कुछ खास ही होगा जिसकी जीत जनता ने पहले से सुनिश्चित कर दी !
Comments
Post a Comment