धू धू कर जल उठा कबाड़ का गोदाम कार्यवाही की मांग! रिपोर्ट,मुकेश राणा!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
वार्ड नम्बर53 विष्णुलोक कॉलोनी में अलीहसन का गोदाम है जहाँ से वो कबाड़ का सामान खरीदने बेचने का कार्य करता है रात मे अचानक उनके गोदाम मे आग लग जाने के कारण तांबा पीतल, लोहा, गत्ता, प्लास्टिक आदि और भी बहुत समान था सब जल गया जिससे लाखों का माल देखते देखतेजल कर राख हो गया वही स्थानीय लोगों का कहना है अलीहसन के गोदाम के पीछे डॉक्टर फारूक निवासी अहबाब नगर का खाली प्लाट है जिसमे उपरोक्त डॉक्टर फारूक अक्सर कूड़े में आग लगाते देखे गए इसी वजह से यह भयानक हादसा हुआ !
पीड़ित का मानना है कि इसी वजह से के गोदाम में आग लगी है
इसकी पूरी जिम्मेदारी डॉक्टर फारूक की है!
मौके पर नजाकत शाहनवाज परवेज गुलशेर एवं स्थानीय लोग भी मौजूद थे , पीड़ित अलीहसन ने श्री मान जिलाधिकारी ए एम आपदा प्रबंधन से तत्काल जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई व पीड़ित को मुवावजा दिलाने की मांग की है !
समाचारों व विज्ञापनों के लिए संपर्क करें=9897145867,,9368922217
Comments
Post a Comment