हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन ने देश वासियों को दीं बधाइयां! रिपोर्ट मुकेश राणा!
संपादक शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!
आज हेल्पिंग उज्जवल फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल कुमार एवं सचिव ममता सिंह ने होली व नवरात्रि के पावन पर्व पर समस्त देश वासियों एवम् उत्तराखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की व कहा कि हमारी संस्था गरीब महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का कार्य करती है !
क्यों कि स्वास्थ्य ही जीवन है साथ ही हमारे धर्म ग्रंथों में लिखा है कि पहला सुख निरोगी काया , उन्होंने कहा कि मानव जीवन बार बार नहीं मिलता साथ ही स्वस्थ मनुष्य ही लंबी उम्र प्राप्त कर सकता है
ऐसे में हमारी ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली तमाम माताएं बहनें आर्थिक रूप से कमजोर होने पर अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं होने के कारण गंभीर बीमारियों से बचाव नहीं कर पातीं !
इस गंभीर समस्या को लेकर हमारी संस्था घर घर जाकर महिलाओं को जागरूक कर संस्था में सदस्यता दिलाती है ताकि उनके इलाज में चिन्हित अस्पताल में छूट मिल सके !
समाचार व विज्ञापन हेतु संपर्क करें 9897145867,8630065119
Comments
Post a Comment